जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं - कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, कृषि विभाग के अधिकारी जिले में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक, नकली बीज की जांच करें,क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये और पौधरोपण करे,कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित


पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास, 29 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री  ज्योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक शर्मा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।


बैठक में कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक और नकली बीज की जांच करें। जिले में कहीं पर भी नकली बीज, कीटनाशक नहीं बिकना चाहिए। कृषि विभाग नरवाई के संबंध में कार्य योजना बनाएं, अगले साल तक हर ग्राम पंचायत में स्‍ट्रॉ रीपर पहुंचना चाहिए, कृषि और आत्मा विभाग किसानों को नरवाई के दुष्‍परिणामों के संबंध में जागरूक करें और स्‍ट्रॉ रीपर खरीदने के लिए प्रेरित करें कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में प्रतिदिन नरवाई जलने की सूचना मिलती है। नरवाई जलाने वालों पर दंड की कार्रवाई करें।


  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जिले में संचालित “जल गंगा संवर्धन अभियान” की जानकारी ली।  उन्होंने जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत विभिन्‍न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाएं। कार्य के पूर्व की फोटो और कार्य के बाद की फोटो रखें। बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत जिले में 1488 खेत तालाब बनाये जाएंगे, 188 खेत तालाब पर कार्य शुरू हो गया है।


बैठक में बताया गया कि अभियान के तहत 18 अमृत सरोवर बनाये जाएंगे। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण किया जाए। सभी विभाग जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत लक्ष्य बनाकर कार्य करें। क्षिप्रा नदी के आसपास से शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाये और वहां पौधरोपण करें। शासकीय तालाबों से अतिक्रमण हटाये। नदियों में मिलने वाले नालो चिन्हांकन कर डीपीआर बनाये। कलेक्टर श्री सिंह ने कालीसिंध, क्षिप्रा और नर्मदा नदी के किनारे पौधे लगाने के लिए प्लान बनाये और 15 जून के बाद पौधे लगाने का कार्य शुरू करें। सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।


   कलेक्‍टर श्री सिंह ने अमृत संचय/रूप टॉप कार्यों की जानकारी लेकर हर पंचायत में रिचार्ज सॉफ्ट बनाने और जल जीवन मिशन की संरचनाओं के पास अमृत संचय के तहत रिचार्ज  सॉफ्ट बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि  जिले में रूफ टॉप लगवाने का कार्य करें। नगर निगम में 03 हजार, नगर परिषद में 02 हजार और जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 10 हजार रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाए। सभी उद्योगों में रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिं सिस्टम लगवाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि ग्रामों में स्कूल और आंगनवाड़ी को पंचायत के जल वितरण संरचना से जोड़े।


  कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में नरवाई जलाने पर दंड लगाने की कार्यवाही करें। देवास-भोपाल रोड़ पर कचरा, प्लास्टिक कलेक्शन के लिए प्लान बनाय कचरा गाड़ी चलाये हाइवे पर कचरा कलेक्शन के लिए। हाइवे पर जहाँ-जहाँ गाये बैठती हैं इसके लिए भी प्लान बनाये। जिले में गाये हाइवे पर नहीं बैठे इसका विशेष ध्यान रखें।


  कलेक्‍टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन की समीक्षा कर निर्देश दिए कि नल जल योजना में समय पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही करें। जिले में नवीन निर्माण कार्यो के लिए भूमि का चिन्हांकन कर भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 प्लस आयु के नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये। जिले में विकासखंड स्तर पर ब्लड यूनिट स्थापित करें। रेफरल और डिस्चार्ज के लिए एसओपी बनाये। 


कलेक्‍टर श्री सिंह ने उपार्जन कार्य की समीक्षा कर उपार्जन एवं भंडारण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उपार्जन किए गए गेहूं समय पर ट्रांसपोर्टेशन करें। कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि शासकीय उचित मूल्‍य दुकानों से राशन प्राप्‍त करने वाले शतप्रतिशत हितग्राहियों ईकेवाईसी कार्य शीघ्र पूर्ण करें।  हितग्राहियों के ईकेवाईसी लिए मेरा ई केवाईसी एप भी बनाया गया है। जिसके माध्‍यम से हितग्राही स्‍वयं अपनी ईकेवायसी कर सकता है।


कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की विभागवार समीक्षा कर विभाग के अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्‍प लाइन पर कोई भी शिकायत नोट अटेंडेंट नहीं रहनी चाहिए। अधिकारी खुद शिकायतकर्ता से बात कर शिकायत का निराकरण करें।  कलेक्टर सिंह ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस, मंत्री प्रकोष्‍ठ के आवेदनों की समीक्षा पर समयावधि में आवेदनों की समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि 50 और 100 दिवस की शिकायतों को अलग-अलग कर के शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। कलेक्टर श्री सिंह ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments