यह विद्युत मंडल का कैसा मेंटेनेंस अभी तो बारिश आई नहीं थोड़ी सी बारिश में घंटों रह रही बिजली बंद : कांग्रेस

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

 

देवास / अभी तो बारिश आई ही नहीं है कुछ दिनों से शहर में अचानक बारिश हो रही है थोड़े समय की बारिश के चलते विद्युत प्रदाय तत्काल बंद हो जाता है फिर घंटों शहर के अलग-अलग क्षेत्र में लाइट बंद रहती है। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है व्यापार व्यवसाय प्रभावित हो जाते हैं विवाह समारोह बारिश के चलते तो प्रभावित होते ही है वहीं बिजली प्रदाएं बंद हो जाने से भी परेशानी खड़ी हो जाती है ।    

            शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी  कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि विद्युत मंडल लगातार विद्युत मेंटेनेंस के दावे कर रहा है लेकिन मंडल के सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं।               

 असली बारिश तो अभी शुरू ही नहीं हुई है जो 15 जून के बाद होगी अगर इसी तरह विद्युत मंडल का मेंटेनेंस चलाता रहा तो ऐसा लगता है की बारिश में रात-रात भर विद्युत पदार्थ बंद रहेगा।                                 

कांग्रेस ने मांग की है कि विद्युत मंडल बारिश के पहले युद्ध स्तर पर मेंटेनेंस कार्य प्रारंभ करें जिससे बारिश के दिनों में विद्युत प्रदाय लगातार होता रहे।

Post a Comment

0 Comments