देवास में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस — भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने दिलाई एकता की शपथ, दिखाई हरी झंडी साथ ही भाजपा कार्यालय देवास पर सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 


देवास। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मेरा युवा भारत (My Bharat) तथा जिला पुलिस बल देवास के संयुक्त तत्वावधान में “Run For Unity” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उपस्थित युवाओं, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों, शासकीय कर्मचारियों, पुलिस जवानों और गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। 

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का संकल्प भी दोहराया और दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर दुर्गेश अग्रवाल, श्री बहादुर मुकाती, निगमायुक्त दलीप कुमार, मनीष जैन, विजय सिंह पवार, मनीष सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष महेश चौहान, My Bharat संचालक श्रीमती तारा पारी, जयेश पडियार, बबलू ठाकुर, पवन सेंधव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में युवाओं में उत्साह देखने लायक था, सभी ने सरदार पटेल के विचारों को आत्मसात करने और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

भाजपा कार्यालय देवास पर सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

देवास। शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यालय देवास में पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन कर्तव्य, सेवा और राष्ट्रभक्ति का अद्वितीय उदाहरण है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज सरदार पटेल के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के विचारों को धरातल पर उतारा जा रहा है। यदि हम सब उनके बताए मार्ग पर चलकर एकता, परिश्रम और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर काम करेंगे तो भारत न केवल सशक्त बनेगा, बल्कि 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य भी प्राप्त हो जाएगा। श्री सेंधव ने कहा कि सरदार पटेल ने जो ठान लिया, उसे पूरा करके दिखाया। वे केवल नीति निर्माता नहीं, बल्कि भारत की एकता के शिल्पकार थे। वहीं अन्य गणमान्य जनों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, सभापति रवि जैन, महामंत्री मनीष सोलंकी, विजय सिंह पवार, ओम जोशी, गौतमसिंह राजपूत, महेश चौहान, मनोहर जाधव, कुलदीप पटेल, मनोहरसिंह पवार, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, शुभम चौहान, मधु शर्मा, जगदीश चौधरी, अतुल शर्मा, मनीष जैन सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।


Post a Comment

0 Comments