पंडित रघुनंदन समाधिया: प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास--- देवास शहर में सयाजी दुवार से लेकर नाहर दरवाजा तक लटक रहे घातक विद्युत के तारों को ऊंचा करने हेतु शिवसेना जिला अध्यक्ष सुनील वर्मा ने कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता जी को आवेदन दिया,कलेक्टर श्री गुप्ता जी ने तत्काल विधुत विभाग जिला अधिकारी को जुलूस मार्ग पर लटक रहे घातक तारों को तत्काल ऊंचा करने के निर्देश दिए, कुछ दिनों के बाद में बड़े विभिन्न त्योहार जन्माष्टमी, गोगा नवमी (छड़ी यात्रा), गणेश चतुर्थी विसर्जन जुलूस, नवरात्रि माता विसर्जन* जुलूस ,जिसमें बड़ी मूर्ति अन्य वाहन निकलने में विद्युत तारों से परेशानी होती है,व बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है वहीं विद्युत तारों के कारण आयोजन करता को जुलूस निकालने में भी देरी होती है।
0 Comments