पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास/ कांग्रेस पार्षद दल ने सोमवार वो आयुक्त श्री रजनीश कसेरा से भेंट कर एक पत्र सौपा जिसमे कहा गया कि देवास नगर निगम के विद्युत विभाग द्वारा वार्डो में स्ट्रीट लाइट सुधार के लिए लगभग एक माह से टिम नहीं भेजी गई है जिसके कारण शहर में वार्डो में गलियों में सड़को पर लाइट बंद पड़ी हुई हे जिसके कारण रहवासी परेशान हे चोरिया हो रही दुर्घटना हो रही हे जिस पर निगम आयुक्त के द्वारा ठेकेदार को निर्देशित किया की तुरंत वार्डो में टिम भेजे व वार्डो में स्ट्रीट लाइट ठीक करें साथ ही सफ़ाई व्यवस्था भी ठीक से हो वही पत्र कहा गया कि में निगम द्वारा निकाले जा रहे निर्माण कार्य के टेंडर खाली जा रहे हे छोटे छोटे कार्य वार्डो में नहीं हो रहे हैं जिन ठेकेदारों द्वारा टेंडर लिए गए वह निर्माण के काम नहीं कर रहे है इस संदर्भ में ठेकेदारों से भी आप कहें कि वे वार्ड के कामों को लेकर जो टेंडर लिए हैं उन्हें शीघ्र पूरा करें निर्माण कार्य नहीं होने से आम नागरिक परेशान हो रहे है।
निगम के सामने के सामने बैरिकेट्स लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है जिस कारण लोगों को नगर निगम आने के लिए बड़ी दूरी तय करके आना पड़ती है पहले भी नगर निगम आने के लिए सरदार पटेल मार्ग से सीधे नागरिक आ जा सकते थे वह रास्ता कुछ समय पहले खोला गया था लेकिन फिर बंद कर दिया गया हमारा अनुरोध है कि वहां पर डिवाइडर् बनाये जाए एवं रास्ता खोला जाए । सभी समस्याओ को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल पंवार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया जिस पर कमिश्नर श्री कसेरा ने निगम अधिकारीयो को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर पार्षद अनुपम टोप्पो, राजेश दांगी, आबिद ख़ान ,वसीम हुसैन ,रितेश विजयवर्गीय उपस्थित थे ।
0 Comments