बेरोजगारी के झूठे आंकड़े देने को लेकर युवा कांग्रेस ने दिया धरना, सरकार युवाओं को धोखा देना बंद करें

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स

देवास  / विगत दिनों पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के अनुसार मध्य प्रदेश में बताया गया कि बेरोजगारी 1 %   से भी काम है जो की पूर्ण रूप से निराधार है इसका प्रमाण स्वयं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है। मध्य प्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25 लाख 82 हजार 759 है और यह उत्तर 21 जून 24 को दिया गया है। जिससे यह साफ होता है कि मध्य प्रदेश में एक प्रतिशत नहीं 10% से ज्यादा बेरोजगारी है। 

इसी को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को मंडूक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर युवा कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया वहीं रोजगार कार्यालय के इंचार्ज शखावत उल्ला कुरैशी को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई के सरकार आंकड़े नहीं युवाओं को रोजगार दे । 

इस अवसर पर संबोधित करते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर भगवान सिंह चावड़ा रमेश व्यास डा मंसूर शेख विश्वजीत सिंह चौहान इम्तियाज सिद्दीकी इम्तियाज शेख भल्लू नरेंद्र यादव  संजय कहार चंद्रपाल सिंह सोलंकी अनिल गोस्वामी प्रेम पटेल सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि चाहे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो चाहे प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार इन सरकारों ने हमेशा रोजगार देने के नाम पर युवाओं को ठगा है। मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश को औद्योगिक प्रदेश बनाने की दिशा में इन्वेस्टर सबमिट आयोजित कर रहे हैं। इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने भी लगातार 18 सालों तक प्रदेश में जगह-जगह इन्वेस्टर सबमिट आयोजित की जिस हिसाब से उद्योगपतियों को बुलाया गया था अगर उस मान से प्रदेश में उद्योग खुल जाते तो आज प्रदेश पूरे देश में औद्योगिक प्रदेश के रूप में जाना जाता लेकिन यह सब प्रपंच झूठ आधारित था इसलिए प्रदेश में बेरोजगारी आज भी यथा स्थिति में बनी हुई है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा ने कहा कि अभी हमने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ज्ञापन दिया है भविष्य में हमें जो भी आदेश मिलेगा हम सड़कों पर आकर बेरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए  आंदोलन करेंगे। धरने का संचालन शहर जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया।              

इस अवसर पर नजर शेख संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख राहुल पवार जितेंद्र सिंह मंटू मुकेश पटेल डॉ रीतेश शर्मा संजय रैकवार राजेंद्र बेदी ओम राठौड़ संजीव आचार्य लुकमान अली कुद्दूस शेख प्रहलाद मिस्त्री कल्याण सिंह पवार डॉ मुन्ना सरकार राहुल ठाकुर वीरेंद्र सिंह ठाकुर विशाल यादव उमेश कहार  मुकेश झारेवाला  जयप्रकाश मालवीय सुनील सोलंकी डेनी पहलवान जानी भाई विशाल भाटिया कमलेश गुप्ता मिर्जा कदीर बेग गुल्लू मंगानी नौशाद पठान नवीन सोलंकी दीपक मोदी भोला भाई सहित बड़ी संख्या में युवा साथियों सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments