वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ मोदी अ भा जैन पत्रकार संघ के देवास जिला अध्यक्ष मनोनित

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स

देवास। वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ मोदी अ भा जैन पत्रकार संघ के देवास जिला अध्यक्ष मनोनित,अ भा जैन पत्रकार संघ के विनोद जेन , तरुण मेहता की अनुशंसा पर , मुख्य संरक्षक श्री हिम्मतजी मेहता, श्री ऋतुराजजी बुडावनवाला, मुख्य सलाहकार श्री जवाहरजी डोसी, श्री राजेशजी नाहर, संस्थापक अध्यक्ष श्री संजयजी लोढ़ा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीपजी डाकोलिया द्वारा आपको देवास जिला अध्यक्ष (2024-25) के पद पर नियुक्त जाता है। आप सत्य निष्ठा एवं पुर्ण लग्न से जिले में संघ को दिलो से दिलो को जिले में संघ जोड़ते हुए नई ऊंचाईयों पर ले जायेगें।अ भा जैन पत्रकार संघ, मध्यप्रदेश आपके उज्जवल भविष्य की शुभकामना करता है एवं बहुत बहुत बधाई एवं शुभ कामनाएं प्रेषित करता है। श्री मोदी की नियुक्ति पर देवास शहर के समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पत्रकार साथियों ने बधाइयां प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments