नगर निगम एमजी रोड पर खोदी गई नालियों को शीघ्र ढकने का काम करें : कांग्रेस

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास / नगर निगम के द्वारा एमजी रोड पर नालियों को साफ करने को लेकर दुकानदारों के ओटले तोड़े गए एवं नालिया साफ कर दी गई एक समस्या का तो निराकरण हो गया लेकिन दूसरी समस्या इन नालियों को साफ करने के बाद सामने आ गई जो तीन-चार फीट के ओटले तोड़े गए थे दुकानदारों ने उन नालियों को ढकने के लिए सात आठ फीट के पटिए नालियों पर  रख दिए पहले ही एमजी रोड बहुत ही सकड़ा है यातायात की समस्या पहले ही बनी हुई है अब  समस्या और ज्यादा हो गई है पहले दुकान से तीन-चार फीट दूरी पर वाहन खड़े होते थे अब सात आठ फीट दूरी पर वाहन खड़े होते हैं जिससे एमजी रोड का यातायात  और बाधित हो रहा है।               

                                        

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया की नगर  निगम ने बिना सोच विचार है दुकानदारों के ओटले तोड़कर नालिया तो साफ कर दी लेकिन नालियों को ढकने के संदर्भ में कोई काम नहीं किया अभी यातायात तो प्रभावित हो ही रहा है नालियों का पानी भी सड़कों पर आ रहा है यह स्थिति हो गई है कि  व्यापारी के साथ आम नागरिक भी इस  नइ समस्या से परेशान हो गए हैं कांग्रेस ने मांग की है कि नगर निगम शीघ्र ही इन नालियों को ढकने को लेकर कार्रवाई करें जिससे यातायात सुगम हो सके वहीं नागरिकों की एवं व्यापारियों की कठिनाई को दूर किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments