वर्ष 2047 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है बजट,सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर किया संबोधन

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। शहर के प्रबुद्धजनों के लिए भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने बजट को लेकर संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने की। वहीं बैठक का संचालन देविप्रा के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव ने किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सभी अतिथियों का शब्दों के माध्यम से स्वागत किया और कहा कि भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र, दोनों जगह है। हाल ही में केंद्र में बजट पारित हुआ है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बजट स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में गरीब कल्याण को ध्यान में रखकर बनाया गया है। हर क्षेत्र में संतुलित बजट का प्रावधान किया गया है, जिससे देश के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। 

उन्होंने भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का अभिनंदन किया। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने संबोधन में कहा कि यह बजट ऐतिहासिक और दूरदर्शी है, जो भारत की स्वतंत्रता की सौंवी वर्षगांठ यानी 2047 को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब 2047 में भारत आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से किस ऊंचाई पर पहुंचना चाहिए, इसकी रूपरेखा इस बजट में स्पष्ट रूप से रखी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस बजट में हर क्षेत्र का गहन विचार-विमर्श किया है, ताकि ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिल सके, किसानों और कृषि क्षेत्र की उन्नति हो सके, शहरी क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें और देश में बेहतर बुनियादी ढांचा तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों और मातृशक्ति के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि में यही चार वर्ग सबसे महत्वपूर्ण हैं और उनके उत्थान के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

इस अवसर पर बहादुर मुकाती, पंकज वर्मा, राधेश्याम सोनी, मिथिलेश सोनी, अजीत भल्ला, संजय दायमा, बाबा जाधव, दिनेश मिश्रा, अधिवक्ता प्रकाश सिंह, जयंत जोशी, पंकज घारु सहित सिंधी समाज, सिख समाज, यादव समाज, ब्राह्मण समाज, दर्जी समाजजन सहित कई बुद्धिजीवी, पत्रकार अधिवक्ता, वरिष्ठ नागरिक और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी और सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

Post a Comment

0 Comments