देवास के स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व मे  सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने केपी कॉलेज से रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। युवाओं ने “हम अपना अधिकार मांगते, नहीं किसी से भीख मांगते”, “देवास का युवा क्या मांगे? रोजगार-रोजगार” जैसे नारों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आशीष शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन विनोद राठौर ने किया। ज्ञापन में बताया गया कि देवास जिला प्रदेश का एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है जहाँ सैकड़ों उद्योग संचालित हैं। इन उद्योगों की स्थापना का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना भी रहा है, लेकिन खेदजनक है कि यहाँ के युवाओं को अपेक्षित अवसर नहीं मिल पा रहे हैं। अधिकांश उद्योग बाहर से श्रमिक एवं कर्मचारी नियुक्त कर रहे हैं, जिससे देवास के युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में मुख्य मांगें इस प्रकार है

1. देवास जिले की सभी औद्योगिक इकाइयों को निर्देशित किया जाए कि वे नियुक्तियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दें।

2. प्रत्येक उद्योग में कम से कम 75% रोजगार स्थानीय युवाओं को मिले।

3. अस्किल्ड, स्किल्ड एवं टेक्निकल सभी श्रेणियों में देवास के युवाओं को अवसर दिया जाए।

4. जिला प्रशासन निगरानी समिति गठित कर यह सुनिश्चित करे कि उद्योग स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।

5. स्किल डवलपमेंट एवं तकनीकी प्रशिक्षण की स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जाए।

कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि देवास प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद यहाँ के स्थानीय युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है। अधिकांश उद्योग बाहरी श्रमिकों को नियुक्त कर रहे हैं, जिससे देवास के युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।

शहर जिलाध्यक्ष प्रयास गौतम ने कहा कि देवास के प्रत्येक उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार में 75% तक प्राथमिकता दी जानी चाहिए। साथ ही, अस्किल्ड, स्किल्ड एवं टेक्निकल—सभी श्रेणियों में यहाँ के युवाओं को अवसर मिले।

पूर्व युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि स्थानीय युवाओं को सक्षम बनाने के लिए स्किल डवलपमेंट एवं तकनीकी प्रशिक्षण की व्यवस्था आवश्यक है। जिला प्रशासन को निगरानी समिति गठित कर यह सुनिश्चित करना होगा कि उद्योग वास्तव में स्थानीय युवाओं को रोजगार दे रहे हैं।


ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो एनएसयूआई चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो आंदोलन में हर्षप्रताप सिंह गौड़,  गौरव जोशी, डॉ मंसूर, कृपालसिंह मकवाना , धर्मेंद्र पवार, इरफान पटेल , लखन ठाकुर, राजा ठाकुर,वीरेन पटेल ,धर्मेंद्र चौहान, धर्मेंद्र सिंह बरखेड़ा सूर्य राजोड़ विशाल बना कान्हा अरवल शुभम मालवीय  प्रत्युष झागराला धनंजय मालवीय विशाल रेवाबाग अजय कुमावत, पृथ्वीराज सिंह चौहान, यशवंत कुशवाह, मंजीत ठाकुर , अभिषेक चौहान अजय जायसवाल,नरेश बैरागी,  हर्ष राठौर, अजीतसिंह गौड़ ,आनंद राव, विशाल बामनिया, संजू बोडाना, मोनू शर्मा, आदित्य खींची, राहुलसोलंकी, माखन सिंह, अभिषेक चौहान,कुलदीप सिंह परिहार, रईस कामदार हाफिस घोड़ी, सूर्य मालवीय,  राहुल गोस्वामी गौरव चौधरी युवराज चौहान गगन सिसोदिया आनंद पाटीदार , प्रिंस,आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments