पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में गौरव और उत्साह का वातावरण है। इसी क्रम में देवास स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भी मंगलवार को जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन की सफलता पर जमकर आतिशबाजी की और देशभक्ति नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सैंधव, बागली विधायक मुरली भंवरा, देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष राजेश यादव, पंकज वर्मा, जयवर्धन जोशी, जुबेर लाला सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान श्री सेंधव भारतीय वायुसेना एवं सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के खिलाफ किया गया यह एयर स्ट्राइक देश की सुरक्षा नीति की सशक्त अभिव्यक्ति है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की सेना को धन्यवाद दिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध इस निर्णायक कार्रवाई से पूरा देश गौरव का अनुभव कर रहा है। उक्त जानकारी भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
0 Comments