थाना सतवास पुलिस व्दारा धोखाधड़ी करने वाले, अंतराज्यीय आरोपी को किया गिरफ्तार 06 जगहो का माल किया जप्त

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण ) कन्नौद श्रीमती सौम्या जैन अग्रवाल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय कन्नौद श्री आदित्य तिवारी अनुभाग • कन्नौद के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सतवास निरीक्षक बी.डी. बीरा के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर प्रभावी कार्यवाही की गई । 

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 12.03.2025 को थाना सतवास पर आवेदक रमेशचंद्र रौठोर के व्दारा FIR दर्ज कराई गई जिसमे आवेदक के व्दारा बताया गया कि पुनासा रोड सतवास पर फर्नीचर कि दुकान है । उसकी दुकान पर सौरभ जैन नाम का व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और उससे पहचान बड़ा कर ठगी  कर दुकान से  कुछ दिन पहले  एक सोफा सेट एक अलमारी एक टेबल एक गोदरेज अलमारी एक राउंड कुर्सी एक पंलग एक गद्दा 06 प्लास्टिक कुर्सी लेकर गया एंवम उसके व्दारा कहा गया कि सामान का जो भी पेमेंट बन रहा है वह मे आपको कल दे दुगा ओर उसके व्दारा एक्सिस बैंक कन्नौद का एक चैक भी दिया गया विगत दो दिन होने के बाद मे उसके बताये स्थान पर गया तो वहा कोई नही मिला और मेरा सामान भी नही था ओर जो चेक दिया था उस अकाउंट मे भी पैसे नही थे ।


उक्त  घटना के बारे मे जानकारी लेकर थाना प्रभारी श्रीमान बी. डी. बीरा व्दारा तुरंत एक टीम का गठन  किया गया व आरोपी की जांच के निर्देश दिये गये आरोपी कि पहचान के लिए आवेदक कि दुकान के आस पासएंवम सतवास क्षेत्र ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत लगाये गये सीसीटीवी कैमरे भी देखे गये जिसमे आरोपी एक स्कूटी पर क्षैत्र मे घूमता देखा गया एंवम तकनिकी साक्ष्य के आधार पर लगातार आरोपी का पिछा किया गया परंतु आरोपी शातिर व पढा लिखा होने के कारण अपना मोबाईल बंद कर लेता था जांच के दौरान थाना प्रभारी सतवास बी. डी. बीरा को मुखबिर कि सुचना से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी सौरभ जैन क्षेत्र मे देखा गया है जिस पर तत्काल एक विशेष पुलिस टिम का गठन कर उसे पकड़ा गया जिसके पास से अप.क्र. 146/25 कि धारा 318(4)BNS का मश्रुका एक सौफा सेट एक अलमारी एक टेबल एक गोदरेज अलमारी एक राउंड कुर्सी एक पंलग एक गद्दा06 प्लास्टिक कुर्सी आदि जप्त किये गये जिनकी किमत करीबन 50000 रु. ( पच्चास हजार रु.) इसी प्रकार आरोपीव्दारा ग्राम हाटपिप्लिया में भी फरीयादी सचिन अजमेरा को डिस्पोजल दोना पत्तल दिलाने के नाम से दिनाक 18.02.2025 को 26000 रू. कि ठंगी कर अपने खाते में डलवा कर फरार हो गया जिस पर थाना पर अप.क्र.215/25 कि धारा 318(4) BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया उक्त धोखाधडी किये रु. भी आरोपी सौरभ जैन से जप्त किये गये इस तरह थाना सुनेल जिला झालावड राजस्थान के फरियादी बजरंगलाल पितानिर्भयलाल जाति पाटीदार के साथ भी दिनाक 13.03.2025 को मध्यप्रदेश का शासकीय ठेकेदार बनकर उसकी

से इलेक्ट्रिकल वायर के करीब 45 बंडल व एमप्लिफायर स्विच व साकेट आदि जिनकी किमत करीब 83000(विश्वासी हजार रू.) कि पोखाधड़ी कर ले गया जिस पर थाना सुनेल जिला लावड राजस्थान पर अप.क्र. 81 / 25 धारा 318 (4) 316(2) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया आरोपी से उक्त सामान भी जप्त किया गया आरोपी द्वारा ग्राम सोयतकला जिला आगर मालवा के गोपाल विश्वकर्मा से धोखाधड़ी कर सरकारी ठेकेदार बता कर बिजली के लारो के बंडल जिनकी किमत करीबन 100000 (एक लाख रु.) उन्हें ले गया उक्त सामन को भी आरोपी के पास से जप्त किया गया इसी तरह आरोपी के व्दारा फरीयादी आशीष गोयल निवासी टिमरनी से भी 07 पंखे धोखाधड़ी कर ले गया उक्त पंखो को भी जप्त किया गया आरोपी व्दारा अकोदिया के एक फर्निचर व्यापारी से सौफा सेट  अलमारी धोखाधड़ी कर ले गया उक्त समान  भी आरोपी से जप्त किया गया आरोपी सौरभ जैन पिता रामचंद्र जैन निवासी स्कीम न. 114 विजयनगर इन्दौर का होकर अंतराज्यीय ठंगी करता है और जिस स्थान पर ठगी करता है उसी स्थान का आधार कार्ड बनवा लेता था व वहां के लोगों को आधार कार्ड दिखाकर दुकान किराये से ले लेता था और धोखाधड़ी करता था पूरी घटना में उक्त आरोपी से 06 जगहों पर कि गई वारदातों का मश्रुकाप्राप्त किया जिसकी किमत करीबन 500000(पांच लाख रु) जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालयमें पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया जायगा।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बी.डी.बीरा, उप.निरी. सरदार सिंह मडण्लोईप्रआर 65 गणेश रावत, प्रआर. 63 रविराव जाधव प्रआर 648 ओमप्रकाश पटेल, आर. 1051 अनिल भाभर आर.879 राजेन्द्रसिंह राजपुत, आर. 606 लोकेन्द्र शर्मा, आर.516 जयदेव सराठे, मआर 1029 कामिनी जाट, आर. 888 दिव्य राठौर, सैनिक 1037 खुबीराम की सराहनीय भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments