थाना बीएनपी देवास को मिली बड़ी सफलता, पिस्टल की नोक पर देवास मक्सी हाइवे पर लुट कारित करने व युवक का अपहरण कर मारपीट कर फिरोती की मांग करने वाले व मोटरसाईकिल की व पेट्रोल पंप पर चोरी करने वाले गिरोह के 06 आरोपीगण पुलिस हिरासत में

पंडित रघुनंदन समाधिया: प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स

देवास। श्रीमान महानिरीक्षक महोदय संभाग उज्जैन श्री संतोष कुमार सिंह पुलिस, श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज उज्जैन श्री नवनीत भसीन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास श्री संपत उपाध्याय द्वारा लगातार आपराधिक गतिबिधियों पर अंकुश लगाने हेतु मार्गदर्शित किया जा रहा है जो आरोपीगण की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया जिस हेतु श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री एच एन बाथम के मार्गदर्शन अनुसार श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्री संजय शर्मा तथा निरीक्षक अमित सोलंकी थाना प्रभारी बीएनपी जिला देवास के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपीगण की तलाश पतासाजी की गई इसी क्रम में दिनांक 16/06/2024 को अपराध क्रमांक477/2024 TRT 323,294,506,327,365, 147, 148, 149 भादवि इजाफा धारा 364 क भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को अभिरक्षा में लिया जाकर आरोपीगण से थाना क्षेत्र में विगत माह में घटित संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध में मनोवैज्ञानिक व हिकमत अमली से पुछताछ करते आरोपीगण द्वारा विगत माह में थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी एवं देवास मक्सी बायपास पर लुट की घटना व पेट्रोल पंप पर हुई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।


गिरफ्तारशुदा आरोपी गण व मामले का सरगना मुख्य आरोपी 01. लखन उर्फ विशाव उर्श चुलबुल उर्फ विलन पिता भेरुलाल मालवीय निवासी न्यु देवास व प्रकरण के आरोपी 02. गौरव पिता संतोष मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 149 शक्तिनगर वार्ड नंबर 18 थाना हबीबगंज जिला देवास हाल चंद्रशेखर आजाद नगर इटावा मल्टी जिला देवास, 03. हर्ष जोशी पिता राजकुमार जोशी उम्र 18 वर्ष 08 माह निवासी प्रेमनगर देवास 04. मयूर पंवार उर्फ मयूर योगी पिता हेमराज पंवार उम्र 18 वर्ष 02माह निवासी दुर्गानगर देवास, 05. संदीप प्रजापति पिता राधेश्याम प्रजापति उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी चंद्रशेखर आजार नगर इटावा मल्टी थाना सिविल लाईन जिला देवास से लुट कारित करने में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय कारतुस के व मोटरसाईकिल पल्सर सीडी डीलक्स व सीटी 100 जप्त की गई व हाइवे पर लुट का मश्रुका 23000 रुपए व पेट्रोल पंप से चोरी गये 04 आईल की कैन व चोरी गयी 02 मोटरसाईकिल विधिवत जप्त की गई। आरोपीगणों से 4,00,000 करीबन का मश्रुका जप्त किया गया। शेष आरोपीगण की यथाशीघ्र गिर0 हेतु प्रयास जारी है।


महत्वपूर्ण भूमिका - आरोपीगण की धरपकड़ में निरीक्षक अमित सोलंकी थाना प्रभारी बीएनपी, उपनिरीक्षक तरूण कुमार बोडके,उपनिरीक्षक गोपाल चौधरी, सउनि अजय शर्मा, सउनि हितेन्द्र चंद्रवंशी, सउनि शिवराम डोडियार, सउनि राजेश नायाला सउ निरमेश मुनिया, सउनि कमल सिंह, सउनि ईश्वर मंडलोई प्रआर 754 संजय जावरिया, प्र. आर. 805 राजेश पटेल, प्र. आर. हिमांशु प्रआर 447 दिनेश पटेल, प्र. आर. सुरेश कुमावत, प्रआर 352 रवि पटेल, प्र. आर 865 दयाराम इस्के, प्र. आर. 290 कुलदीप, आरक्षक 1014 संदीप, आरक्षक 167 दीपेन्द्र शर्मा आर. 1024 ओमप्रकाश जाट आर. 829 शेलेन्द्र आरक्षक राहुल आर. शिव वसुनिया, सैनिक विष्णु मालवीय, सायबर सेल देवास के प्रआर, सचिन चौहान, प्रआर. शिवप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments