शिवरात्रि के पावन पर्व पर सज रहा बाबा का दरबार

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। विजयनगर स्थित  श्रीपंचदेव त्रिलोकीनाथ महादेव मन्दिर पर शिव रात्रि के पर्व पर मन्दिर पर फुलबंगला बनाया जा रहा है पूना से फुल मगाये गये है साथ ही अदभुत फुलेरा के भी दर्शन होगे  लाइटिंग से पूरा मन्दिर गुलाबी नजर आ रहा है  ।सुबह भोलेनाथ का रूद्राक्ष से अभिषेक होगा  अभिषेक के बाद उन अभिमंत्रित रूद्राक्षो को जनता जनार्दन मे वितरण किया जायैगा शाम के समय बाबा त्रिलोकीनाथ महादेव का दूल्हे का श्रंगार होगा। जिनके दर्शन शाम 5बजे से 9बजे तक होगे ।साथ ही शिव रात्रि की रात को 4अभिषेक सामूहिक होगे पहला रात 9बजे, दूसरा रात 11.30,तीसरा रात2.30बजे, ओर चौथा सुबह 5बजे। कहते है रात्रिकालीन अभिषेक का शिव रात्रि पर काफी महत्व है सुबह 11बजे से साबुदाना खिचडी व छाछ प्रसाद  स्वरूप मे विवरण की जायगी। नरेंद्र यादव ने बताया कि सामूहिक अभिषेक मे जो भक्त शामिल होना चाहते है उनकी सामग्री की ववस्था समिति द्वारा की गयी है

Post a Comment

0 Comments