पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के निर्देशानुसार आज गुरूपुर्णिमा के अवसर पर जिले के 25 सभी मंडलों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप साधु संतो, महात्माओं एवं गुरूजनों का सम्मान किया गया ।
भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सैधव तथा देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने मां चामुंडा टेकरी पहुचंकर मां तुलजा चामुंडा एवं मां तुलजा भवानी के दर्शन कर नाथ संप्रदाय के पुजारी परिवार के गोपाल नाथ जी अशोक नाथ जी, महेश नाथ जी का सम्मान किया गया । इसी तरह जवाहर चौक स्थित उक्त भाजपा जिला अध्यक्ष सैधव व विधायक श्री पवार ने रामद्वारा महंत स्वामी रामनारायण जी, पुज्य संत श्री राम सुमिरन जी एवं पूज्य बाल संत पुनीत राम जी महाराज का स्वागत कर भूजन कर आर्शिवाद प्राप्त किया इसके बाद नारायण कुटी सन्यास आश्रम पर गुरूजनों का सम्मान किया गया । जिले में सभी मंडलों में 150 से अधिक स्थानों पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेताओं व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
इन अवसरों पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजू खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, भरत चौधरी, मनीष सैन, मनीष सोलंकी, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री, मधु शर्मा, सुरेश सिलोदिया, शुभम चौहान, अजब सिंह सैंधव, हिमांशु राजोले, रणदीप मल्होत्रा, राजु पहाडिया, अजय पहाडिया कुलदीप जोशी , भरत व्यास सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
उक्त जानकारी भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी ।
0 Comments