देवास पुलिस रिपोर्ट कार्ड - माह जनवरी 2025 साथ ही दिनांक- 04. 02.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास पुलिस द्वारा 360-डिग्री पुलिसिंग के अंतर्गत माह-जनवरी 2025 मे अलग-अलग आयामों में निम्नांकित कार्यवाही की गई* ।

*“ऑपरेशन प्रहार”*

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 189 प्रकरणों में 189 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 1,415 लीटर शराब कीमती 14,73,050/- रूपये जप्त की गई है । 7,00,000/- रूपये की राशि के 01 वाहन को जप्त किया गया है एवं 01 वाहन के राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित कर 02 वाहनों को कलेक्टर महोदय से राजसात के अंतिम आदेश प्राप्त किए गए हैं जिनकी जल्द ही नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी । अवैध शराब के आदतन अपराधियों पर 360 डिग्री प्रहार करते हुए 06 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है । 02 को सतत पुलिस निगरानी में रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट प्रारंभ की गई है । 03 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कुल 3,00,000/- रूपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर करवाया गया है । 

अवैध शस्त्र के विरूद्ध शिकंजा कसते हुए 19 प्रकरणों में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर 01 अवैध शस्त्र (फायर आर्म्स) एवं 18 धारदार हथियार जप्त कर कार्यवाही की गई है। अवैध शस्त्र के आदतन अपराधियों पर 360 डिग्री प्रहार करते हुए 03 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है । 

अवैध जुआ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 प्रकरण में 71 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 22,820/- रूपये की राशि जप्त की गई है । अवैध जुआ के आदतन अपराधियों पर 360 डिग्री प्रहार करते 05 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कुल 5,00,000/- रूपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर करवाया गया है 

अवैध सट्टा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 26 प्रकरण में 26 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर 18,830/- रूपये की राशि जप्त की गई है । अवैध सट्टा के आदतन अपराधियों पर 360 डिग्री प्रहार करते हुए 02 अपराधी को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है । 01 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कुल 1,00,000/- रूपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर करवाया गया है । 

*“ऑपरेशन हवालात”* 

लंबे समय से पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे वारंटियों की आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से धर-पकड़ हेतु जारी जिला पुलिस के उक्त अभियान अंतर्गत माह जनवरी 2025 में 15 हजार रूपये के ईनामी 71 वारंटियो को पकड़कर जेल भेजा गया है । पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहे फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु देवास पुलिस ने एक और मोर्चा खोलते हुए फरार वारंटियों के जमानतदारों की जानकारी जुटाई गई है एवं कुल 10 जमानतदारों की जमानत जप्त करने हेतु माननीय न्यायालय में धारा 446 सीआरपीसी/491 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिवेदन पेश किए गए हैं,जल्द ही फरार वारंटियों की न्यायालय के समक्ष जमानत देने वाले जमानतदारों की जमानत राशि जप्त कराई जाएगी।

*“ऑपरेशन मुस्कान”* 

          लंबे समय से गुम चल रहे नाबालिग बालक/बालिकाओं को ढूँढ कर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटने हेतु जारी इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा कुल 16 नाबालिग बालक/बालिकाओं का दीगर प्रांत जैसे महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पता लगाकर उन्हें पुनः अपने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया है ।

*“ऑपरेशन पवित्र”* 

इस अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर नकेल कसने हेतु उन्हें दोबारा अपराध घटित करने से रोकने हेतु,उन्हें सीधे रास्ते पर चलने की सख्त हिदायत देते हुए आम जनता में उनके प्रभुत्व को तोड़ने हेतु बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत फाइनल बॉण्ड ओवर करवाने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से समन्वय स्थापित किया जा रहा है । इस अभियान के तहत माह जनवरी  में कुल 147 अनावेदकों के विरूद्ध धारा बीएनएसएस के प्रतिबंधात्मक प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर लगभग 1,09,25,000/- (एक करोड़ नौ लाख पच्चीस हजार) की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर करवाया गया है ।

         बॉण्ड अवधि में दोबारा अपराध घटित कर बॉण्ड शर्तों का उल्लंघन करने पर बॉण्ड राशि जप्त करने हेतु कुल 17 अपराधियों के विरुद्ध 141 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्यवाही प्रस्तावित की गई है ।

         आदतन अपराधियों पर 360-डिग्री प्रहार हेतु माह जनवरी 2025 में “ऑपरेशन पवित्र” के अन्तर्गत कुल 24 अनावेदकों के विरुद्ध जिलाबदर प्रकरण प्रस्तुत किये गये है । 

         ऑपरेशन पवित्र के अन्तर्गत जिलाबदर किए गए अपराधियों के मूवमेंट पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है तथा जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर देवास जिले की सीमा में प्रवेश करते ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है । इस अनुक्रम में माह जनवरी  में 03 जिलाबदर बदमाशों को जिलाबदर उल्लंघन प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । 

*“ऑपरेशन सायबर”*

जिलेवासियों को सायबर अपराधों के दुश्चक्र से निजात दिलाने हेतु प्रत्येक थाने पर दो-दो  “सायबर मित्र” प्रशिक्षित कर पदस्थापित किए गए हैं,प्रतिदिन पुलिस चौपाल के माध्यम से सायबर फ्रॉड से बचाव एवं फ्रॉड हो जाने पर तत्काल डायल 100/1930 पर कॉल करने हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है । इस अभियान के अंतर्गत माह जनवरी  में कुल 230 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई है,जिनमे कुल 58 शिकायतों में जिला पुलिस द्वारा राशि होल्ड करवाई जाकर कुल 25% सफलता हासिल की है ।  थानों पर पदस्थ सायबर मित्रों ने जिला सायबर सेल के समन्वय से त्वरित कार्यवाही कर कुल 6,68,239/- रूपये की ठगी गई राशि पुनःपीड़ितों के खाते में लौटाई गई है एवं विभिन्न शिकायतों में लगभग 2,74,057/- रूपये की राशि को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है जिसे जल्द ही न्यायालयीन आदेश प्राप्त कर पीड़ितों के खातों में लौटाया जाएगा । जिला पुलिस ने उक्त अभियान के अंतर्गत कुल 48 मामलो में आम जनता को डिजिटल अरेस्ट के चंगुल से मुक्त भी कराया जाकर 45,08,825 रुपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है ।

*“ऑपरेशन बेल टु जेल”*

गंभीर अपराधों में माननीय न्यायालय से शर्तों के अधीन जमानत पर रिहा होने वाले अपराधियों द्वारा दोबारा अपराध घटित कर जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर तत्काल जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए दोबारा जेल भेजने हेतु इस अभियान की शुरुआत जिला पुलिस द्वारा की गई है । जिसके अंतर्गत हत्या संबंधी प्रकरण में जमानत पर आये दो आरोपियो द्वारा पुनः अपराध कारित करने पर उनकी जमानत निरस्त करवाकर वापस जेल भेजा गया है । जनवरी  माह में ऐसे क़रीब 07 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही संस्थित की जा चुकी है । 

*“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”*

जिले में अपराधों की रोकथाम एवं अपराध घटित होने पर उनके त्वरित डिटेक्शन हेतु अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करवाने हेतु उक्त अभियान की शुरुआत की गई है । इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस प्रतिदिन पुलिस चौपाल के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा लगाने हेतु प्रेरित कर रही है एवं कैमरा लगाने वाले लोगों को सम्मानित भी कर रही है । माह जनवरी  में उक्त अभियान के अंतर्गत संपूर्ण जिले में कुल 152 सीसीटीव्ही कैमरे कुल कीमत लगभग 5,32,000/- रूपये के लगवाये जा चुके है । 

*“ऑपरेशन संकल्प”* 

पुलिस विवेचना के स्तर को सुधार कर उसे पेशेवर एवं वैज्ञानिक बनाने तथा उत्कृष्ट विवेचना के द्वारा अपराधियों को न्यायालय से दंडित करवाने हेतु जिला पुलिस के द्वारा उक्त अभियान की शुरुआत की गई है । जिसके अंतर्गत माह जनवरी में हत्या के 04,हत्या के प्रयास संबंधी 04,बलात्संग के 06,लूट  के 01, गौवंश तस्करी के 02 एवं मारपीट के 02 प्रकरणों में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया गया हैं । उत्कृष्ट विवेचना द्वारा न्यायालय से दंडित करवाने पर स्वयं पुलिस कप्तान के द्वारा विवेचक सहित अभियोजक,कोर्ट मोहर्रिर,कोर्ट/वारंट मुंशी को तत्काल पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है ।

*“पुलिस चौपाल”*

पुलिसिंग को जनता के द्वार तक ले जाने हेतु,जन समस्याओं को स्थानीय गली-मोहल्लों-वार्ड-गाँव-कस्बों में स्वयं पहुँचकर जानने एवं त्वरित निराकरण हेतु जिला पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में प्रतिदिन पुलिस चौपाल का आयोजन प्रारंभ किया गया है । माह जनवरी  में इस अभियान के तहत कुल 328 चौपाल लगाई जाकर कुल 9,167 आमजनों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया गया है ।

*“प्रभावी जिला गश्त व्यवस्था”*

जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को पुख़्ता बनाने हेतु रात्रि जिला गश्त व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है । एसडीओपी स्तर के अधिकारी प्रतिदिन रात्रि गश्त हेतु संपूर्ण जिले के प्रभारी के रूप में मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं । प्रत्येक अनुभाग में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । इसी प्रकार प्रभात गश्त के दौरान भी प्रत्येक अनुभाग में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया गया है ।

*“प्रभावी जन सुनवाई”*

प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जन-सुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अब जिले के सभी एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी स्वयं पुलिस अधीक्षक के साथ प्रत्येक जन सुनवाई में जिला कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर प्रत्यक्ष में जन सुनवाई कर रहे हैं । जन सुनवाई को समयबद्ध बनाने हेतु प्रत्येक शिकायत का 7 दिवस में निराकरण करने पर बल दिया जा रहा है एवं अगली जन सुनवाई के समय पूर्व जन-सुनवाई की शिकायतों की समीक्षा भी वरिष्ठ स्तर पर की जा रही है ।

*“सम्पत्ति संबंधी अपराधों में कार्यवाही”*

                    चोरी लूट डकैती नकबजनी से जिलेवासियों को राहत प्रदान करने हेतु संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम और डिटेक्शन पर जिला पुलिस द्वारा समानांतर रूप से कार्य किया जा रहा है । माह जनवरी  में कुल 75 अपराधों में अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करते हुए  लगभग 53,22,074/-रूपये की चोरी गई संपत्ति बरामद की गई है एवं 07 शातिर चोर/लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । 01 के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कुल 1,00,000/-रूपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवरकरवाया गया है । 

*“जेल रिहाई मॉनिटरिंग व्यवस्था”* 

                    अक्सर आदतन अपराधी जेल से रिहा होते ही पुनःअपराध घटित करते हैं जिसकी रोकथाम हेतु जिला पुलिस द्वारा जेल रिहाई मॉनिटरिंग व्यवस्था लागू की गई है । इसके अंतर्गत प्रतिदिन जेल से रिहा होने वाले बदमाशों पर पुलिस की पैनी नज़र सुनिश्चित की जा रही है । रिहाई के तत्काल बाद उनके विस्तृत डोसियर भरे जाकर उन्हें दोबारा अपराध घटित नहीं करने की सख़्त हिदायत दी जा रही है एवं चिन्हित अपराधियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है । माह जनवरी  में 345 अपराधियों की जेल से रिहाई हुई है जिनके विस्तृत डोसियर जिला पुलिस द्वारा बनाये गये हैं ।

*“अवैध गौवंश संबंधी गतिविधियों पर अंकुश”*

       देवास पुलिस द्वारा अवैध रूप से गौवंश का परिवहन करने,गौ-मांस का संग्रहण-परिवहन करने एवं अवैध गौवध में संलग्न आरोपियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही लगातार की जा रही है ।

उक्त अनुक्रम में माह जनवरी  में 02 प्रकरण दर्ज किए जाकर 02 गौवंश को मुक्त कराया गया है । 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं 6,00,000/- राशि के 03 वाहन छोटा हाथी,ब्रैजा कार एवं ओमनी कार को जप्त किया जाकर राजसात की कार्यवाही प्रस्तावित की गई है ।

        गौवंश संबंधी आदतन अपराधियों पर 360-डिग्री प्रहार करते हुए जिला पुलिस द्वारा माह जनवरी  में 01 आरोपी को 1,00,000/- रूपये की राशि से फाइनल बॉण्ड ओवर किया गया है । 

        *पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद ने उक्त उल्लेखनीय कार्यो के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के कुशल नेतृत्व एवं समस्त एसडीओपी-थाना प्रभारीगणों की मेहनत तथा जिले के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के अथक परिश्रम की सराहना करते हुए आगामी दिनों में भी इसी लगन के साथ कार्यरत रहने हेतु शुभकामनायें प्रेषित की है* ।


दिनांक 04.02.2025

 *“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* । 

*थाना बागली द्वारा मात्र 24 घंटे मे नाबालिग बालिका को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।  

          *“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना बागली के अपराध क्रमांक 36/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 24 घंटे से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 03.02.2025 को जिला इंदौर से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।

                प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यों के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।  

                *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 26 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 18 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।


दिनांक  04.02.2025

*आपराधिक इतिहास रखने वाले 01 अनावेदक को देवास पुलिस ने करवाया ₹1,00,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*

                *आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।

           पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।

                    इसी तारतम्य मे थाना भौंरासा द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदक हेमंत उर्फ हेमेन्द्र पिता धनसिंह राजपूत निवासी भौरासा को 01 वर्ष की अवधि के लिये 01 लाख रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।

                 थाना प्रभारी भौंरासा श्रीमती प्रीती कटारा के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।

                  पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।

                    *पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।

                      *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्‍बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,356 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,56,85,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।


दिनांक 04.02.2025*

*थाना कोतवाली पुलिस ने किया बड़ी चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार,02 लाख रुपये नगद एवं 03 लाख रुपये का मश्रुका जप्त*

*संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 10.01.2025 को फरियादी जतिन पिंजवानी ने थाना आकर रिपोर्ट लिखवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे किराना स्टोर पर चोरी की गई है । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 331(4),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । टीम के द्वारा आरोपी लोकेश विश्वकर्मा पिता बद्रीलाल विश्वकर्मा निवासी जीरापुर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपी ने बताया कि वह किराना दुकानों की रेकी कर रात्रि में दुकानों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था । उक्त आरोपी से 02 लाख रुपये नगद एवं 03 लाख रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया 

*सराहनीय कार्य*:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय सिंह गुर्जर,उनि सचिन सोनगरा,जितेंद्र यादव,प्रआर सुनील देथलिया,जितेंद्र पटेल,मनोज पटेल, आर नवीन देथलिया,मनीष देथलिया, प्रआर शिवप्रताप, सचिन (साइबर सेल देवास) की सराहनीय भूमिका रही।


 दिनांकः- 04.02.2025*

*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना हाटपीपल्या पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।

*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्‍जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्‍जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।

इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।

इसी अनुक्रम में दिनांक 04.02.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टि भार्गव एवं थाना प्रभारी हाटपीपल्या श्री अभिनव शुक्ला के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना अन्तर्गत लिम्बोदा फाटा के सामने कुल 02 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री आजम हकीम को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री श्रृष्टि भार्गव द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना क्षेत्र के लिम्बोदा फाटा के सामने क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।  

पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।

*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्‍बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 484 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।

Post a Comment

0 Comments