“ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बडी कार्यवाही,पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 21.04.2025 की रात्री 03.30 बजे थाना नेमावर टीम के द्वारा ग्राम गुराड़िया इंदौर-हरदा हाईवे बायपास पर दबिश देकर कुल 10 जुआरियों को दबौचा एवं जुआ फड से कुल क़रीब 1,82,950/- रूपये जप्त किये गये

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


देवास। जिला पुलिस देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्‍पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सटटे के अपराध में संलिप्‍त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थाना नेमावर पर मुखबिर सूचना प्राप्‍त हुई कि ग्राम गुराड़िया में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी नेमावर श्री दर्शना मुजाल्दे के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । टीम द्वारा लगभग 03 किमी पैदल चलकर एवं क्रोलिंग करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई एवं अवैध रूप से जुआ खेलते 10 आरोपीगणो को पकड़ा गया जिनसे कुल 1,82,950 रुपये नगद जप्त किये गये। निम्न आरोपीगणो के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अपराध क्रं. 130/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया । 

*गिरफ्तार आरोपी के नाम*:-

01.जितेन्द्र शर्मा पिता सत्यनारायण शर्मा उम्र 30 साल निवासी वार्ड न0. 09 पुराना बस स्टैण्ड हण्डिया जिला हरदा 
02.सुनिल गहलोत पिता दिनेशचन्द्र  उम्र 41 साल निवासी न्यु गोविन्द कालोनी इंदौर 
03.अशोक गेहलोत पिता हिरालाल उम्र 46 साल निवासी न्यु गोविन्द कालोनी इंदौर थाना बाणगंगा 
04.वाहिद पिता गुलाबशाह उम्र 42 साल निवासीग्राम बगवाड़ थाना टिमरनी जिला हरदा 
05.पवन गर्ग पिता ओमकार उम्र 34 साल निवासी बैंडी थाना हण्डिया जिला हरदा 
06.आबीद खां पिता छोटे खां उम्र 38 साल निवासी वार्ड न.02 हाथीखाना चौक सतवास 
07.जितेन्द्र उर्फ जीतु राठोर पिता जगदीश राठौर उम्र 32 साल निवासी लक्ष्मीनारायण कालोनी नेमावर 
08.जिवनसिंह ठाकुर पिता सरदारसिंह उम्र 50 साल निवासी ग्राम भंवरी थाना आष्टा जिला सिहोर 
09.सत्यनारायण पिता रघुनाथ गुर्जर उम्र 35 साल निवासी दुलवा  
10.भरत गुर्जर पिता प्रहलाद गुर्जर उम्र 35 साल निवासी गुराड़िया

    *उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार”के तहत यह कार्यवाही की गई है* ।

    पुलिस कप्‍तान द्वारा उक्‍त उल्‍लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की ।

Post a Comment

0 Comments