संकट से हनुमान छुड़ाएं मन कर्म वचन ध्यान जो लाए,की भावना के साथ, शहर कांग्रेस एवं श्रीमती व्यास ने किया 2100 सो हनुमान चालीसा का वितरण

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास  / हनुमान जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी शहर कांग्रेस एवं श्रीमती रमेश विनोदिनी व्यास के द्वारा एमजी रोड स्थित खेड़ापति मंदिर पर भक्तों को 2100 हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जय सिंह ठाकुर रमेश व्यास श्रीमती विनोदिनी व्यास सुधीर शर्मा सहित कांग्रेस जनों ने दर्शनार्थियों एवं लोगों को हनुमान चालीसा का वितरण किया वहीं हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कलयुग में पवन पुत्र भगवान हनुमान जी साक्षात इस धरती पर उपस्थित है।            

इस हनुमान चालीसा में जीवन का सार तुलसीदास जी ने लिख दिया है इसके पढ़ने से निश्चित रूप से में जीवन में कठिनाइयों का अंत होगा।                     

 इस अवसर पर कांग्रेस नेता प्रयास गौतम विक्रम मुकाती संतोष मोदी दिनेश मिश्रा दीपेश कानूनगो  डॉ रितेश शर्मा चंद्रपाल सिंह सोलंकी वंदना पांडे राहुल पवार हिम्मत सिंह चावड़ा कमलेश गुप्ता वीरेंद्र सिंह ठाकुर समीर शर्मा सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments