जिला जेल देवास में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन, कलेक्टर रहे मुख्य अतिथि

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

जिला जेल देवास में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का तिलक, साफा एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर पारंपरिक स्वागत से हुई। इसके बाद महिला एवं पुरुष बंदियों ने कृष्ण भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं।

महिला बंदियों की प्रस्तुति के दौरान नन्हे-नन्हे बालक ‘कान्हा’ और ‘राधा’ के रूप में सजे छोटे बच्चे रथ पर सवार होकर मंच पर प्रवेश किए, जिसने पूरे वातावरण को दिव्यता और आनंद से भर दिया।

बंदियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के गिरिराज धरण की भव्य झांकी भी तैयार की गई, जिसका अनावरण मुख्य अतिथि कलेक्टर महोदय ने किया। इस भव्य झांकी ने सभी को भावविभोर कर दिया।

जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मानवारे ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों द्वारा निर्मित पालने में झूलते बाल गोपाल को स्मृति चिन्ह के रूप में मुख्य अतिथि को भेंट किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।

इस अवसर पर जिला जेल में 06 नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग  कक्षों का उद्घाटन भी कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया, जो न्यायिक कार्यवाही और प्रशासनिक गतिविधियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे।

मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सिंह ने संपूर्ण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जेल अधीक्षक, समस्त जेल स्टाफ एवं बंदियों को इस भव्य आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

 

कार्यक्रम के अंत में उप अधीक्षक श्री अनिल दुबे ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments