मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान एवं चुनाव नामांकन के संबंध में देवास जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई बैठक

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास / आगामी समय में होने वाले युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर उज्जैन जोन के चुनाव अधिकारी रामआश्रय चौहान ने शनिवार को बैठक में बताया कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव में नामांकन प्रकिया जारी है। जो 27 अप्रैल से 6 मई 2025 तक समय निर्धारित है तत्पश्चात नामांकन की जांच कर उम्मीदवारों को चुनाव सीरियल नंबर आवंटित किए जाएंगे उसके बाद 16 मई से 15 जून तक सदस्यता मतदान की प्रकिया शुरू होगी,  नामांकन एवं सदस्यता की उम्र 18 से 35 वर्ष के युवक/ युवतियां भाग ले सकेंगे, सदस्यता शुल्क 50 रूपये निर्धारित है, चुनाव ब्लॉक कमेटी(17), विधानसभा कमेटी(27), जिला महासचिव(20), जिलाध्यक्ष(11), प्रदेश महासचिव(48), प्रदेश अध्यक्ष(11), के स्तर पर चुनाव प्रक्रिया अनुसार पद तय किए है , सदस्यता एवं चुनाव प्रकिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए पूरी प्रकिया ऑनलाइन रखी है , With IYC ऐप के जरिए सदस्यता अभियान और मतदान प्रकिया को रखा है, बैठक में युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ बने सिंह अस्ताया हर्ष प्रताप सिंह गौड अनुराग सिंह ठाकुर बंटू जायसवाल इरफान पटेल मिथुन यादव प्रदीप रेकवाल वीरेंद्र सिंह सेंधव योगेंद्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments