केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ आयुष्मान भारत योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नवाचारों का शुभारम्भ- नर्सिंग महाविद्यालय देवास में हुआ सीधा प्रसारण

देवास : पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक  


देवास- म.प्र. सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ एवं सशक्त बनाने हेतु जबलपुर में सोमवार दिनांक 25 अगस्त 2025 को पीपीपी मॉडल पर 4 नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना हेतु अनुबंध हस्ताक्षर, श्योपुर एवं सिंगरौली में नवीन शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के प्रारंभ होने की घोषणा तथा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अंर्तगत नवाचारों के शुभारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति रही। 


इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवाचारों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई जिसका उद्देश्य प्रदेशवासियों को सुलभ, आधुनिक एवं समावेशी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। 


देवास के शासकीय नर्सिंग प्रशिक्षण महाविद्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि हमारी राज्य व केन्द्र सरकार संवेदनशील है, इनके द्वारा स्वास्थ्य से जुडे नये-नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं। सभी स्वास्थ्य कर्मचारी शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें, आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना अत्यंत आवश्यक है। 


आर्थिक रूप से अक्षम तबका शासकीय योजनाओं से लाभान्वित हो जाये यही हमारी सफलता है। प्रधानमंत्री आयुष्मान निरामयम् योजना एक वरदान है। 
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने कहा कि स्वस्थ देवास ही समृद्ध देवास होना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये हम प्रतिबद्ध हैं। आयुष्मान सखी स्मार्ट चैटबॉट का शुभारम्भ डिजिटल हेल्थ सहायक के रूप में कार्य करेगा। यह चेटबॉट ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं सहायता प्रदान करेगा। आशाओं से सीधा संवाद प्रारंभ कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अनुभवों को नीति निर्माण में शामिल किया जायेगा। 


इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, जनप्रतिनिधि श्री मनीष जैन एवं श्री नरेन्द्र डांडंगे द्वारा श्री तालिब हुसैन एवं श्रीमती रूबीना हुसैन को आयुष्मान पीवीसी कार्ड प्रदान किये गये। 



कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. रामप्रसाद परमार, आर.एम.ओ. डॉ. अजय पटेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीषा मिश्रा, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष कोतकर, जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएम श्रीमती कामाक्षी दुबे, डीसीएम श्री ओमप्रकाष मालवीय, उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्री कमलसिंह डावर, सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री प्रमोद गुणवान, आषा कार्यकर्ता एवं नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments