मेनिट भोपाल के टेक्‍निकल दल ने देवास में एबी रोड पर बने ब्रिज का किया निरीक्षण,सुरक्षा की दृष्टि से भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो इस संबंध में किया अध्‍ययन

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास 24 मार्च 2025/ कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार देवास में एबी रोड पर बने ब्रिज पर दुर्घटनाएं न हो इस संबंध में मेनिट भोपाल से ब्रिज के अध्‍ययन के लिए टेक्‍निकल दल को बुलाया गया। टेक्‍निकल दल ने सुरक्षा की दृष्टि से क्‍या-क्‍या उपाय किये जा सकते है, जिससे ब्रिज पर भविष्य में कोई दुर्घटना नहीं हो इस संबंध में निरीक्षण किया और नागरिकों से तथा संबंधित अधिकारियों से चर्चा भी की।



Post a Comment

0 Comments