दिनांक- 16. 01.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 


दिनांक 16.01.2025

अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*

फ्रॉड होने के मात्र 22 घंटे के भीतर संपूर्ण फ्रॉड राशि 56,500/- रुपये होल्ड करवाए गए

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।

             इसी अनुक्रम में 15 जनवरी 2025 को आवेदक सरिता शिंदे निवासी भौंरासा ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 56,500/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना कन्नौद पर पदस्थ साइबर मित्र आर 355 उमेश सिंह द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई*।

भौंरासा थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की संपूर्ण फ्रॉड गई राशि 56,500/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा । 

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है । 

पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है । 

                *उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 12,11,068/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 22,72,995/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* । 

*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 492 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 114 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 23% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।

*विशेष भूमिका*:- 1.निरी.संजय मिश्रा 2.उनि कपिल नरवले 3.प्रआर सचिन चौहान 4.मप्रआर गीतिका कानुनगो 5.मआर आरती सिंह 6.ज्योति कुमावत 7.आर राहुल बड़ोले


                              दिनांक 16.01.2025*

          *अब लौट रही सायबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन सायबर”, फ्रॉड होने के विगत 01 दिवस बाद संपूर्ण राशि ₹ 11,000/- रुपये बैंक खाते मे वापस कराई गई* । 

           *एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय सायबर-तंत्र,प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “सायबर-मित्र”*

             *सायबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक, फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा सायबर-तंत्र,फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग* 

                देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।

                इसी अनुक्रम में 16 जनवरी 2025 को आवेदक आयुष निवासी नेमावर ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 11,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे ज़िला सायबर सेल देवास द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । जिसके माध्‍यम से दिनांक 16.01.2025 को आवेदक के बैंक खाते में संपूर्ण राशि ₹ 11,000/- रूपये की राशि वापस कराई गई ।  

                देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है।

                *उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹ 12,48,068/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 22,16,495/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।

                पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है । 

*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 487 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 113 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 23% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।

*विशेष भूमिका*:- 1.निरी.दर्शना मुजाल्दे 2.उनि कपिल नरवले 3.प्रआर सचिन चौहान 4.मप्रआर गीतिका कानुनगो 5.मआर आरती सिंह 6.ज्योति कुमावत 7.आर राहुल बड़ोले



                           दिनांक-16.01.2025*

*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*

 *बलात्संग के मामले में आरोपी बालक को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 03 वर्ष का नेकचलनी का 5,000 रुपये का बाउण्ड से दण्डित* ।

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।

     इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 14.12.2018 को थाना खातेगांव पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी बालक द्वारा पीड़िता को बहला फुसलाकर  ले गया एवं उसके साथ गलत काम कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 944/2018 दिनांक 14.12.2018 धारा 363,366,341,342,354(छ),376(2)(एन),506 भादवि 5 L/6 पॉक्सो एक्ट 3(2)(va) SC/ST Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना सउनि कैलाश मण्डलोई के द्वारा की जाकर दिनांक 18.12.2018 को आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 25/2019 दिनांक 29.01.2019 को तैयार किया गया । दिनांक 13.02.2019 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।

              प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय प्रधान न्यायाधीश सुश्री अंजना यादव किशोर न्यायालय देवास ने आरोपी बालक द्वारा फरियादी के साथ गलत काम कारित कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध मे 03 वर्ष का नेकचलनी का 5,000 रुपये का बाउण्ड से दण्डित किया गया है ।  

                  प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में म.आर 266 मंजू गनावा,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 98 लालसिंह एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 161 सुमित चौहान के द्वारा कार्य किया गया ।

               *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 0,हत्या के प्रयास 02,बलात्संग के 04,छेड़खानी के 0,लूट के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।     

      *पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों  में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।

 


   दिनांक-16.01.2025*

*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*

 *अपहरण के मामले में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया 01 वर्ष का कारावास एवं 1,000 रुपये से दण्डित* ।

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।

     इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 01.11.2023 को थाना टोंकखुर्द पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.प्रदीप पिता मुकेश पटेल उम्र 21 साल निवासी आमला रामजीपुरा जिला सीहोर  02.रोहन पिता मोहन गौतम उम्र 22 साल निवासी राम मंदिर के पास भोपाल द्वारा उसका मुंह दबाकर उसे मोटरसाईकल पर बैठाकर उसका अपहरण किया गया । रिपोर्ट पर से थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 519/2023 दिनांक 01.11.2023 धारा 363,511,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना उनि सुरेश केथवास के द्वारा की जाकर दिनांक 02.11.2023 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 576/2023 दिनांक 29.12.2023 को तैयार किया गया । दिनांक 22.02.2024 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।

                           प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता जिला लोक अभियोजक श्रीमती जयंती पौराणिक द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री उमाशंकर अग्रवाल न्यायालय देवास ने आरोपी 01.प्रदीप पिता मुकेश पटेल उम्र 21 साल निवासी आमला रामजीपुरा जिला सीहोर  02.रोहन पिता मोहन गौतम उम्र 22 साल निवासी राम मंदिर के पास भोपाल द्वारा फरियादी का अपहरण करने के संबंध मे 01वर्ष का कारावास एवं 1,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।                     

                  प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर. 270 रमेश बर्डे,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 287 ओमप्रकाश एवं वारंट मुंशी के रुप में आर 309 जितेन्द्र के द्वारा कार्य किया गया ।

               *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 0,हत्या के प्रयास 02,बलात्संग के 04,छेड़खानी के 0,लूट के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।     

      *पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों  में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।


 16.01.2025

*मात्र 08 घण्टे में थाना बैंक नोट प्रेस ने अमलतास अस्पताल अन्तर्गत हुई चोरी का किया पर्दाफाश,आरोपी को कोटा राजस्थान से किया गिरफ्तार* 

*अस्पताल अन्तर्गत काम करने वाले कर्मचारी ने ही दिया था घटना को अंजाम* ।

*कुल 23,40,000/- रूपये का मश्रुका जप्त*।

*संक्षिप्‍त विवरण:*-  दिनांक 15.01.25 को फरियादी अरविंद उज्जैनिया पिता संतोष उज्जैनिया उम्र 32 वर्ष निवासी 154 पावापुरी कॉलोनी डी मार्ट के पीछे इन्दौर रोड जिला उज्जैन ने थाना बैंक नोट प्रेस पर आकर सूचना दी कि वह अमलतास अस्पताल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है तथा दिनांक 14.01.25 को रोजाना की तरह शाम करीब 05:15 बजे अपने स्टाफ के साथ अकाउंट ऑफिस में ताला लगाकर अपने घर चला गया था । फरियादी द्वारा दिनांक 15.01.2025 को सुबह करीब 08:45 बजे ऑफिस आकर देखा तो सामने वाले क्वालिटी डिपार्टमेंट में कांच की खिड़की तथा दरवाजा टुटा हुआ मिला । फरियादी ने अपने ऑफिस के अन्दर जाकर देखा तो ऑफिस में रखी गोदरेज की अलमारी में से अस्पताल में मरीजो द्वारा भुगतान की गई जमा राशि कुल 23 लाख 70 हजार रुपये नहीं मिले जो किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये गये थे । फरियादी द्वारा अस्पताल प्रबंधन को तत्काल सूचना दी गई । सीसीटीव्ही फुटेज चेक करने पर संदिग्ध आरोपी द्वारा अकाउंट सेक्शन में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देकर रुपये लेकर जाना पाया गया । अस्पताल प्रबंधन को अस्पताल के ही कर्मचारी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान के द्वारा चोरी की घटना कारित करने की शंका होने पर थाना बैंक नोट प्रेस पर सूचना दी गई ।  रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 39/2025 धारा 331(4),305(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी,भौतिक एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदेही आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान को कोटा राजस्थान में देखा गया है जिस पर पुलिस अधीक्षक देवास ने तत्काल पुलिस टीम को संदेही की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया । पुलिस टीम में संदेरी आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान को कोटा राजस्थान से पुलिस अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपी से कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद,घटना में प्रयुक्त चाबी,पेचकस,लोहे की राड,घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं मोबाईल फोन जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*जप्त सामग्रीः*- कुल 23 लाख 40 हजार रुपये नगद,घटना में प्रयुक्त चाबी,पेचकस,लोहे की राड,घटना के समय पहने हुए कपड़े एवं मोबाईल फोन

*गिरफ्तार आरोपी का नाम :*- 

01.आकाश उर्फ अतुल अग्रवाल पिता सुमेर चन्द्र अग्रवाल निवासी करोली राजस्थान ।

*सराहनीय कार्य :*- उक्‍त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी,उनि तरूण बोडके, गोपाल चौधरी,सउनि कमल सिंह ठाकुर,अजय शर्मा,प्रआर कुलदीप सिंह सिकरवार,हिमांशु कुशवाह,रघुनंदन मुकाती,रवि पटेल,स्मित यादव,आर संदीप यादव,मआर खुशबु पाण्डे,लाडकुंवर राजपूत,स्वपनिल मेश्राम एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह,आर मोनू राणावत की सराहनीय भूमिका रही है ।


             दिनांक: 16.01.2025*

*रेफ्रीजरेटर में मिली लाश संबंधी अंधे कत्ल का चंद घण्टों में निराकरण करने पर देवास पुलिस हुई पुलिस महानिदेशक महोदय से प्रशंसित* 

*50,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से किया पुलिस महानिदेशक महोदय ने सम्मानित*।

*संक्षिप्त विवरणः*-  दिनांक 10.01.2025 को थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस को वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित मकान नंबर 128 से खून और बदबू आने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी मय फोर्स के मौके पर पहुंचे एवं निरीक्षण किया । जांच में फ्रीज के अंदर एक महिला का शव हाथ-पैर बंधी अवस्था में होना पाया गया । उक्त घटना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया । प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान प्रतिभा पाटीदार पति संजय पाटीदार उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी उज्जैन के रूप में हुई । सूचना पर से थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 28/2025 धारा 103(1),238 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में 02 विशेष टीमों का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्यों के आधार पर संदेही संजय पाटीदार को ग्राम मौलाना थाना बड़नगर जिला उज्जैन से अभिरक्षा में लिया जाकर प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मार्च 2024 में अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर प्रतिभा पाटीदार की गला घोंटकर हत्या की थी । हत्या के बाद शव को हाथ-पैर बांधकर फ्रीज में छुपा दिया था । आरोपी के साथी विनोद दवे के बारे में जानकारी मिली कि वह वर्तमान में थाना टोंक कोतवाली जिला राजस्थान के एक प्रकरण में टोंक जेल में बंद है । 

    उक्त सनसनीखेज प्रकरण में आरोपी की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर,मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी सर्वेलेंस के आधार पर संदेहियों को चिन्हित कर चंद घण्टों में ही अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो कि पुलिस टीम की व्यवसायिक योग्यता,तत्परता तथा कर्तव्य के प्रति उत्तरदायित्व की भावना के श्रेष्ठ कार्य करने हेतु श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना द्वारा उक्त घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 

*सराहनीय कार्यः*-  उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी,उनि तरुण कुमार,राहुल परमार,गोपाल चौधरी,सउनि अजय शर्मा,रमेश मुनिया,कमल सिंह ठाकुर,हितेंद्र चंद्रवंशी, मांगीलाल,प्रआर हिमांशु सिंह कुशवाहा,रघुनंदन मुकाती,रवि पटेल,आर संदीप यादव,श्रीकांत,मआर स्वप्निल,लाड कंवर,सैनिक भगवान सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही ।


दिनांक: 16.01.2025

*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*

आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा

*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 24*7 Dial 1930,www.cybercrime.gov.in एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।

                        इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया को थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति पर डिजिटल अरेस्ट का प्रयास होने की सूचना प्राप्त हुई । तत्काल कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महोदय द्वारा सायबर सेल देवास एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम को आवेदिका से सम्पर्क करने हेतु निर्देशित किया गया । सायबर सेल देवास एवं थाना सिविल लाईन पुलिस टीम ने आवेदिका वंशिका सिंह निवासी सिविल लाईन के घर जाकर उन्हे डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान न होने एवं सायबर ठगी के अन्य तरीको के संबंध में समझाया जाकर आवेदिका को सायबर ठगी का शिकार होने से बचाया जा सका । आवेदिका के अनुसार उन्हे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया और बोला कि मै इन्दौर पुलिस बोल रहा हु आपकी मम्मी का पुराना लोन बकाया है एवं हम 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर रहे है यदि आपको इससे बचना है तो 50,000/- रूपये की राशि डाल दीजिए । आवेदिका को समय पर समझाइश से उन्हे सायबर ठगी का शिकार होने से बचाया जा सका ।

       आवेदक नीतेश निवासी टोंकखुर्द के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै गूगल  से बात कर रहा हुँ आपके द्वारा ऑनलाईन गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपके 7,500 रुपये का फाईन भरना होगा ।आवेदक द्वारा मना किया गया कि वो कोई गंदी वीडियो नही देखता है एवं आवेदक द्वारा पैसे देने से मना करने पर आवेदक को धमकाया कि अगर पैसे नही दोगे तो आपके घर पर मीडिया भिजवा दूंगा । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।                                 

                     आवेदक अमन निवासी सिविल लाईन के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै सायबर ब्रांच से बात कर रहा आपके द्वारा ऑनलाईन गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपके 10,000 रुपये का फाईन भरना होगा अगर आपने पैसे नही दिये तो हम आपको पकड़ कर ले जायेंगे । आवेदक को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।

              आवेदिका रेणु निवासी बैंक नोट प्रेस के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल आया जिसने बोला कि मै सायबर ब्रांच से बात कर रहा आपके द्वारा ऑनलाईन गंदी वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपके 45,000 रुपये का फाईन भरना होगा अगर आपने पैसे नही दिये तो हम आपको पकड़ कर ले जायेंगे । आवेदिका को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका हुई और उन्होंने तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर सूचना दी।

                उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी थाना प्रभारी टोंकखुर्द एवं सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी टोंकखुर्द ने आवेदक से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।

         *उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 60 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 47,59,825/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है*।   

*देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें* ।


दिनांक-16.01.2025*

*''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत देवास पुलिस की एक और बड़ी सफलता*

*बलात्संग एवं हत्या के चिन्हित प्रकरण में आरोपियों को पेशेवर विवेचना द्वारा न्यायालय से करवाया आजीवन कारावास एवं 06-06 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित* ।

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में *''ऑपरेशन संकल्प''* की शुरुआत की गई हैं, जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाकर समयावधि में अभियोग पत्र माननीय न्यायालय पेश करने पर जोर दिया जा रहा हैं । साथ ही न्यायालय द्वारा विचारण के दौरान जारी समस्त आदेशिकाओं समंन एंव वारंट की प्राथमिकता से तामिली करवाई जा रही हैं ताकि गंभीर प्रकरणों में जल्द से जल्द न्यायालयीन निर्णय प्राप्त कर पीड़ित को न्याय दिलाया जा सके । गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि होने पर स्वयं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण के विवेचक,पैरवीकर्ता एवं संपूर्ण टीम को पुरस्कृत किया जा रहा हैं जिसके चलते पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ा हैं एवं लगातार गंभीर अपराधों में दोषसिद्धि प्राप्त करने में देवास पुलिस सफल रहीं हैं ।

     इसी तारतम्य में ''ऑपरेशन संकल्प'' के तहत दिनांक 19.11.2021 को थाना पीपलरवां पर फरियादी ने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आरोपी 01.विजेंद्र पिता उदय सिंह सेंधव उम्र 32 साल निवासी डेहरिया बल्डी थाना पीपलरवां 02.दीपक पिता कमल सिंह सेंधव उम्र 19 वर्ष निवासी डेहरिया बल्डी थाना पीपलरवां जिला देवास द्वारा मृतिका के साथ बलात्कार कर उसकी धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है । रिपोर्ट पर से थाना पीपलरवां में अपराध क्रमांक 425/2021 दिनांक 19.11.2021 धारा 302,34 भादवि ईजाफा धारा 376 (डी) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की विवेचना निरीक्षक अमित सिंह जादौन के द्वारा की जाकर दिनांक 24.11.2021 को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण की विवेचना पूर्ण होने पर चालान क्रमांक 03/2022 दिनांक 05.01.2022 को तैयार किया गया । दिनांक 11.02.2022 को प्रकरण का चालान माननीय न्यायालय पेश किया गया।

                           प्रकरण के माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान माननीय न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई । प्रकरण की पैरवीकर्ता सहायक लोक अभियोजक श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा अभियोजन की सटीक पैरवी एवं उक्त चिन्हित प्रकरण में विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री राकेश जमरा न्यायालय सोनकच्छ ने आरोपी 01.विजेंद्र पिता उदय सिंह सेंधव उम्र 32 साल निवासी डेहरिया बल्डी थाना पीपलरवां 02.दीपक पिता कमल सिंह सेंधव उम्र 19 वर्ष निवासी डेहरिया बल्डी थाना पीपलरवां जिला देवास द्वारा मृतिका के साथ बलात्संग कारित कर धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कारित करने के संबंध मे आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 06-06 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है ।                    

          प्रकरण मे कोर्ट मोहर्रिर के रुप में आर. आरक्षक 483 जसवंत पंवार,कोर्ट मुंशी के रुप में आर 572 आलोक एवं वारंट मुंशी के रुप में आरक्षक 1031 अनिरुद्ध के द्वारा कार्य किया गया ।

               *पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस नें हत्या के 01,हत्या के प्रयास 02,बलात्संग के 05,छेड़खानी के 0,लूट के 0 एवं धोखाधड़ी के 01 प्रकरण में न्यायालय से कठोर दण्ड दिलवाकर पीड़ितों को न्याय दिलवाया हैं* ।     

      *पुलिस अधीक्षक ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों  में और अधिक दता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया* ।


    दिनांक: 16.01.2025*

*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*

*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । 

          इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र में कॉलर को एक व्यक्ति ने पैर में चाकू मार देने की सूचना Dial 100 को प्राप्त हुई । सूचना पर से तत्काल Dial 100 FRV वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । Dial 100 पुलिस स्टाफ में आर 508 मनोज दोहरे व पायलेट मेहरबान पटेल ने मौके पर पहुँचकर घायल को एम.जी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ घायल को समय पर उपचार मिला ।

इसी क्रम में थाना भौरासा अन्तर्गत कॉलर ने सूचना दी कि उनके पडोस के व्यक्ति ने उनके आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है जिससे कॉलर को आने-जाने में परेशानी हो रही है । विवाद होने की संम्भवना है । सूचना पर से Dial 100 FRV वाहन को तत्काल मौका स्थल के लिए रवाना किया गया । Dial 100 पुलिस स्टाफ में सउनि सुरेश शिवहरे व पायलेट राहुल शर्मा ने मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो की बाते सुनी उपरांत दोनो पक्षो को समझाईश दी, जिससे की विवाद की स्थिति बनने से समय पर रोका गया ।

          थाना सोनकच्छ अन्तर्गत ग्राम तालडी से कॉलर ने सूचना दी कि  उनके परिवार के व्यक्ति ने उनकी मोटर से पानी खेत में नही छोड़ने दे रहे है और उनके साथ गाली-गलोच कर विवाद कर रहे हैं । सूचना पर से Dial 100 FRV वाहन को तत्काल मौका स्थल के लिए रवाना किया गया । Dial 100 पुलिस स्टाफ आर 1049 सुनिल अलावा व पायलेट कुलदीप वर्मा ने मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षो की बाते सुनी उपरांत दोनो पक्षो को समझाईश दी जिससे की विवाद की स्थिति बनने से समय पर रोका गया । 

                 थाना सतवास अन्तर्गत पीपलकोटा से कॉलर ने सूचना दी की उनके घर के सामने एक अज्ञात गाडी खडी है जिसका नम्बर MP41ML9048 है । सूचना पर से तत्काल Dial 100 FRV वाहन को मौके के लिए रवाना किया गया । Dial 100  पुलिस स्टाफ सैनिक 196 रमेश देवडा व पायलेट अर्जून देवडा ने मौके पर पहुँचकर कॉलर से बात करने उपरांत पता चला की उसकी बाईक कोई ओर लेकर चला गया है । आसपास लोगो से पूछताछ कर तलाश करने पर पता चला की कॉलर की बाईक ग्राम खेर खेडा में है । बाईक ले जाने वाले व्यक्ति से बात करने पर उसने बताया की एक जैसी बाईक होने से नशे में मेरी बाईक वही छोडकर कॉलर की गाडी लेकर आ गया । दोनो पक्षो को समझाईश देकर अपनी-अपनी गाडी सुर्पुद की गई ।

             थाना बरोठा अन्तर्गत ग्राम भानगढ से कॉलर ने सूचना दी की उनके मामा नाना जी के साथ गाली-गलोच कर मारपीट कर रहे हैं । सूचना पर से तत्काल Dial 100 FRV वाहन को मौके के लिए रवाना कि गई । Dial 100 पुलिस स्टाफ आर 258 राबिन सिंह व पायलेट शिव नारायण चौधरी ने मौके पर पहुँचकर देखा दोनो पिता-पुत्र को सर मे चोट लगने से सिर से खून निकल रहा है । दोनो  को समझाईश देने उपरांत थाना बरोठा लेकर आये । Dial 100 FRV द्वारा समय पर पहुचकर गंभीर स्थिति बनने से समय पर रोका गया।

          थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत रसूलपुर बायपास चौराहा पर खडी Dial 100  वाहन को एक राहगीर द्वारा बाईक का एक्सिडेट हो जाने कि सूचना दी गई । सूचना पर से तत्काल थाना औद्योगिक क्षेत्र Dial 100  FRV वाहन मदद के लिए रवाना हुई । Dial 100  पुलिस स्टाफ सउनि सुनिल इक्का एवं पायलेट दीपक दुबे ने मौके पर पहुँचकर देखा कि बाईक सवार महिला को चोट आई है । घायल महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय देवास में भर्ती करवाया जहाँ घायल महिला को समय पर उपचार मिला । 

            थाना सोनकच्छ अन्तर्गत ग्राम भानगर्डी से कॉलर ने सूचना दी की भानगर्डी से आगे रोड पर दो बाईको का एक्सिडेट हो जाने से 02 व्यक्ति घायल है । 108 की आवश्यक्ता हैं । सूचना पर से तत्काल थाना सोनकच्छ की डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल 100 पुलिस स्टाफ आर 1049 सुनिल अलावा एवं पायलेट यश बैरागी ने मौके पर पहुँचकर देखा बाईक सवार 2 लोगो को चोट आई है । घायलो को डायल 100 वाहन से तत्काल सोनकच्छ चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया जहाँ घायलो को समय पर उपचार मिला ।

          थाना बागली अन्तर्गत सालगराम ढाबे के पास से कॉलर ने सूचना दी की कार व डम्‍फर का एक्सिडेट हो जाने से 02 व्यक्ति घायल हो गये है । सूचना पर से तत्काल डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल 100 पुलिस स्टाफ सैनिक 16 महेन्‍द्र सिंह राणा एवं पायलेट रवि पेटल ने मौके पर पहुँचकर घायलो को डायल 100 वाहन से तत्काल अस्‍पताल लाकर घायलो का प्राथमिक उपचार करवाकर रिश्‍तेदार को सूचना देकर उनके सुर्पद किया ।

           थाना टोकखुर्द की डायल 100 वाहन के रात्रि गस्त के दौरान सुबह करीब 05:00 बजे ग्राम ऑलरी के पास में नागेश्वरी होटल के आगे तीन लड़कियां मक्सी तरफ जाते हुए मिली जिनसे नाम पता और जाने के बारे में पूछा तो बताया कि खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं जिनमें शीतल नाम की लड़की की उम्र 20 साल साधना 15 साल मोना 17 साल की होने से शंका होने पर डायल 100 पुलिस स्टाफ प्रधान 704 राजेश कडोदिया सैनिक 1002 धर्मेंद्र चौहान एवं पायलेट अजय पटेल के द्वारा उनके परिजन को फोन लगाकर पुलिस चौकी टोंककला पर बुलाया व बालिकाओं को उनके परिजन के सुपुर्द किया । 

       *देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।


दिनांक: 16.01.2025*

*सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस देवास ने सिविल डिफेंस संस्था के सदस्यों को दी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी*।

*संक्षिप्त विवरण:*-  पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है । इस अभियान की थीम जनवरी माह में “परवाह” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने सिविल डिफेंस संस्था के सदस्यों को देवास शहर के मुख्य मार्ग चौराहों पर यातायात व्यवस्था के बारे में व्यावहारिक प्रशिक्षण सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के तहत एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में यातायात टीम ने संस्था के सदस्यों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने,धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी । साथ ही संस्था के सदस्यों को यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे ।



दिनांक: 16.01.2025*

*“पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता*

            *आज दिनांक 16.01.2025 को जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कुल 10 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 350 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया*।

               पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित करें, उनकी समस्‍याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 

           इसी क्रम में आज दिनांक 16.01.2025 को 10 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 350 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्‍वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।

              पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

           *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 16.01.2025 तक कुल 795 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 21,910 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।

Post a Comment

0 Comments