पंडित रघुनंदन समाधिया : प्रधान संपादक : मां भगवती टाइम्स
देवास- दिनांक 23.06.2025 को थाना उदयनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पुतलीपुरा धोपघट्टा निवासी मृतक राधेश्याम पिता मदन कन्नौजिया उम्र 50 वर्ष द्वारा अपने पुत्र द्वारा एक युवती को भगाकर ले जाने के कारण युवती के परिवारजन एवं रिश्तेदार द्वारा मानसिक रूप से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था । उक्त प्रताड़ना से व्यथित होकर राधेश्याम ने अपनी पत्नी रंगुबाई,पुत्री आशा एवं रेखा के साथ मिलकर खरपतवार नाशक दवा का सेवन कर लिया जिनकी इलाज के दौरान चारों की मृत्यु हो गई । जिस पर थाना उदयनगर में मर्ग क्रमांक 288/01.07.2025 धारा 108,74,296,351(3),3(5) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी उदयनगर सुश्री सुनीता कटारा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा विभिन्न संभावित ठिकानों ग्राम पुतलीपुरा धोपघट्टा,मगरादेह,पटाड़ीपाला,सोबल्यापुरा,रामपुरा तथा देवनलिया में दबिश दी गई एवं चंद घंटों में पाँचों आरोपियों को उदयनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
*गिरफ्तार आरोपी के नाम*:
1.ममताबाई पति दिलीप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा
2.भोलू उर्फ भोलिया पिता जोगु उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सोबल्यापुरा पुंजापुरा
3.नरसिंह पिता रेवसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोबल्यापुरा पुंजापुरा
4.अनिता पति भोलू मोर्य उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सोबल्यापुरा पुंजापुरा
5.भेरुसिंह पिता रेवसिंह डोडवे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झाड़कापुरा देवनलिया
*सराहनीय कार्य*:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उदयनगर सुश्री सुनीता कटारा,उनि राकेश कुमार सिंह,संजय सिंह भदौरिया,बी.एस.भिलाला,प्रआर मनीष मीना,प्रमोद मेहना,संतोष अहिरवार,मप्रआर सुनीता कवछे,आर दीपक पटेल,मगन बामनिया,अरुण गोर,शंकर सोलंकी, सुधीर,प्रताप परिहार,प्रियंका बारिया एवं सैनिक धनसिंह देवड़ा की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments