पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास / शहर जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रयास गौतम ने शनिवार को शहर जिला कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों एवं विभिन्न मोर्चा संगठन के अध्यक्षों की बैठक जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई बैठक में सभी अध्यक्षों से सुझाव पूछे गए कि कांग्रेस संगठन को कैसे मजबूत और प्रभावशाली बनाया जाए वही मतदाता सूचियां में आ रही गड़बड़ियों को लेकर वार्ड स्तर पर काम किया जाए।
इस पर सभी अध्यक्षों ने कहा कि हम हमारे क्षेत्र के वार्ड के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी को साथ लेकर जैसे ही नई मतदाता सूची मिलेगी हम उनका सत्यापन करेंगे। साथ ही यह भी तय हुआ कि जो भी कांग्रेस संगठन का कार्यक्रम होगा और सूचना जारी होगी उसे सोशल मीडिया के माध्यम से सभी कांग्रेस जनों तक पहुंचे उसके लिए काम करेंगे जिससे हमारे कार्यक्रम और आंदोलन को प्रभावी बनाया जा सके।
शहर अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि भले ही में अध्यक्ष हूं लेकिन एक व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता हम सबको मिलकर काम करना होगा तभी हम सफल होंगे। बैठक में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष मनीष चौधरी भी पहुंचे एवं उन्होंने कहा कि शहर एवं ग्रामीण के सभी कांग्रेस जनों को लेकर हम काम करेंगे इस बार हमें हर हाल में आने वाले सालों में होने वाले चुनाव में सफलता अर्जित करना है।
बैठक में शहर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा डॉ मंसूर शेख ब्लॉक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू प्रमोद सुमन कल्याण सिंह पवार सूरज सिंह चावड़ा ,
प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह सोलंकी सेवादल अध्यक्ष राधा किशन सोलंकी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन अध्यक्ष श्रीकांत चौहान अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष गोलू हाजी आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष निलेश वर्मा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेलगजेन्द्र सिंह मरखेड़ी के साथ कांग्रेस नेता शाह जी हाशमी रोशन रायकवार भी उपस्थित थे। साथ ही सोमवार को आदिवासी कांग्रेस द्वारा 11:30 बजे कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिए जाने पर भी सहमति व्यक्त की गई कहा गया कि सभी कांग्रेस जनों को साथ लेकर हम आदिवासियों के हक में आवाज उठाएंगे।

0 Comments