पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। दिनांक 1.02.2025 को थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मिश्रीलाल नगर में फरियादी अर्पित जैन की पत्नि इंद्रा जैन के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात की सूचना मिलते ही तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक सिंह यादव तत्काल मय फोर्स के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।
उक्त अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 79/2025 धारा 304 (2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मेलिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा "ऑपरेशन त्रिनेत्रम" में जन सहयोग से लगे कैमरों की मदद से घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्यएकत्रित किये गये। CCTV फुटेज के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाला आरोपी की पहचानके आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान करकर घटनास्थल एवं आसपास के CCTVहिरासत में लिया गया । प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा देवास शहर सहितइंदौर, उज्जैन, बड़वानी शहर में की गई चैन स्नेचिंग की वारदात की घटना कारित करनास्वीकार किया गया ।
तरीका वारदात :- उक्त बदमाश सुनसान इलाके में पैदल घुमती महिलाओ का पीछा करचैन स्नेचिंग की वारदात करते थे ।
जप्तशुदा सामग्री :- 01 सोने की चैन एवं चैन का टुकड़ा कीमत लगभग 01 लाख रुपयेएवं घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा कीमत लगभग 75,000 रुपये का मश्रुका जप्त |
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01. फिरोज पिता मोहम्मद इशाक उर्फ मोहम्मद युसुफ उम्र 46 साल निवासी केशव नगर जिला
सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक सिंह यादव, उनिराकेश बौरासी, उनि यश नाईक, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, राजेश मण्डोर, आर मातादीन धाकड़,अरुण चावड़ा, अंतर, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह एवं प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी का अपराधिक रिकार्ड
01.
पलासिया इंदौर
अपराध क्र
02.
कोहेफिजा भोपाल
641/2005
आपराधिक रिकार्ड :-
01. फिरोज पिता मोहम्मद इशाक उर्फ मो. युसुफ उम्र 46 साल निवासी केशव नगर जिला इंदौर
धारा
379 भादवि
03.
70/2005
392 भादवि
J लगभ
पलासिया इंदौर
04.
664/2005
392 भादवि
भंवरकुआ इंदौर
08/2005
25 आर्म्स एक्ट
201 31R1
05.
पलासिया इंदौर
06.
595/2007/I
पलासिया इंदौर
609/2007
07.
थाना सि
अन्नपूर्णा नगर इंदौर
386/2007
08.
अन्नपूर्णा नगर इंदौर
392/2007
से चेन
09.
अन्नपूर्णा नगर इंदौर
158/2007
10.
छत्रीपुरा इंदौर
340/2007
11.
पलासिया इंदौर
186/2007
12.
तुकोगंज इंदौर
331/2007
13.
एमजी कालोनी इंदौर
278/2007wood
14.
माधव नगर उज्जैन
529/2008
15.
माधव नगर
उज्जैन
601/2008
16.
माधव नगर उज्जैन
622/2008
17.
नील गंगा उज्जैन
661/2008
18.
माधव नगर उज्जैन
545/2008
19.
नील गंगा उज्जैन
623/2008
20.
माधव नगर उज्जैन
595/2008
21.
माधव नगर उज्जैन
$80/2008
22.
एमजी कालोनी इंदौर
1175/2008
23.
चंदन नगर इंदौर
575/2016
24.
एरोड्रम इंदौर
175/2016
25.
"राजेन्द्र नगर इंदौर
863/2016
26.
विजय नगर, इंदौर
399/2017
27.
भंवरकुआ इंदौर
399/2017
28.
तिलक नगर इंदौर
102/2017
29.
अन्नपूर्णा नगर इंदौर
65/2017
तिलक नगर इंदौर
162/2017
30.
31
राजेन्द्र नगर इंदौर
298/2017
32.
चन्दन नगर इंदौर
171/2017
33.
तिलक नगर इंदौर
87/2017
34.
जुलवानिया बड़वानी
216/2017
चंदन नगर इंदौर
976/2021
35.
36.
चंदन नगर इंदौर
1016/2022
392 भादवि
392.75 भादवि
-25(1-ए), 27 आर्म्स एक्ट
36 (बी) आबकारी एक्ट
49-ए, 34 आबकारी एक्ट
356,379 भादवि
356,379 भादवि
392 भादवि
356,379 भादवि
356,379 भादवि
356,379 sucfa
379 भादवि
379 भादवि
356,379 ancia
379,392,411 भादवि
379.392 sucia
392 भादवि
392,411 भादवि
379,392,411 भादवि
392,411 भादवि
379,392,411 भादवि
392,413 -भादवि
379 भादवि
327,294, 506 भादवि
399.402 भादवि एवं 25, 27 आम्स एक्ट
392 भादवि
392575 भादवि
392 भादवि
392,75 भावि
392,412,75 भाववि
992,411,413,75 भादवि
392 भादव
दिनांक- 28. 02.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां
प्रतिदिन शाम के समय देवास पुलिस द्वारा किया जा रहा है पैदल भ्रमण,ली जा रही है पुलिस चौपाल,किया जा रहा है नागरिको से प्रत्यक्ष संवाद
दिनांक 28.02.2025
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा चोरी के मामले मे लगभग 04 माह से फरार 2,000/- रुपये का इनामी आरोपी बबलु पिता भागीरथ चितावले उम्र 27 साल निवासी पटेल नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 1154/2024 धारा 303(2)BNS,अपराध क्रमांक 1137/2024 धारा 331(4),305(ए) का आरोपी बबलु पिता भागीरथ चितावले उम्र 27 साल निवासी पटेल नगर देवास लगभग 04 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 27.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार इनामी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 254 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 52,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 28.02.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाला 21 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 18,50,000 /- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत *"ऑपरेशन पवित्र"* की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.अखलाक हुसैन पिता मंजुर हुसैन पठान उम्र 42 साल निवासी 18 कटी घाटी देवास 02.इकबाल पिता मोहम्मद रफीक साहनी उम्र 38 साल निवासी शुक्रवारिया हाट देवास 03.फिरोज पिता लियाकत खान उम्र 38 साल 04.फरजान पिता फरिजो खान उम्र 18 निवासीगण पीठा रोड दवास 05.यश पिता धर्मेन्द्र शर्मा निवासी 56 लक्ष्मीपुरा देवास को 06 माह की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदक 01. सोनू पिता इर्तियाज खान उम्र 36 साल निवासी त्रिलोक नगर इटावा देवास 02.अमन पिता रईश खान उम्र 24 साल निवासी स्वास्तिक नगर इटावा देवास 03.आकीब पिता रईस खान उम्र 28 साल निवासी स्वास्तिक नगर इटावा देवास 04.शाहरुख उर्फ मोटा पिता सलीम मेवाती उम्र 30 साल निवासी अन्नपुर्णा नगर इटावा देवास 05.कान्हा पिता प्रकाश परमार उम्र 32 साल निवासी बाङोली देवास 06.महेश पिता प्रकाश परमार उम्र 32 साल निवासी बाङोली देवास 07.श्रीराम पिता ओंकारलाल चौधरी उम्र 31 साल निवासी जयश्री नगर देवासको 01 वर्ष की अवधि के लिये 6,50,000 रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया।
थाना कन्नौद पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.पिन्टु पिता गट्टु उर्फ रामनिवास गौंड उम्र 32 साल निवासी सतवास रोड़ कन्नौद 02.कपिल पिता श्रीराम जाट निवासी कोथमीर 03.अफजल पिता कासम अली उम्र 32 साल निवासी यात्रा मैदान कन्नौद 04.ओमप्रकाश पिता ज्ञानसिंह नायक उम्र 27 साल निवासी ग्राम किलोदा बी 05.रवि पिता राधेश्याम उम्र 25 साल निवासी ग्राम किलोदा बी को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.करण पिता मोहब्बत अहिरवार उम्र 30 साल निवासी लोहार पिपल्या देवास 02.जसवंत उर्फ जस्सु पिता राधेश्याम कुमावत उम्र 28 साल निवासी शांतीनगर अमोना देवास 03.विकास पिता सुर्यभान लोखण्डे उम्र 42 साल निवासी नेपाली गली बावडिया देवास 04.संदीप पिता सत्यनारायण चौधरी उम्र 34 साल निवासी लोहार पिपल्या देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 50,000-50,000 रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर,थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *"ऑपरेशन पवित्र"* का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,666 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 12,64,45,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक 28.02.2025
*औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने खटकेदार चाकू लिये आरोपी को किया गिरफ्तार*
• *किसी वारदात को अंजाम देने चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी* ।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध हथियार लेकर घुमने वाले बदमाशों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में यातायात के पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों एवं यातायात सुधार हेतु रोड़ एजेन्सिज के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 27.02.2025 पुलिस टीम को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति बावड़िया चौराहा के पास अवैध हथियार लिये खड़ा है सूचना पर से तत्काल पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा बताये भेजा जहाँ आरोपी अजय पिता लाखनसिंह राठौर उम्र 29 साल निवासी अक्षत नगर देवास अवैध हथियार लिये खड़ा दिखा जो कि पुलिस को देख भागने लगा,जिसे पुलिस टीम द्वारा बावड़िया चौराहे से पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से अवैध रूप रखा खटकेदार तेज धारदार चाकू कीमति 500 रू को जप्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रं. 212/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर शैलेन्द्र राणा,पूनमचंद्र,आर नरेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
दिनांक 28.02.2025*
*“ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर 27 फरवरी की रात को देवास पुलिस ने 02 दर्जन से अधिक स्थानों पर एक साथ दबिश देकर कुल 266 लीटर अवैध शराब कीमत 1,97,745 रुपये,01 दो पहिया वाहन कीमत 40,000 रुपये कुल मश्रुका 2,37,745 एवं 14 आरोपी किये गिरफ्तार* ।
*संक्षिप्त विवरण*:- लंबे समय से अवैध शराब की लगातार सूचनाएं मुखबिरों के द्वारा पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद को प्राप्त हो रही थी । जिस पर योजनाबद्ध तरीके से अलग अलग टीमें गठित की गई थी । गठित टीमों द्वारा 25 अलग-अलग स्थानों पर 27 फरवरी को शाम से लेकर देर रात तक लगातार दबिशें दी । उक्त दबिशों मे कुल 12 प्रकरण बनाये जाकर कुल 266 लीटर कीमत 1,97,745 रुपये अवैध शराब,01 दो पहिया वाहन कीमत 40,000 रुपये एवं 14 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार हैः-
*थाना औद्योगिक क्षेत्र* के अपराध क्रमांक 214/25,215/25,217/25,218/25, 219/25,220/25,221/25,222/25 धारा 34,34(2)36(B)(C) एवं 42 आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कुल 61 लीटर अवैध शराब कीमत 43,350 रुपये की शराब जप्त कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना कोतवाली* के अपराध क्रमांक 143/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कुल 187 लीटर अवैध शराब कीमत 1,46,355 रुपये की शराब जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
*थाना सिविल लाईन* के अपराध क्रमांक 118/2025 धारा 34 आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर कुल 18 लीटर अवैध शराब कीमत 8,000 रुपये एवं 01 दो पहिया वाहन कीमत 40,000 रुपये जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 5,01,055/- रूपये की कुल 731 लीटर अवैध शराब,01 चार पहिया वाहन(टवेरा) कीमत 03 लाख रुपये एवं 01 दो पहिया वाहन(एक्टिवा) कीमत 40,000 रुपये जप्त की गई* ।
*पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की* ।
दिनांक- 28.02.2025*
*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*
*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा*।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।
इसी क्रम में थाना बरोठा में आवेदक कमलेश के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से बोला कि मै भोपाल से CBI अधिकारी बात कर रहा हुँ । आप गलत वीडियो देखते है आपके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जावेगी और आपको अरेस्ट किया जायेगा एवं आपको 02 साल की सजा होगी । अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको ₹*20 लाख* रुपये ट्रांसफर करना होंगे । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी ।
उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी एवं सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार संबंधित थाना प्रभारी एवं सायबर सेल टीम ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल *97* अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल *₹ 1,33,06,225*/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है* ।
देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहे ।
दिनांक 28.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा गौवंश के मामले मे लगभग 07 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी विनोद पिता रणछोड पटेल निवासी ग्राम धतुरिया चिड़ावद हाल बालाजी नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 227/2018 धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 डी पशु क्रुरता अधिनियम एवं प्रकरण क्रमांक 1040/2018 का आरोपी विनोद पिता रणछौड पटेल निवासी ग्राम धतुरिया चिड़ावद हाल बालाजी नगर देवास लगभग 07 वर्षो से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 27.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 255 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 52,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांकः- 28.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना सिविल लाईन,थाना औद्योगिक क्षेत्र,चौकी जियागांव थाना खातेगांव,थाना बरोठा पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 28.02.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) श्री संजय शर्मा,थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव,थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के क्रमशः मिश्रीलाल नगर,फारूक नगर,ग्राम बछखाल,छोटी चुरलाई एवं कालोदिया में कुल 20 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री रोहित सुपेकर,श्री उदय कस्तूर,श्री कमल सिंह,श्री अनिश कुरैशी,श्रीमती गीता मालवीय,श्री ईश्वर सिंह एवं हरि हर आश्रम समिति को क्रमशः नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी,उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना सिविल लाईन,थाना औद्योगिक क्षेत्र,चौकी जियागांव थाना खातेगांव,थाना बरोठा क्षेत्रान्तर्गत क्रमशः मिश्रीलाल नगर,फारूक नगर,ग्राम बछखाल,छोटी चुरलाई एवं कालोदिया में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव /क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1101 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांक 28.02.2025*
*अब लौट रही सायबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन सायबर”, फ्रॉड होने के विगत 02 वर्ष बाद संपूर्ण राशि ₹ 23,977/- रुपये बैंक खाते मे वापस कराई गई* ।
*एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय सायबर-तंत्र,प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “सायबर-मित्र”*
*सायबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक, फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा सायबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 17 जनवरी 2023 को आवेदक चेतन चौहान निवासी टोंकखुर्द ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 23,977/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्यम से दिनांक 28.02.2025 को आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 23,977/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने
0 Comments