ट्रक कटिंग करने वाले कंजर गिरोह का पर्दाफाश, थाना टोंकखुर्द की प्रभावी कार्यवाही

रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 



पूर्व में भी आरोपियों पर पंजीबद्ध है चोरी एवं मारपीट संबंधी अपराध, 08 SANSUI कंपनी की एलईडी टी.वी. मोटरसाइकिल, कटर एवं नगद राशि जप्त, 05 आरोपी गिरफ्तार




देवास :- जिले में हो रही ट्रक कटिंग की वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक

देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर गया मधुका बरामद कर सख्त

कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 10.12.2025 को फरियादी जराराम पिता जबर सिंह यादव निवासी ग्राम बूटा

जिला ईटावा (उत्तर प्रदेश) द्वारा थाना टोंकखुर्द आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह स्वयं के ट्रक को

चलाकर ले जा रहा थे, इसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा ट्रक कटिंग कर SANSUI कंपनी की 13 LED

TV चोरी कर ली गई। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 597/2025 धारा 303 (2)B NS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छश्री मती दीपा मांडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द निरीक्षक श्री आलोक सोनी के नेतृत्व में विशेषपु लिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र क्रिय कर आगरा-बॉम्बे हाईवे पर लगे सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियोके द्वारा चोरी की घटना कारित करने उपरान्त भागना कैद हुआ । उक्त सीसीटीव्ही फुटैज एवं विश्वसनीयमु खबिर सूचना के आधार पर आरोपी विकास मुटेज पिता धर्मेन्द्र मुटेज निवासी कंजर डेरा देवमंडलाथा ना टोंकखुर्द को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 SANSUI LED TV जप्त कर पुछताछ केदौ रान बताये गये बयान के आधार पर आरोपी आर्यन हाड़ा पिता बबलू हाड़ा एवं पंकज मुदेन पिता राजेशमु देन निवासी कंजर देश सामनी थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 SANSUI LEDT V,₹ 38,000/-,01 मोटरसाईकिल, 01 कटर जप्त किया एवं आरोपी मोड सिंह पिता प्रभूलाल एवं सतीशकं जर पिता गलिया कंजर निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से0 5 SANSLI LED TV. एक मोटरसाइकिल एवं ₹53,000/- नगद जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिकका र्यवाही की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी :-

1. विकास पिता धर्मेन्द्र मुटेन उम्र 25 साल निवासी कंजर डेरा देवमुण्डला थाना टोंकखुर्द देवास |

2. आर्यन पिता बबलु छाडा उम्र 19 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास ।

3. पंकज उर्फ रोहित पिता राजेश गुदेन उम्र 22 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास ।

4. मोडसिंह पिता प्रभुलाल सिंह कंजर उम्र 56 साल निवासी कंजरडेरा सामगी थाना टोंकखुर्द देवास ।

5. सतीश पिता गलिया कंजर उम्र 26 साल निवासी कंजर डेरा सामगी थाना टोंकखुर्द जिला देवास ।


जन सामग्री :-

• SANSUI कंपनी की 08 LED TV

• 02 मोटरसाइकिल (हीरो होण्डा स्पेलेण्डर)

• 01 कटर

• ₹91,000/- नगद राशि

कुल ₹3,25,000/- का मश्रुका जप्त |

Post a Comment

0 Comments