पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। देवास जिले के उभरते हुए पहलवान कुणाल जयप्रकाश(पत्रकार) भाटिया राज्य स्तरीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में 92 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 16 से 18 मई तक इंदौर के कनाडीया रोड स्थित स्टेडियम में आयोजित की जा रही है।
कुणाल का चयन जिला स्तरीय ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यदि वे राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें 25 से 27 मई तक दुधोला, पलवल (हरियाणा) में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-15 कुश्ती प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। इससे पूर्व कुणाल भाटिया ने देवास में आयोजित जिला स्तरीय तथा संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में विजयी होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस संबंध में जानकारी उनके कोच कुलदीप यादव ने दी।
0 Comments