पंडित रघुनंदन समाधिया प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। जिला जेल देवास में दिनांक 12 सितम्बर 2024 को गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में जेल गेट के राजा की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्रीऋषव गुप्ता, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, जिला देवास महा आरती में शामिल हुए,मुख्य अतिथि का स्वागत जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं जेल उपअधीक्षक श्री अनिल दुबे द्वारा पुष्पगुच्छ व साफा पहनाकर किया गया। इस उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जेल परिरूध्द महिला बंदियों द्वारा "जय हो सिध्दिविनायक जय गणपति" भजन पर मराठी वेशभूषा में नृत्य किया गया एवं पुरूष बंदियों द्वारा "गणपति बप्पा मोरिया" भजन पर नृत्य किया गया एवं भजन मण्डली राजौदा द्वारा आयोजित भजन संध्या में जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे के द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। समस्त स्टाफ मराठी वेशभूषा में उपस्थित रहा।
इस अवसर पर समस्त बंदियों ने बडे हर्ष-उल्लास के साथ महाआरती में शामिल हुए। अंत में जेल अधीक्षक द्वारा कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त किया गया एवं कलेक्टर महोदय द्वारा जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त जेल स्टाफ व सभी बंदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाऐं दी तथा भविष्य में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि जेल में निरूध्द बंदी समाज कीमुख्य धारा में बने रहे व उनके अंदर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता रहे।
0 Comments