15 अगस्त, 2025 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर मध्यप्रदेश की जेलों में निरूद्ध आजीवन कारावास से दंडित 156 बंदियों को रिहा किया जाएगा

पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स 

देवास। 15 अगस्त, 2025 (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश की विभिन्न जेलों से आजीवन कारावास के 156 दंडित बंदी, जिनमें 06 महिलाएं भी सम्मिलित हैं, रिहा किए जाएंगे। मध्यप्रदेश शासन, जेल विभाग की रिहाई नीति दिनांक 27.05.2025 के अंतर्गत

आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को सजा में विशेष माफी प्रदान की जा रही है। इस नीति के अंतर्गत आजीवन कारावास से दंडित बंदियों में बलात्कार, पाक्सो आदि प्रकरण वाले दंडित बंदियों को किसी भी प्रकार की माफी प्रदान नहीं की गई है। रिहा किए जा रहे बंदियों को जेल में निरूद्ध रहने के दौरान उनके पुनर्वास हेतु उन्हें टेलरिंग, कारपेन्ट्री, लौहारी, भवन मिस्त्री, भवन सामग्री निर्माण आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे रिहा होने के पश्चात वह अपनी जीवकोपार्जन के. साधन अर्जित कर सकें। माननीय मुख्यमंत्री महोदय डॉ. मोहन यादव जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश शासन की रिहाई नीति में आवश्यक संशोधन किया गया है और अब आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को वर्ष में 05 अवसरों पर रिहा किया जाएगा। पूर्व में गणतंत्र दिवस, अंबेडकर जयंती, स्वतंत्रता दिवस एवं गांधी जयंती पर बंदी रिहा किये जाते थे, किन्तु अब राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस (15 नवम्बर) को भी आजीवन कारावास से दंडित बंदियों को पात्रतानुसार रिहा किया जाएगा। महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, डॉ. वरुण कपूर ने रिहा होने वाले बंदियों से उन्हें पुन: अपराध नहीं करने की अपील की है, साथ ही उनसे अपेक्षा की है कि वह जेल में परिरूद्ध रहने के दौरान जो कौशल और प्रशिक्षण अर्जित किया है, उसका उपयोग अपने परिवार के जीविकोपार्जन एवं अच्छे समाज के नव-निर्माण में सहभागी बनने के लिए करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments