प्रेस क्लब की जिला स्तरीय कार्यशाला होगी आयोजित,वरिष्ठो का होगा सम्मान प्रेस क्लब की बैठक में लिए कई निर्णय, कार्यक्रमों के लिए समितियां गठित

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। प्रेस क्लब देवास की गत दिवस हुई प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णयों पर सहमति बनाने हेतु वृहद कार्यकारिणी की एक बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, साथ ही कार्यक्रमों के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई। 

प्रेस क्लब की इस बैठक में सर्वप्रथम प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा ने आगामी कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की, वहीं प्रेस क्लब सचिव शेखर कौशल ने कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में उपस्थित वृहद कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही पत्रकारों के लिए कार्यशाला (वर्कशॉप) आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रेस क्लब में अपना अहम योगदान देने वाले पूर्व प्रेस क्लब वरिष्ठो का सम्मान किया जाएगा। इस आयोजन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई। साथ ही आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब के दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में वृहद पौधारोपण किये जाने का भी निर्णय लिया। कार्यक्रमों से पूर्व सभी सदस्यों के नवीन कार्ड बनाकर वितरित करने का निर्णय भी लिया गया। इसके अलावा नवनिर्मित प्रेस क्लब वाटिका में अन्य व्यवस्थाओं के लिए भी समिति गठित की गई। बैठक में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस, शकील खान, सहसचिव अशोक पटेल, कार्यकारिणी सदस्य चेतन राठौड़, वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत उपाध्याय, तरुण मेहता, विनोद जैन, अतुल बागलीकर, खूबचंद मनवानी, राजेश पाठक, राजेंद्र चौरसिया, शैलेंद्र अड़ावदिया, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments