जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा की तैयारी को लेकर प्रभारी दत्त,वर्मा की उपस्थिति में हुई शहर कांग्रेस जिला कांग्रेस की बैठक

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

 

देवास ( रघुनंदन समाधिया) 27 जनवरी को डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में जय बापू ,जय भीम, जय संविधान यात्रा का समापन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ,लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यात्रा का समापन होगा। 

इसको लेकर स्थानीय गार्डन में शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई है बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी श्री संजय दत्त ने कहा कि देवास इंदौर की दूरी महू से बहुत कम है हमें अधिक से अधिक संख्या में रैली में चलकर उसे सफल बनाना है बाबा साहब अंबेडकर देश ही नहीं दुनिया के सर्वमान्य नेता रहे हैं। जिस तरह से उनका अपमान किया गया है कांग्रेस ही नहीं अपितु देश के हर वर्ग ने इसकी निंदा की है। 

हम डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं सह सकते यह समागम बाबा साहब के सम्मान में हो रहा है मेरा आपसे अनुरोध की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं ।  इसी के साथ पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि लोकसभा में अमित शाह ने बाबा साहब  अंबेडकर के बारे में जो शब्द कहे वह शब्द अमित शाह के नहीं  वरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के थे सिर्फ आवाज अमित शाह की थी। जिसकी जितनी निंदा की जाए वह काम है। हमें हर हाल में बाबा साहब के सम्मान को बनाए रखना है मेरा आपसे अनुरोध है कि एक-एक कार्यकर्ता को 27 जनवरी को महू पहुंचना है। साथ ही श्री वर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हुए कहा कि  एक ऐसी दिव्य आत्मा ने युवाओं को जो संदेश दिए वह संदेश आज युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें नमन करता हूं ।      

सर्व प्रथम शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने अतिथियों का पुष्पमाला माला पहनाकर  स्वागत किया।      

साथ ही श्री राजानी व पटेल ने तैयारी को लेकर अपनी बात रखी। इस अवसर पर लोकसभा के प्रत्याशी रहे राजेंद्र मालवीय ,विधानसभा के प्रत्याशी रहे प्रदीप चौधरी , राजवीर सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।  बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार संगठन मंत्री प्रतीक शास्त्री ने माना। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभिन्न ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी, कांग्रेस जन एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments