पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास। शहर के युवा प्रतिभावान हर्षित दवे ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की प्रतिष्ठित उपाधि प्राप्त कर देवास शहर और गुजराती माली समाज का नाम गौरवान्वित किया है। हर्षित ने मई 2025 में आयोजित सीए की अंतिम मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर यह सफलता अर्जित की। वे गुजराती माली समाज से पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने यह उपाधि प्राप्त की है। हर्षित के पिता मनोज दवे एक छोटे किराना व्यापारी हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपने बेटे को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए अथक परिश्रम किया। हर्षित ने भी कठिन परिश्रम और निरंतर अध्ययन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। अपनी सफलता का श्रेय हर्षित ने अपने माता-पिता और छोटी बहन को दिया है। समाज में इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। गुजराती माली समाज के अध्यक्ष श्री मुकेश गोयल, वार्ड पार्षद श्रीमती अंतिम अजय पडियार सहित समाज के अनेक वरिष्ठजनों ने हर्षित का सम्मान किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। स्नेहीजनों एवं मित्रों ने भी हर्षित को इस ऐतिहासिक सफलता पर बधाइयाँ दी हैं। देवास शहर के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले युवा ने असाधारण सफलता प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि समर्पण और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
0 Comments