भाजपा कल 14 अगस्त को मनाएगी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 


देवास । भारतीय जनता पार्टी देवास आज 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बताया कि देवास में सांय 05 बजे स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित होगा। 
इसके साथ जिले के टोंकखुर्द, सोनकच्छ, हाटपीपल्या,बागली, कन्नौद, खातेगांव में भी कार्यक्रम इस अवसर पर आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर विभाजन के समय विस्थापित परिवार अपनी आपबीती सुनाएंगे, वहीं अभिलेख प्रदर्शनी में विभाजन काल की दुर्लभ और ऐतिहासिक सामग्री प्रदर्शित की जाएगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढ़ी को देश के विभाजन की भीषण त्रासदी और उस दौर के बलिदानों से अवगत कराना है। उक्त जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Post a Comment

0 Comments