पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांकः- 25.02.2025
*ऑपरेशन “बेल टू जेल” जमानतशुदा बदमाश जमानत अवधि में दोबारा अपराध करने पर भेजे जाएँगे पुनःजेल*
*देवास पुलिस ने प्रारंभ किया “ऑपरेशन बेल टू जेल”, जमानत अवधि में आबकारी एक्ट के आरोपी द्वारा पुनः अपराध घटित करने पर थाना बरोठा द्वारा कराई गई जमानत निरस्त,गिरफ़्तार कर फिर से भेजा जेल* ।
माननीय मुख्यंमत्री महोदय श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के निर्देशानुसार गंभीर अपराध घटित कर न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के उपरांत जमानत अवधि में पुनःअपराध घटित करने वाले आदतन अपराधियों के विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा निर्देशित किया गया था।
इसी परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अंतर्गत ज़िले में गंभीर अपराधों में जमानत पर सशर्त छूटने के बाद पुनःअपराध घटित करने वाले अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु “ऑपरेशन बेल टू जेल” चलाया जा रहा है । इसी अनुक्रम में आरोपी निर्मल पिता छगन उर्फ राजेश उम्र 22 साल निवासी भड़ा पिपलिया थाना बरोठा देवास द्वारा जो कि थाना बरोठा के 01 वर्ष पूर्व घटित आबकारी अधिनियम संबंधी अपराध क्रमांक 36/2024 में माननीय न्यायालय से शर्तों के अधीन जेल से रिहा हुआ था,जमानत अवधि में माननीय न्यायालय द्वारा आरोपित शर्तों का उल्लंघन कर पुनः अपराध घटित किया गया जिस पर थाना बरोठा पर पुनःअपराध क्रमांक 534/2024 पंजीबद्ध किया गया । उक्त प्रकरण में ज़िला पुलिस द्वारा माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में आरोपी की जमानत निरस्तीकरण हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था,जिस पर विचारण उपरांत माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर द्वारा आरोपी की जमानत निरस्त कर गिरफ़्तार करने संबंधी आदेश जारी किया । *उक्त आदेश के अनुक्रम में आरोपी निर्मल पिता छगन उर्फ राजेश उम्र 22 साल निवासी भड़ा पिपलिया देवास को थाना बरोठा पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है*। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *“ऑपरेशन बेल टू जेल”* के तहत ऐसे कुख्यात अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है , जो गंभीर अपराधों में माननीय न्यायालय से इस शर्त पर जमानत पर रिहा हुवे हैं कि वे दोबारा अपराध घटित नहीं करेंगे । इन कुख्यात अपराधियों द्वारा जमानत अवधि में दोबारा अपराध घटित करते ही ज़िला पुलिस द्वारा तत्काल जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रचलित की जा रही है । ज़िले में ऐसे क़रीब 32 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनके जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संस्थित की जा चुकी है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है तथा आने वाले समय में और भी जमानत निरस्तीकरण आदेश जारी करवाने हेतु पुलिस लगातार कार्य कर रही है ।
*पुलिस कप्तान ने उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उप पुलिस अधीक्षक (एल/आर) श्री संजय शर्मा,थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय,सउनि मदन मण्डलोई,प्रआर अनिल एवं कासिम को शुभकामनाएँ प्रेषित की है* ।
दिनांक-25.02.2025
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
*बलात्संग के चिन्हित प्रकरण में आरोपी को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया आजीवन सश्रम कारावास एवं 20,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 14.09.2023 को थाना औद्योगिक क्षेत्र पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी मोहन गुप्ता पिता स्व.सुग्रीव गुप्ता उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमलापुर जिला मऊ थाना मोहम्मदखेडा गुहाना उ.प्र. हाल विकास नगर देवास ने पीडिता के साथ उसकी मर्जी के बिना गलत काम किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 860/2023 दिनांक 14.09.2023 धारा 376(3),376(ab),376(2)(f),376(2)(k),376(2)(n),506 भादवि 5(l)/6,5(m)/6,5(n)/6,5(j)(ii) /6 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के द्वारा की जाकर दिनांक 14.09.2023 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 805/2023 दिनांक 17.10.2023 को तैयार किया गया। दिनांक 03.11.2023 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय देवास पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक श्रीमती ज्योति गुप्ता द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त चिन्हित प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीमती अनु सिंह न्यायालय देवास ने आरोपी मोहन गुप्ता पिता स्व.सुग्रीव गुप्ता उम्र 27 साल निवासी ग्राम कमलापुर जिला मऊ थाना मोहम्मदखेडा गुहाना उ.प्र. हाल विकास नगर देवास द्वारा पीडिता के साथ लैंगिक हमला कारित कर बलात्संग करने के संबंध मे आरोपी को आजीवन सश्रम कारावास एवं 20,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में प्रआर 248 नितिन धीमान,मआर 241 मालती नागर,कोर्ट मुंशी के रुप में आर आर 538 अतुल एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 948 आकाश के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 06,हत्या के प्रयास 05,बलात्संग के 08,छेड़खानी के 02,लूट के 01,मारपीट के 02,गौवंश तस्करी के 02,आबकारी के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
*पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।
दिनांक-25.02.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
*छेड़छाड़ के प्रकरण में आरोपी को पेशेवर विवेचना द्वारा माननीय न्यायालय से करवाया 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 07.11.2023 को थाना बागली पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी आशीष पिता कैलाशचंद्र कारपेंटर उम्र 24 साल निवासी सुतार मोहल्ला बागली देवास के द्वारा पीड़िता के साथ छेडछाड़ की गई है । थाना बागली में अपराध क्रमांक 37/2024 दिनांक 26.08.2024 धारा 354,354 क,323,506,294,34 भादवि 7/8,11/12 पॉक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उनि उपेन्द्र नाहर के द्वारा की जाकर दिनांक 24.11.2023 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 544/2023 दिनांक 29.11.2023 को तैयार किया गया । दिनांक 30.11.2023 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता लोक अभियोजक अधिकारी श्री गजराज सिंह चौहान द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रकिशोर बारपेटे न्यायालय बागली ने आरोपी आशीष पिता कैलाशचंद्र कारपेंटर उम्र 24 साल निवासी सुतार मोहल्ला बागली देवास द्वारा लज्जा भंग कारित करने एवं अपराधिक बल का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे आरोपी को 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिरके रुप में आर 198 महेन्द्र सिंह मंडलोई,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 396 लोकेश मेहरा एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 25 राजू मुजाल्दे द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 06,हत्या के प्रयास 05,बलात्संग के 08,छेड़खानी के 03,लूट के 01,मारपीट के 02,गौवंश तस्करी के 02,आबकारी के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
दिनांक – 25.02.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही ।*
*थाना टोंकखुर्द पुलिस द्वारा 01 दिवस में अपहृत नाबालिग बालिका को सकुशल ढूंढकर परिजनों के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूंढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम मे थाना टोंकखुर्द के अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 01 दिवस से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे एवं थाना प्रभारी टोंकखुर्द श्री आलोक सोनी के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबीर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 24.02.2025 को जिला देवास से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 42 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 51 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक 25.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना पीपलरवां पुलिस के द्वारा चेक बाउंस के मामले में 07 वर्षों से फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गोपाल पिता देवीसिंह सेंधव निवासी ग्राम गुराडिया सूरदास देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम थाना पीपलरवां के द्वारा संबंधी प्रकरण क्रमांक 39/2018 धारा 138 NIA के उक्त प्रकरण का आरोपी 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री कमल सिंह गोहलोद के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालात”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 24.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 250 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 54,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 25.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना पीपलरवां पुलिस के द्वारा चेक बाउंस के मामले में 06 वर्षों से फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी पदम सिंह पिता धूलजी अंजना उम्र 36 साल निवासी चौबाराधीरा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम थाना पीपलरवां के द्वारा संबंधी प्रकरण क्रमांक 242/2019 धारा 138 NIA के उक्त प्रकरण का आरोपी 06 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी पीपलरवां श्री कमल सिंह गोहलोद के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालात”* के तहत विशेष टीम गठित की थी। जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 24.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार गिरफ्तारी वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सोनकच्छ के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 251 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 54,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांकः- 25.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना बागली पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 24.02.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम जटाशंकर में कुल 03 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री लक्ष्मीनारायण प्रजापत को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना बागली क्षेत्र के ग्राम जटाशंकर में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1047 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांकः- 25.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना बरोठा पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 24.02.2025 को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा एवं थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी चुरलाई के मुख्य मार्ग पर कुल 12 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री वासुदेव पाटीदार एवं सियाराम पाटीदार को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना बरोठा के ग्राम बड़ी चुरलाई के मुख्य मार्ग पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव /क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1044 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांकः- 25.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना पीपलरवां पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 24.02.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे एवं थाना प्रभारी पीपलरवां श्री कमल सिंह गेहलोत के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम घिचलाय मे कुल 04 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री विक्रम मालवीय को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना पीपलरवां क्षेत्र के ग्राम घिचलाय में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1051 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांकः- 24.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 24.02.2025 को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम बालगढ़ रोड़ पर कुल 03 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री अविनाश मरमठ को नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बालगढ़ रोड़ पर क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1054 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांक 25.02.2025
*अब लौट रही सायबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन सायबर”, फ्रॉड होने के विगत 01 माह बाद संपूर्ण राशि ₹ 39,500/- रुपये बैंक खाते मे वापस कराई गई* ।
*एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय सायबर-तंत्र,प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “सायबर-मित्र”*
*सायबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक, फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा सायबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 25 जनवरी 2025 को आवेदक दिनेश चौधरी निवासी कोतवाली ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 39,500/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्यम से दिनांक 24.02.2025 को आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 39,500/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 22,22,969 रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 23,92,433 /- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 830 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 278 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 33% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक अजय गुर्जर 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो सिंह 4.मआर आरती सिंह 5.निशा पाटोरिया
दिनांक 25.02.2025*
*“ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*संक्षिप्त विवरण*:- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में *“ऑपरेशन प्रहार”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत अवैध शराब संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 24.02.2025 को अमृत स्वीट्स के पास सागर कार वाश के सामने बावडिया चौराहे पर एक व्यक्ति सफेद मेस्ट्रो स्कूटी बिना नंबर प्लेट की से शराब का परिवहन करने के लिये खडा है । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश देकर उक्त मेस्ट्रो स्कूटी को चेक करते स्कूटी के आगे रखे सफेद झोले मे से 5 पैटी देशी प्लेन शराब एंव 4 बॉटल लंदन प्राईड अंग्रेजी शराब कुल 49 लीटर अवैध शराब कीमत 20,000/- रुपये की जप्त की गई एवं आरोपी शुभ पिता विजय सावंरे उम्र 20 साल निवासी विष्णु कालोनी देवास के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 200/2025 धारा 34,42 म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत 1 जनवरी 2025 से आज दिनांक तक 2,63,310/- रूपये की कुल 670 लीटर अवैध शराब जप्त की गई* ।
पुलिस कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की ।
दिनांकः- 25.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना बरोठा पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग, स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 23.02.2025 को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा एवं थाना प्रभारी बरोठा श्री प्रदीप राय एवं चौकी डबलचौकी प्रभारी श्री मयंक वर्मा के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम नवदाखेड़ी,मेरखेड़ी मे कुल 08 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री पवन सिंह,महेश चौधरी,पवन पटेल को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना बरोठा क्षेत्र के ग्राम नवदाखेड़ी,मेरखेड़ी में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव /क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 1062 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांक 25.02.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाला 39 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 27,50,000 /- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत *"ऑपरेशन पवित्र"* की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.राजा शाह पिता सल्लूशाह उम्र 25 साल निवासी परमानन्द कालोनी देवास 02.सल्लू शाह पिता एहसान शाह उम्र 52 साल निवासी परमानंद कालोनी देवास 03.मीना उर्फ सलमा बेग पति अफजल बेग उम्र 40 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास 04.अफजल पिता छोटु बेग उम्र 43 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास 05.रुखसार खान पति मजहर खान उम्र 30 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास 06.मजहर खान पिता स्व.मुबारिक खान उम्र 34 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास 07.हिना पति सादिक मेवाती उम्र 30 साल निवासी राम मंदिर के पास रेवाबाग देवास 08.विजय पिता रामचन्द्र यादव उम्र 37 साल निवासी गवली मोहल्ला देवास को 06 माह की अवधि के लिये 06 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.सुनील पिता रवि सिंह ठाकुर उम्र 38 साल निवासी जयश्री नगर देवास 02.नवीन पिता रतनलाल उम्र 31 साल निवासी अर्जुन नगर इटावा 03.रामकन्या पति रतनलाल उम्र 28 साल निवासी अर्जुन नगर इटावा 04.अजय पिता रामप्रसाद उम्र 29 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवास 05.चन्दन पिता रतनलाल चौहान निवासी ग्राम नायता पुवाल्डा देवास 06.रामेश्वर पिता रतन चौहान निवासी नायता पुवाल्डा 07.भगतसिंह पिता रतन चौहान निवासी नायता पुवाल्डा देवास 08.सुनिल खीची पिता उधमसिंह खीची निवासी देवास 09.शैलेन्द्र पिता बहादुर सिंह ठाकुर निवासी जीडीसी कालेज इटावा देवास 10.अतिक उर्फ गोलू पिता आदिल शेख मुसलमान उम्र 29 साल निवासी रानीबाग देवास 11.देवकरण पिता महेश उम्र 30 साल निवासी पुवाल्डा को 06 माह की अवधि के लिये 1,50,000/-रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना कन्नौद पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.महेन्द्र पिता बाबूलाल परमार उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 02.संदीप पिता बाबूलाल परमार उम्र 38 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 03.लक्ष्मीनारायण पिता मदनलाल परमार उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 04.बाबूलाल पिता मोतीलाल परमार उम्र 60 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 05.दिनेश पिता मदन परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 06.सुरेश पिता रविशंकर परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 07.देवेन्द्र पिता रमेश परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 08.गंगाविशन पिता मूलचन्द महेश्वरी उम्र 70 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 09.हरिनारायण पिता रामरतन परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 10.महेश पिता रामरतन परमार 50 साल निवासी ग्राम कुसमानिया 11.शिवनारायण पिता रामरतन परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 12.आनन्द पिता हरिनारायण परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 13.नरेन्द्र पिता महेश परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 14.हेमन्त उर्फ भुरु पिता महेश परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 15.लक्ष्मीनारायण पिता मदनलाल परमार उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुसमानिया थाना कन्नौद 16.संतोष पिता चतुर्भुज परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 17.कपिल पिता मानसिंह परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 18.देवराज पिता रामचरण परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 19.रामचरण पिता हीरालाल परमार निवासी ग्राम कुसमानिया 20.राहुल पिता शिवप्रसाद परमार निवासी ग्राम कुसमानिया को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01-01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव,थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *"ऑपरेशन पवित्र"* का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,645 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 12,45,95,000 /- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक: 25.02.2025*
*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना उदयनगर क्षेत्र अंतर्गत कॉलर द्वारा बताया गया कि उसकी गाड़ी का एक्सिडेंट भिकुपूरा के पास हो गया है । जिसकी सूचना डायल 100 पर सुबह 10:30 कॉलर द्वारा दी गई । सूचना पर थाना बागली क्षेत्र की नजदीकी एफआरवी 23 को रवाना किया गया । एफआरवी में तैनात पुलिस स्टॉफ सैनिक 250 प्रेम टैगोर एवं पायलेट दिलीप पंवार ने मौके पर तत्काल पहुंचकर घायल दिनेश कोरकु उम्र 35 साल उनकी पत्नि भूरीबाई उम्र 32 साल एक बेटी सोनू 8 साल को बागली हॉस्पिटल पहुंचाया जिससे उन्हे समय पर उपचार मिल सका ।
*देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।
0 Comments