जिला युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश अध्यक्ष जितु पटवारी सहित उपस्थित वरिष्ठ नेताओं का किया भव्य स्वागत,साथ ही अलाव जलाकर युवाओं से चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास / गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा विधायक एवं देवास प्रभारी डॉ विक्रांत भूरिया प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह मनोज राजानी जी विनोद सेन सहित वरिष्ठ नेताओं का उज्जैन चौराहे पर शहर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज वर्मा एवं प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर श्री जीतू पटवारी ने संबोधित करते हैं युवाओं से अपील की,की वे 27 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में महू पहुंच कर जय बापू जय भीम जय संविधान के कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर प्रेम पटेल जी वसीम हुसैन डा रितेश शर्मा संजय रेकवाल संतोष मेश्रा कपिल लाठी खातेगाँव जितेंद्र कवडी लुकमान अली अखिलेश शर्मा राहुल बीजेपुरा ब्रजपाल सिंह राजावत धारा सिंह सुरेंद्र आकाश आशीष प्रथम रफान शेख सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे ।

देवास-म.प्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने शहर में स्थित संत रविदास नगर में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम अलाव जलाकर युवाओं से चर्चा में भाग लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया कि 27 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में युवा महू पहुंचे एवं जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की समाप्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग ले इसी के साथ श्री मितेंद्र सिंह ने कहा कि आज देश में संविधान निर्माता बाबा साहब का अपमान हो रहा है जिससे दलित वर्ग के साथ हर समाज में भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश है हम युवाओं का दायित्व बनता है कि हम बाबा साहब के बताएं मार्ग का अनुसरण करें कानून का पालन करें और देश की सेवा में अपना अमूल योगदान दें इसी के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विश्वजीत सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि देवास से अधिक से अधिक युवा महू पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 

ठंड को देखते हुए अलाव जलाय इसके आसपास बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं में अपनी भागीदारी दर्ज की । इस अवसर पर प्रेम पटेल जी वसीम हुसैन डा रितेश शर्मा संजय रेकवाल संतोष मेश्रा कपिल लाठी खातेगाँव जितेंद्र कवडी लुकमान अली अखिलेश शर्मा राहुल बीजेपुरा ब्रजपाल सिंह राजावत धारा सिंह सुरेंद्र आकाश आशीष प्रथम रफान शेख सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे । इस अवसर पर मितेंद्र दर्शन सिंह का भव्य स्वागत भी किया गया ।



Post a Comment

0 Comments