प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति ,सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश होने के बावजूद हम एक जुट,शहर कांग्रेस ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास ( रघुनंदन समाधिया) महात्मा गांधी ने  सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर आजादी का करिश्मा कर दिखाया वह दुनिया में अपने आप में एक अजूबा है। उनका मानना था कि प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है जिसके सहारे हम कठिन से कठिन परिस्थिति का मुकाबला कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उक्त विचार शहर कांग्रेस द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा के नेतृत्व में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के अवसर पर शिवाजी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात संबोधित करते हुए पूर्व महापौर रेखा वर्मा भगवान सिंह चावड़ा शौकत हुसैन ज्ञान सिंह दरबार मंसूर शेख चंद्रपाल सिंह अनिल गोस्वामी सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहे इसी के साथ कहा कि किसी भी देश की संप्रभुता अखंडता तभी कायम कर सकती है जब हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर सभी जाति समाज और समुदाय को लेकर साथ काम करते जाय और यही हमारे देश के प्रजातंत्र की असली ताकत बनी । बापू के विचारों का परिणाम है कि आज हम विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश होने के साथ-साथ विभिन्न जातियों भाषा और धर्म के मानने वाले लोगों के साथ एक जुट है । इसी के साथ 2 मिनट का मोन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई वही कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।                 

संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष कल्याण सिंह पवार ने माना इस अवसर पर कांग्रेस नेता नजर शेख नरेंद्र यादव आबिद खान प्यारे मियां पठान संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख पंकज वर्मा विश्वजीतसिंह चौहान राधाकिशन सोलंकी निलेश वर्मा डॉ रितेश शर्मा इरफान कुरैशी संतोष बेस लुकमान अली मलखान सिंह देवड़ा प्रहलाद मिस्त्री शुभम सोलंकी डॉ मुन्ना सरकार रविंद्र सोनी कल्लू भाई राष्ट्रीय राजेश गोंदिया जितेंद्र मालवीय ओम राठौड़ रितेश सांगते गुल्लू मांगानी वीरेंद्र सिंह ठाकुर मुकेश झरेवाला बाबूलाल भाट जयप्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। इसी के साथ विगत दोनों कुंभ में भगदड़ के दौरान मारे गए दर्शनार्थियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Post a Comment

0 Comments