"मैं भी सैनिक" तिरंगा यात्रा हेतु बैठक संपन्न,ऑपरेशन सिंदूर की विजय पर नागरिकों का राष्ट्र प्रेम प्रकट होगा

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास। भारतीय जनता पार्टी देवास द्वारा आगामी 13 मई मंगलवार को स्वयं सायं 4:30 बजे सयाजी द्वार से जवाहर चौक तक "मैं भी सैनिक" तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसका उद्देश्य समाज में देशभक्ति के ज्वार को और अधिक प्रवाह देना है। यह आयोजन हाल ही में भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि में किया जा रहा है, जहाँ भारत की सशस्त्र सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत ऐतिहासिक विजय प्राप्त की। इस सफल सैन्य अभियान के बाद पाकिस्तान झुक गया है और अब सीमा पर सीज़फायर लागू हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ नेतृत्व ने इस निर्णायक परिणाम को संभव बनाया, जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट कर रहा है।


यात्रा की तैयारी एवं दिशा-निर्देशों के संबंध में भाजपा कार्यालय पर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रायसिंह जी सेंधव, देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री राजीव जी यादव, भाजपा जिला महामंत्री श्री पंकज वर्मा, श्री ओम जोशी, श्री सचिन जोशी, मंडल अध्यक्ष श्री देवेंद्र नवोत्री, सुरेश सिलोदिया, मधु शर्मा, राकेश झालानी, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, गुड्डू ठाकुर, सैनिक प्रकोष्ठ के श्री भूपेंद्र सेंधव, विधि प्रकोष्ठ संयोजक श्री हेमंत शर्मा, युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

बैठक में यह तय किया गया कि तिरंगा यात्रा "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक" बैनर तले आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल ऑपरेशन सिंदूर का लोगो, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का चित्र और सशस्त्र बलों के चित्र ही उपयोग में लाए जाएंगे। यात्रा में "हम सेना के साथ हैं" और "ऑपरेशन सिंदूर के साथ राष्ट्र" जैसे संदेशों वाले बड़े बैनर लगाए जाएंगे। साथ ही भारत की जीत, सेनाओं की सुरक्षा, अर्धसैनिक बलों को धन्यवाद देने वाले तथा पाकिस्तान और उसकी सेना की निंदा करने वाले संदेशों की तख्तियाँ भी बनवाई जाएंगी।

समाज के सभी वर्गों — जिनमें साधु-संत, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाज प्रमुख, खिलाड़ी, कलाकार, पूर्व सैनिक एवं छात्र शामिल हैं — को इस यात्रा में भाग लेने हेतु अनुरोध किया गया है। सभी प्रतिभागियों से यह भी अपेक्षा की गई है कि वे भारतीय ध्वज अपने साथ रखें।

बैठक में तय किया गया कि यह यात्रा केवल सैन्य सम्मान, राष्ट्रभक्ति और प्रधानमंत्री के प्रति समर्थन की भावना को समर्पित होगी, जिसमें अनुशासन, एकरूपता और संयम बनाए रखना आवश्यक होगा। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।


Post a Comment

0 Comments