पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। पुलिस अधीक्षक देवास ने कंट्रोल रूम में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए निर्देश*
•अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण),समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीगण/चौकी प्रभारीगण रहे उपस्थित,वर्षांत नज़दीक होने लंबित मामलों के निराकरण पर दिया गया मुख्य ज़ोर ।
•नवाचार के रूप में जनवरी माह में प्रदर्शन के आधार पर थानों की रैंकिंग की गई जारी । थाना कोतवाली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत,नगर पुलिस अधीक्षक देवास को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत ।
•जनवरी माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस निरीक्षक श्री अमित सोलंकी को दिया गया देवास पुलिस का सर्वश्रैष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आज दिनांक 15.02.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम,समस्त एसडीओपी,समस्त थाना/चौकी के प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे ।
*पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में निम्न बिंदूओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये* -
1.माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये ।
2.छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए । किसी भी सूचना पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए । आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतो की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाना ।
3.समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से शाम के समय पैदल गश्त कर पुलिस चौपाल के माध्यम से जनसंवाद कर आमजन में पुलिस के लिये विश्वास जागृत करना, होटल/ढाबो/रेस्टोरेंट/बस स्टैण्ड/रेल्वे स्टेशन की नियमित चैकिंग सुनिश्चित करना ।
4.अवैध शराब बिक्री,जुआ/सट्टा संचालन,अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर “ऑपरेशन प्रहार” के क्रियान्वयन को सफल बनाना ।
5.खुले में शराब पीने वालों,असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए ।
6.धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण करना ।
7.डीजे के पूर्ण प्रतिबंध,ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमानुसार प्रयोग,रात्रि 11:00 बजे के बाद कोलाहल पर पूर्ण निषेध के संबंध में निर्देश दिये ।
8.थाना क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यापारियों,मुसाफिरों,संदिग्ध फेरी वालों आदि पर निगरानी रखना ।
9.महिला संबंधी अपराधों का पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार 60 दिवस के भीतर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करना ।
10.चोरी एवं लूट के पुराने ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर क्षेत्र में पुलिस की गश्त सुनिश्चित करना ।
11.पुलिस चौपाल के माध्यम से आमजन को देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरशन त्रिनेत्रम” के तहत सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित करना ।
12.ऑपरेशन “बेल टु जेल” के तहत गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजना सुनिश्चित करना ।
13.गम्भीर/सम्पत्ति/एनडीपीएस/गौवंश/अवैध शस्त्र/आबकारी संबंधी अपराध अन्तर्गत जेल से जमानत पर रिहा होने वाले आरोपियो पर निगरानी रखना एवं इनके डोजियर भरना सुनिश्चित करना ।
14.नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे ।
15.थाने पर प्राप्त होने वाले चरित्र सत्यापन के आवेदनों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करेंगे ।
16.थाना क्षेत्र के घरेलू नौकरों,किरायेदारों की जानकारी रखना ।
17.थाना क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों की नियमित चेकिंग करना ।
18.आपराधिक प्रवृत्ति में शामिल रहने वाली गैंग सांसी,पारदी,कंजर की क्षेत्र में आवाजाही पर निगरानी रखना ।
19.ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत/गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी कम से कम समय में करना ।
20.सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे ।
21.ऑपरेशन हवालात के तहत फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियो को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करना जिससे कि लम्बित प्रकरण का जल्द निराकरण हो सके एवं पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके ।
22.ऑनलाईन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के थाने आने पर उससे जानकारी प्राप्त कर तत्काल जिला सायबर सेल को प्रेषित करना जिससे कि अग्रिम वैधानिक कार्यवाही में विलम्ब न हो । इस हेतु प्रत्येक थाने/चौकी पर सायबर मित्र भी नियुक्त किये गये है ।
23.गंभीर एवं चिन्हित मामलों में ट्रायल की गति को बढ़वाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजायाब करवाएं साथ ही प्रयास करें कि किसी भी मामले में आरोपी बरी न होने पाए ।
24.अपराध समीक्षा बैठक में नवाचार की शुरूआत करते हुए समस्त थानों का 15 पैरामीटर के आधार पर आंकलन किया गया । जिनकी रैंकिंग जारी की गई जो कि इस प्रकार हैः-
01.कोतवाली
02.औद्योगिक क्षेत्र
03.उदयनगर
04.कन्नौद
05.नाहर दरवाजा
06.खातेगांव
07.बागली
08.विजयागंज मण्डी
09.हरणगांव
10.भौंरासा
11.सोनकच्छ
12.पीपरलवां
13.हाटपीपल्या
14.बैंक नोट प्रेस
15.बरोठा
16.सिविल लाईन
17.टोंकखुर्द
18.नेमावर
19.कांटाफोड़
20.सतवास
*इसी प्रकार अनुभागवार भी रैंकिंग जारी की गई जो कि इस प्रकार है*-
01.नगर पुलिस अधीक्षक देवास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
02.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली ।
03.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद ।
04.उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) ।
05.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ ।
*प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी गई । प्रथम अनुभाग के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया एवं पुरे अनुभाग के पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई* ।
*इसी प्रकार माह जनवरी में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार के रुप में नवाचार करते हुए थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी को वृंदावन कॉलोनी मे मिली अज्ञात लाश संबंधी सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी को चंद घंटों मे गिरफ्तार करने,अमलताज अस्पताल मे घटित नकबजनी में 01 दिवस के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने व चोरी गया मश्रुका जप्त करने एवं हत्या संबंधी सनसनीखेज प्रकरण में माननीय न्यायालय से आरोपी को आजीवन कारावास से दण्डित करवाने जैसा उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया । रैंकिंग की यह प्रणाली आगामी माह में भी जारी रहेगी* ।
सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं कार्य को इसी प्रकार और अधिक गुणवत्ता के साथ एवं समयावधि में करने हेतु प्रेरित कर अपराध समीक्षा बैठक का समापन किया ।
दिनांक – 15.02.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना सोनकच्छ के द्वारा 04 माह मे अपहृत नाबालिग बालिका को मोरबी,गुजरात से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना सोनकच्छ के अपराध क्रमांक 646/2024 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 04 माह से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सोनकच्छ श्रीमती दीपा माण्डवे के निर्देशन मे थाना प्रभारी सोनकच्छ श्री श्यामचंद्र शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को मोरबी गुजरात में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है। उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 13.02.2025 को मोरबी गुजरात से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 36 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 37 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक 15.02.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाला 07 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹ 3,50,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में *360-पुलिसिंग* के अंतर्गत *"ऑपरेशन पवित्र"* की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना नाहर दरवाजा पुलिस द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.ओसिब उर्फ ओसेफ उर्फ कल्लु पिता बाबू खां उम्र 39 साल निवासी भुतगली तुकोगंज रोड़ देवास हाल जोया कालोनी मीठा तालाब देवास 02.चंचल सांगते पिता प्रहलाद सांगते निवासी भवानी सागर देवास 03.अय्युब पिता इब्राहिम उम्र 40 साल निवासी मछली मार्केट के पास जोया कालोनी मीठा तालाब देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 50,000-50,000 रुपये की राशि से एवं अनावेदकगण 01.अनील पिता धर्मेन्दर सिंह कहार उम्र 32 साल निवासी भैरुगढ़ देवास 02.महावीर पिता नंदकिशोर यादव उम्र 33 साल निवासी राधाबाई स्कूल के पिछे देवास 03.राजा पिता जगदीश यादव उम्र 27 साल निवासी गवली मोहल्ला देवास 04.कैलास मालवीय पिता भैराजी उम्र 57 साल निवासी नवमाता मंदीर के पास भैरुगढ़ देवास को 06 माह की अवधि के लिये 50,000-50,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि *"ऑपरेशन पवित्र"* का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,460 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 11,40,85,000 /- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक- 15.02.2025*
*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*
*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा*।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।
इसी क्रम में थाना बागली में आवेदक सतीश के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर बात कि और बोला कि आप गलत वीडियो देखते है आपके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जावेगी और आपको अरेस्ट किया जायेगा । अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 6,000 रुपये ट्रांसफर करना होंगे एवं थाना बागली में आवेदक पर्वत के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसने आवेदक से पुलिस अधिकारी बनकर बात कि और बोला कि आप गलत वीडियो देखते है आपके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही की जावेगी और आपको अरेस्ट किया जायेगा । अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 2,500 रुपये ट्रांसफर करना होंगे। आवेदक सतीश एवं पर्वत को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी थाना प्रभारी बागली एवं सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बागली एवं सायबर सेल टीम ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 89 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 95,34,225/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है* ।
देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहे ।
दिनांक 15.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा धोखाधड़ी के मामले मे लगभग 14 दिवस से फरार 3,000/- रुपये का इनामी आरोपी योगेश पिता राजेन्द्र बारोड उम्र 30 साल निवासी तलावली चांदा इंदौर थाना लसुडिया इंदौर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 318(2) बीएनएस का आरोपी योगेश पिता राजेन्द्र बारोड उम्र 30 साल निवासी तलावली चांदा इंदौर थाना लसुडिया इंदौर लगभग 14 दिवस से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 14.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार इनामी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 234 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 50,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
15.02.2025*
*थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार*
• *सुनसान इलाकों की रैकी कर वारदात को देते थे अंजाम*
• *मौका पाकर वाहनों से बैटरी निकालकर हो जाते थे फरार*
• *02 मामलों में 02 बैटरियां व 01 मोटरसाइकिल कुल कीमत ₹66,000 जप्त किये* ।
*संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 12.02.2025 को फरियादी अनिल पिता भंवरलाल जायसवाल उम्र 30 वर्ष निवासी बावड़िया देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 11.02.2025 से 12.02.2025 की मध्य रात्रि में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास मधुमिलन चौराहा सर्विस रोड देवास पर खड़ी हाइड्रा क्रेन क्रमांक MP41HA0889 से अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्काईलाइन कंपनी की बैटरी चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास में अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 305(बी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 12.02.2025 को गैल गैस पेट्रोल पंप सर्विस रोड देवास के पास से आरोपी 01.मनोहर पिता भारत सिंह पंवार उम्र 34 वर्ष निवासी संजय नगर देवास 02.कान्हा पिता जगत सिंह कर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामली थाना उदयनगर जिला देवास हाल मुकाम देवलिया जी की आरा मशीन प्रीमियर चौराहा जयसिंह नगर रोड देवास को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से स्काईलाइन कंपनी की बैटरी कीमत लगभग ₹10,000/- रुपये एवं बिना नंबर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल कीमत लगभग ₹ 50,000/- रुपये की जप्त की गई । आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त होने से घटना के संबंध में पुछताछ करते आरोपियों ने बताया कि पुर्व में भी दिनांक 06.01.2025 को रात्रि 08:30 से 09:00 के बीच टर्बो कंपनी सर्विस रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास से दो बैटरियां चोरी करना कबूल किया गया । उक्त मामले में थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं दिनांक 14.02.2025 को उक्त मामले मे चोरी गया मश्रुका एमरोन कंपनी की बैटरी कीमत लगभग ₹6,000 का पुलिस द्वारा जप्त किया गया ।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर विनोद कुमार,आर अजय जाट,मआर अलका मीणा एवं सैनिक तेजसिंह मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही ।
दिनांक: 15.02.2025
“पुलिस चौपाल”के माध्यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता
आज दिनांक 15.02.2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 06 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 160लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 15.02.2025 को 06 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 160 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15.02.2025 तक कुल 1078 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 32,852 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।
0 Comments