जिला जेल देवास में जिला चिकित्सालय देवास के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास। जिला जेल देवास में दिनांक 03.05.2025 को रजिस्ट्रार / सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर एवं जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय जिला देवास की सुपर स्पेशलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट टीम द्वारा जिला जेल देवास में परिरूद्व बंदियो हेतु एसटीआई, एचआईवी, टीवी एवं हेपेटाईटिस की जागरूकता जॉच एवं उपचार हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर मेगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गायनेकोलॉजिस्ट विशेषज्ञ श्रीमती रेनुका रामनवाल, आर्थोपेडिक विशेषज्ञ श्री देवेश कुमार, पीडियोंटिसन विशेषज्ञ श्री कपिल गांगिल, मनो रोग विशेषज्ञ श्री धर्मेन्द्र प्रजापति, जनरल सर्जन श्री राजीव, ई.एन.टी विशेषज्ञ श्रीमती फेमिदा कुरैशी, मेडिसिन विशेषज्ञ श्री अतुल पावनेकर एवं श्री पवन यादव, नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीमती एम.एस. मिश्रा, नर्सिंगऑफिसर श्रीमती अनिला पाल, लैब टेक्नीशियन श्री लोकेश ओसारी, श्री मंयक चौधरी व श्रीरवि प्रसाद, फार्मासिस्ट श्री संजय प्रजापति, डी.टी.सी. से श्री राकेश मालवीय, ए. आर. टी विभाग से श्री अशोक व श्री आदिल आदि द्वारा बंदियों का परीक्षण कर जाँच / उपचार कर आवश्यक दवाईयाँ वितरण की गई। 

शिविर के दौरान 102 पुरूष एवं 21 महिला बंदियो कुल 123 बंदियों को उपचार प्रदाय करते हुए लगभग 37 बंदियों के रक्त परीक्षण किये गए एवं 107 बंदियों का एच. आई. वी., सिफलिस एवं हपेटाईटिस सी की जाँच की गई। 

श्रीमती हिमानी मनवारे, जेल अधीक्षक जिला जेल देवास के मार्गदर्शन में श्री अनिल दुबे, जेल उपअधीक्षक एवं श्रीमती वैशाली भारद्वाज, फार्मासिस्ट जिला जेल देवास द्वारा शिविर का सफल आयोजन करवाया जाकर शिविर के अंत में आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

0 Comments