हम एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते है कि 15 नवंबर के पूर्व हरदा कांड के दोषी एसपी-कलेक्टर को निलंबित किया जाए, अन्यथा सर्व समाज के साथ क्षत्रिय करणी सेना आगामी 15 नवंबर को देवास में जनसभा व महारैली के साथ ही आंदोलन खड़ा करेगी : शेखावत

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 


देवास। पिछले दिनों हरदा में निहत्थे करणी सैनिकों पर पुलिस ने बेरहमी के साथ लाठीचार्ज किया था और इस मामले में अभी तक सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। हम एक बार फिर सरकार को चेतावनी देते है कि 15 नवंबर के पूर्व हरदा कांड के दोषी एसपी-कलेक्टर को निलंबित किया जाए, अन्यथा सर्व समाज के साथ क्षत्रिय करणी सेना आगामी 15 नवंबर को देवास में जनसभा व महारैली के साथ ही आंदोलन खड़ा करेगी और यह आंदोलन देवास के बाद भोपाल और दिल्ली तक किया जाएगा। उक्त विचार स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित प्रेस वार्ता में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय डॉ. राज शेखावत ने व्यक्त किये। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष एदलसिंह राणा, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ संगीता सिंह, प्रदेश महिला अध्यक्ष कीर्ति राज सिंह, ज्ञानसिंह दरबार, राहुल सिंह राजपूत, अजयसिंह राठौर, पोपसिंह परिहार आदि उपस्थित थे। डॉ. शेखावत ने मीडिया को बताया कि वे फिलहाल हरदा कांड सहित 8 मांगों को लेकर देश भर के विभिन्न शहरों व गांवों में जाएंगे, ताकि जन जागरण अभियान चल सके और हमारी मांगों पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करें। उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब हरदा में करणी सैनिक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे थे, तो उन पर किसके इशारे पर लाठीचार्ज किया गया। इस लाठीचार्ज का हम विरोध करते है और कलेक्टर-एसपी को निलंबित करने की मांग करते है। इसी के साथ ईडब्ल्यूएस आरक्षण की प्रक्रिया में सरलीकरण किया जाए व वर्तमान में ईडब्ल्यूएस में 10 प्रतिशत आरक्षण की बात कही है, हम इसे 20 प्रतिशत करवाना चाहते है। उन्होंने अग्निवीर योजना को भी गलत बताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ 4 वर्ष के लिए अग्निवीरों की सेवा ले रही है। उसके बाद उनका भविष्य अंधकारमय होगा। इसीलिए देश के युवाओं को सीधे सेना में भर्ती करना चाहिए, ताकि उन्हें पेंशन, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर गौ माता को राष्ट्र माता का दर्शा दिया जाए। गौ संरक्षण के लिए कठोर कानून बनाए जाए। सत्ता में क्षत्रिय समाज को उनकी जनसंख्या के अनुपात के हिसाब से उचित भागीदारी दी जाए। विधानसभा व लोकसभा चुनाव में क्षत्रिय बाहुल्य क्षेत्रों से क्षत्रिय उम्मीदवारों को मैदान में उतारा जाए। इसके अलावा किसानों की सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी रूप से अनिवार्य बनाया जाए, ताकि किसानों को अपनी फसल का उचित दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा भी कानून बनना चाहिए, जो उन लोगों पर अंकुश लगा सके, जो महान क्षत्रिय योद्धाओं व महापुरुषों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहस करते है।

पूर्व मंत्री के इशारे पर किया गया था लाठीचार्ज : राणा
प्रेस वार्ता को प्रदेशाध्यक्ष एदलसिंह राणा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हरदा में जो लाठीचार्ज हुआ था, वह भाजपा सरकार में मंत्री रहे व पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके कमल पटेल के इशारे पर हुआ था। हम इस घटना को लेकर प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे, जिसकी शुरुआत 15 नवंबर को जनसभा व महारैली के रूप में देवास से की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे साथ युवाओं की बड़ी ताकत है, हम उसी ताकत के साथ अंतिम समय तक मैदान में डटे रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments