मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ देवास ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा 21 सूत्रीय मांगपत्र

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया(दद्दा जी) के निर्देश पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना को सौंपा गया। ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा, सम्मान, सुविधाओं और अधिकारों को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई हैं।

संगठन ने साफ किया कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाही हैं, लेकिन वे खुद अनेक जटिलताओं और समस्याओं से जूझ रहे हैं। मांगपत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को तत्काल लागू करने, श्रद्धा निधि योजना में अधिमान्यता की शर्त हटाने और उसे आजीवन देने, पत्रकार भवनों के लिए निःशुल्क भूमि, टोल टैक्स में छूट, स्वास्थ्य बीमा योजना और शिक्षा में रियायत जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी गई है। मुरैना में 26-27 मार्च 2025 को आयोजित प्रांतीय महाधिवेशन में मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित हुए थे और 6 सूत्रीय मांगपत्र पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और कार्रवाई का आश्वासन दिया था। संघ को विश्वास है कि शेष 21 सूत्रीय मांगों पर भी मुख्यमंत्री शीघ्र निर्णय लेंगे।ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि फर्जी प्रेस वाहनों पर लगाम कसी जाए, आयुष्मान योजना में पत्रकारों को जोड़ा जाए, छोटे-मझोले समाचार पत्रों के साथ विज्ञापन वितरण में भेदभाव खत्म किया जाए तथा पत्रकारों को शासकीय आवास, सर्किट हाउस सुविधा और शून्य ब्याज पर ऋण जैसी सुविधाएं मिलें।


संगठन ने मांग की है कि एक पत्रकार कल्याण आयोग का गठन किया जाए, जो पत्रकारों की समस्याओं पर ठोस रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सिफारिशें दे। संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे स्वयं इस दिशा में पहल कर पत्रकारों के भविष्य को सुरक्षित करें और लोकतंत्र के इस मजबूत स्तंभ को और सशक्त बनाने में अग्रसर हों।इसी के साथ ही उपस्थित पत्रकार साथियों ने पहलगाम आतंकी हमले में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता,वरिष्ठ पत्रकार सौरभ सचान, फरीद खान शहाबुद्दीन मंसूरी, वरुण राठौर, रघुनंदन समाधियां, शाहिद खान, सुरेश शर्मा, मुर्तुजा सैफी, अरविंद राजपूत, जीवन पांचाल, शकील कादरी, रूपसिंह चौरसिया, जैद शेख, गौरव व्यास, जितेंद्र मौर्य। उक्त जानकारी संघ महासचिव चेतन राठौड़ ने दी, आभार शहाबुद्दीन मंसूरी ने माना।

Post a Comment

0 Comments