पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में जिला जेल देवास में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास श्री अजय प्रकाश मिश्र ने उपस्थित जेल बंदियों को अंडरट्रायल रिव्यू कमेटी के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने जमानत संबधित प्रावधानों एवं प्ली बारगेनिंग एवं अभियुक्त के अधिकार की जानकारी की। इस दौरान अतिरिक्त जिला न्यायाधीश देवास श्री आदेश कुमार जैन ने विधिक सहायता संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री भरत सिंह कनेल, जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री रॉबिन दयाल उपस्थित थे।
0 Comments