सायबर सेल देवास की बड़ी सफलता — गुम हुए 180 मोबाइल फोन बरामद,₹ 25 लाख मूल्य के गुम मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को लौटाए गये, मोबाईल पाकर धारकों के मन मे खुशी की लहर दौड़ी

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास - सायबर सेल देवास ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए गुम कुल 180 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक खोज निकाले हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹ 25 लाख आंकी गई है । यह सफलता पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के प्रभावी निर्देशन में,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात) श्री हरनारायण बाथम के कुशल मार्गदर्शन में संभव हो सकी ।

                 सायबर सेल ने उक्त मोबाइलों की तलाश के लिए तकनीकी संसाधनों, डिजिटल निगरानी और अंतर्राज्यीय समन्वय का सहारा लिया गया । टीम द्वारा मोबाइलों को अन्य राज्यों से भी ट्रेस किया गया एवं विधिवत कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें देवास लाया गया । बरामद मोबाइलों को एक औपचारिक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(यातायात)श्री हरनारायण बाथम द्वारा उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गये । समस्त मोबाइल प्राप्तकर्ता अपना मोबाईल पाकर खुश हुये एवं पुलिस को आभार व्यक्त किया । 

    

 *पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को सायबर फ्रॉंड से संबंधित जानकारी दी गई एवं सायबर फ्रॉड होने पर Dial 100 एवं 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज करने के बारे में बताया गया एवं बताया कि मोबाईल गुम होने की दशा में आप स्वंय भारत सरकार के पोर्टल CEIR पर अपनी शिकायत को दर्ज कर सकते हैं*। 


*पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने इस कार्य के लिए सायबर सेल की टीम को बधाई देते हुए कहा,"सायबर सेल ने तकनीकी का सकारात्मक उपयोग कर जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया है । पुलिस का यह प्रयास जनता के भरोसे को और मजबूत करता है । देवास पुलिस लगातार नागरिकों की सेवा के लिए तत्पर है* ।"

Post a Comment

0 Comments