"धन्वंतरि जयंती पर अमलतास आयुर्वेदिक कॉलेज में भव्य दीपोत्सव और पूजन

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

अमलतास आयुर्वेदिक कॉलेज में धनतेरस के अवसर पर भगवान धन्वंतरि का पूजन और हवन किया गया। इस मौके पर दीपोत्सव भी मनाया गया, जिसमें कॉलेज के छात्रों और अध्यापकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिता घोड़के ने बताया कि आयुर्वेद के इस पावन पर्व पर हम सबने आयुर्वेद को अपनाने की शपथ ली और भगवान धन्वंतरि से स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।


अमलतास समूह के चैयरमेन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने अपने संदेश में कहा, "आयुर्वेद हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाकर स्वस्थ और समृद्ध समाज का निर्माण करना है।"


इस अवसर पर अमलतास विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. शरदचंद्र वानखेड़े, रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले, डायरेक्टर डॉ. अभिजीत तायडे, मैनेजर डॉ. मनीष शर्मा, सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments