पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांक: 29.01.2025
*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*
*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा*।
संक्षिप्त विवरणः- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।
इसी क्रम में थाना बैंक नोट प्रेस में आवेदक माखन के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने स्वंय को पुलिस अधिकारी बताया और बोला कि आपके द्वारा गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी ।अगर आप कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 5 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा । आवेदक ने पैसे देने से मना किया तो कॉलर आवेदक को धमकाने लगा कि अगर पैसे नही दिये तो वो उसकी अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल कर देगा । आवेदक माखन को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी ।
थाना नेमावर में आवेदक अनिल के मोबाइल फोन पर अंजान व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने आवेदक से छत्तीसगढ़ पुलिस अधिकारी बनकर बात की और बोला कि आपके द्वारा गलत वीडियो देखे जाते है जिसके लिये आप पर पुलिस कार्यवाही की जावेगी। अगर आप पुलिस कार्यवाही से बचना चाहते है तो आपको 3,50,000/- रुपये का जुर्माना देना होगा। आवेदक अनिल को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी
थाना कोतवाली में आवेदक मयंक के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने स्वंय को लाईफ इंश्युरेंश एजेन्ट बताया और बोला कि आपने 2015 मे पॉलिसी की थी जिसकी किश्त आपके द्वारा भरी नही गई है । कॉलर द्वारा आवेदक से पॉलिसी की राशि जमा करवाने के नाम से 50,000/- रुपये की मांग कर रहा है । आवेदक मयंक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी ।
थाना बागली में आवेदक राजेश के मोबाइल फोन पर अंजान व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै दिल्ली पुलिस अधिकारी बात कर रहा हुं ।आपके द्वारा गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपको 20,000 रुपये का जुर्माना देना होगा । आवेदक राजेश ने पैसे देने से मना किया तो कॉलर आवेदक को धमकाने लगा कि अगर पैसे नही दिये तो वो उसकी अश्लील फोटो विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर देगा । आवेदक राजेश को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तुरंत हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी
उक्त समस्त घटना में सूचना प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी सायबर सेल देवास को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताई एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है और किसी भी प्रकार की रकम न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदकगणों को बड़े सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 73 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 62,09,325/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है* ।
*देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें* ।
देवास पुलिस
*देवास पुलिस ने किया वन्यजीव तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही* ।
* :- दिनांक 28.01.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग जयंती माता जंगल के कच्चे रास्ते से ग्राम भाटबर्डी की ओर बंदूकों के साथ दुर्लभ वन्य जीव तेंदुए की खाल और नाखून बेचने के इरादे से आ रहे हैं एवं नर्मदा नदी के किनारे घने जंगलों में रहने वाले वन्य जीवों को अवैध हथियारों से शिकार कर वन्य जीवों की तस्करी करते है जिसपर तत्काल थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बी.डी. बीरा अपनी टीम के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे एवं उक्त घटना की सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी.बीरा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई । गठित टीम द्वारा मौके से 03 आरोपियों को पकडकर सख्ती से पूछताछ की गई । पूछताछ करते आरोपियों द्वारा बताया कि उनके द्वारा बंदूकें एवं बारूद रामनिवास बछानिया नामक व्यक्ति से खरीदी गई थीं जो अवैध रूप से हथियार बनाता और बेचता है एवं बारूद मुर्तजा निवासी देवास द्वारा उपलब्ध कराया जाता है । गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने ग्राम पांजरिया थाना बागली स्थित रामनिवास बछानिया के घर पर छापा मारा जहां वह अपने पुत्र कुलदीप व धर्मेन्द्र के साथ बंदूकें बना रहा था। उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सतवास में अपराध क्रमांक 26/2025 धारा 9,11,39,50,51,52 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम,धारा 25(1)(A)(A) आयुध अधिनियम,धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम* :-
01.मुंशीराम उर्फ गप्पू पिता शोभाराम सिंगार उम्र 55 वर्ष निवासी चंदूपूरा पठार हाल जोजकपुरा थाना
उदयनगर जिला देवास
02.रेदू उर्फ दुवाल पिता भूरे सिंह सोलंकी उम्र 40 वर्ष निवासी सेमली नर्मदा थाना उदयनगर जिला देवास
03.मल सिंह उर्फ मालू पिता भंगडा सिंह सोलंकी उम्र 50 वर्ष निवासी प्रेमगढ़ थाना उदयनगर जिला देवास
04.धर्मेन्द्र पिता हरचंद भुसारिया उम्र 34 वर्ष निवासी खुबगांव थाना बागली जिला देवास
05.कुलदीप पिता रामनिवास बछानिया उम्र 22 वर्ष निवासी पंजारिया थाना बागली जिला देवास
*जप्तशुदा सामग्री* :-
01 तेंदुए की खाल,03 तेंदुए के नाखून,06 अवैध बंदूकें,लगभग 02 किलोग्राम बारूद,03 मोटरसाइकल,एवं हथियार निर्माण सामग्री 03 बंदूक नाल,01 लोहे का घन,01 बसुला,01 लोहे का शिकंजा,04 लोहे की रॉड,01 भट्टी का पंखा,02 ग्लाईडर कटर,02 रंधा मशीन,02 ड्रिल मशीनें,03 आरी,500 ग्राम बारूद व अन्य हथियार निर्माण उपकरण जप्त किये गये
*सराहनीय कार्य* :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सतवास बी.डी. बीरा,उनि गौरव नगावत,सउनि सुमरत धुर्वे,विष्णु प्रसाद मंडलोई,प्रआर रवि राव,गणेश रावत,ओमप्रकाश पटेल,भानू,आर सुरज चौहान,लोकेन्द्र शर्मा,राजेन्द्र सिंह एवं सैनिक खुबीराम गुर्जर की सराहनीय भुमिका रही
दिनांक - 29.01.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाले 11 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹3,50,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना औद्योगिक क्षेत्र द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.आकाश पिता राजाराम चौहान उम्र 23 वर्ष नि.209 बद्रीधाम नगर देवास 02.अनिल उर्फ अन्नु पिता मानसिंह भोजक उम्र 55 वर्ष निवासी शनी मन्दिर क्षिप्रा देवास को 01 वर्ष की अवधि के लिये 02 लाख रुपये की राशि से एवं अनावेदकगण 01.देवेन्द्र पिता बाबूलाल परमार उम्र 59 वर्ष निवासी चूना खदान देवास 02.सुमित पिता मेहरबान चौहान निवासी जयसिंह नगर देवास 03.जगदीश पिता मेहरबान चौहान निवासी जयसिंह नगर देवास 04.मुबारिक पिता ईमाम बक्श उम्र 65 वर्ष निवासी हवनखेडी 05.हजरत पिता शौकत अली पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी हवनखेडी को 06.राजेश पिता केसर सिंह चौहान निवासी झांझरवाडी 07.ओमप्रकाश पिता विक्रम सिंह उम्र 35 साल निवासी झांझरवाडी 08.कैदार पिता जगन्नाथ पटेल उम्र 52 वर्ष निवासी झांझरवाडी 09.संदीप पिता चन्दरसिंह दायमा उम्र 32 वर्ष निवासी धामन्दा बरोठा को 06 माह की अवधि के लिये 1,50,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,340 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,45,85,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक 29.01.2025*
*“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना बागली द्वारा मात्र 07 घंटे मे नाबालिग बालिका को 150 कि.मी दूर महिदपुर जिला उज्जैन से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान*” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना बागली के अपराध क्रमांक 31/2025 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 07 घंटों से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी एवं चौकी चापड़ा प्रभारी श्री उपेन्द्र नाहर के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को महिदपुर जिला उज्जैन में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 28.01.2025 को जिला उज्जैन से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर परिजनों से दूर ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 24 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 16 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक: 29.01.2025*
*सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के अन्तर्गत देवास पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया यातायात नियमों के संबंध में जागरुक*।
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की थीम जनवरी माह में “परवाह” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
इसी क्रम में दिनांक 29.01.2025 को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे सतपुड़ा एकेडमी आवास नगर देवास मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं जिला अध्यक्ष श्री राय सिंह सेंधव,शासकीय स्कूल संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी,थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी,सुबेदार राहुल चंदेले एवं यातायात टीम उपस्थित रही ।
यातायात टीम ने बच्चों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने,धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। बच्चों ने भी कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर यातायात टीम द्वारा दिया गया जिससे बच्चों के मन में उत्पन्न यातायात से संबंधित सभी सवालों का समाधान हुआ । बच्चों और विद्यालय स्टाफ से यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे ।
इसके अलावा स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, चित्रकला,स्लोगन,निबंध लेखन के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरुकता का प्रचार प्रसार किया गया एवं प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि महोदय द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिनांक 29.01.2025*
*ऑपरेशन सायबर के अंतर्गत ज़िला पुलिस की प्रभावी कार्यवाही,जिले मे सायबर फ्रॉड में माननीय न्यायालय के आदेश से फ्रॉड गई राशि पीड़ित के खाते में पुनः लौटाई*
*फ्रॉड होने के 10 माह में फ्रॉड गई राशि ₹ 47,700/- रुपये लौटाई*
*एसपी देवास ने गठित किया ज़िला स्तरीय साइबर-तंत्र , प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “साइबर-मित्र”*
*साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक,फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा साइबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनः आवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग*
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को साइबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन साइबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय साइबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “साइबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय और साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 29 मार्च 2024 को आवेदक रुपसिंह निवासी पीपलरवां देवास ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए ₹ 99,243/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना पीपलरवां पर पदस्थ साइबर मित्र आर 1030 मनोज गुर्जर द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला साइबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई ।
पीपलरवां साइबर मित्र और जिला स्तरीय साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही द्वारा आवेदक की फ्रॉड गई ₹47,700/- की राशि को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई और उक्त राशि को आवेदक के खाते में पुनः लौटाया गया ।
आवेदक रुपसिंह निवासी पीपलरवां ने ₹ 47,700/- की बड़ी धनराशि पुनः लौटाने पर देवास पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ साइबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है,वहीं दूसरी तरफ़ साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹15,23,307/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 23,63,697/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में साइबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनः आवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 641 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 154 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 24% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
दिनांक: 29.01.2025*
*निरिह मवेशियों की चोरी कर वध हेतु बेचने वाली शातिर गैंग गिरफ्तार*
• *गैंग के सरगना सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, 03 वाहन जप्त*
*संक्षिप्त विवरणः*- देवास पुलिस ने सड़क पर घूमने वाले गौवंश एवं अन्य मवेशियों की चोरी कर उन्हें वध के लिए बेचने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। यह गैंग इंदौर-नासिक-नागपुर-महाराष्ट्र हाईवे के आसपास के गांवों व कस्बों से बकरा-बकरी और गौवंश चोरी कर बेचती थी । अब तक यह गैंग सैकड़ों चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी है । गौवंश वध एवं अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोत ने पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे । इसी क्रम में दिनांक 22.01.2025 को पानीगांव फॉरेस्ट नर्सरी में गौवंश वध एवं अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त हुई । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री एन.एच. बाथम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया । पुलिस को सूचना मिली कि कृष्णा निवासी ग्राम पानीगांव संदिग्ध रूप से गौवंश को जंगल में ले जाकर बांधता है। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्णा पिता रमेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में कृष्णा ने खुलासा किया कि वह आवारा पशुओं को गैंग सरगना यूसुफ इंदौर निवासी और उसके साथी असलम पानीगांव निवासी को बेचता था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए इंदौर,पानीगांव और कांटाफोड़ में दबिश दी और मुख्य आरोपी यूसुफ,असलम, नर्बद और कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में यूसुफ ने कबूल किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क पर घूमने वाले पशुओं को पकड़कर इंदौर में बेच देता था।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम*:
1.यूसुफ पिता मुशी खा निवासी इंदौर
2.असलम पिता यासीन निवासी पानीगांव
3.नर्बद पिता रमेश निवासी पानीगांव
4.कृष्णा पिता रमेश निवासी पानीगांव
*जप्तशुदा सामग्री*:-
3 वाहन (अवैध पशु परिवहन में प्रयुक्त) एवं गौवंश चोरी एवं तस्करी में प्रयुक्त अन्य सामग्री।
*सराहनीय कार्य* :- उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी कन्नीद निरीक्षक तहजीब काजी उनि राहुल रावत, उनि दीपक भोण्डे, आर. 62 राहुल सागोरे, आर 474 बाबी वर्मा, आर. 787 बालकृष्ण छापे, आर. 634 रविराज एवं सायबर सेल सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर सराहनीय भुमिका रही ।
दिनांक-29.01.2025*
*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*
* हत्या के आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया आजीवन कारावास एवं 05-05 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ''ऑपरेशन संकल्प'' की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।
इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 05.01.2022 को थाना कोतवाली पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01. भारत पिता संतोष अहिरवार उम्र 22 साल निवासी राधागंज देवास 02. शेखर पिता जगदीश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी राधागंज देवास 03. शैलेश पिता कालूराम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी टाटा चौराहा देवास 04 सोनू पिता जगदीश अहिरवार उम्र 19 साल निवासी राधागंज देवास 05. जगदीश पिता भगवान अहिरवार उम्र 45 साल निवासी राधागंज देवास 06. प्रिंस पिता कालूराम अहिरवार उम्र 27 साल निवासी राधागंज देवास थाना कोतवाली जिला देवास द्वारा मृतक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया । रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 15/2022 दिनांक 05.01.2022 धारा 302, 307, 323, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना उनि अख्तर मोहम्मद पठान के द्वारा की जाकर दिनांक 06.01.2022 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 125/2022 दिनांक 06.03.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 09.03.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता लोक अभियोजक श्रीमती जंयती पोराणिक द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप अपर सत्र न्यायाधीश जिला देवास श्री उमाशंकर अग्रवाल द्वितीय ने आरोपी 01. भारत पिता संतोष अहिरवार उम्र 22 साल निवासी राधागंज देवास 02. शेखर पिता जगदीश अहिरवार उम्र 23 साल निवासी राधागंज देवास 03. शैलेश पिता कालूराम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी टाटा चौराहा देवास के द्वारा मृतक के सिर पर धारदार हथियार हमला कर हत्या कारित करने के संबंध मे आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 05-05 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।
प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आरक्षक 270 रमेश बर्डे,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 602 साजन अहिरवार एवं वारंट मुंशी के रुप में आरक्षक 14 विनय भदौरिया के द्वारा कार्य किया गया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 02,हत्या के प्रयास 04,बलात्संग के 06,छेड़खानी के 0,लूट के 01 ,मारपीट के 02,गौवंश के 01 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।
पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया ।
0 Comments