पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
देवास के युवा चित्रकार “श्री आनंद परमार” की स्मृति में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का उज्जैन के वरिष्ठ चित्रकार एवं सेवा निवारित प्रोफेसर डॉ श्री कृष्ण जोशी जी ने अपनी शिष्या और कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन की उपनिदेशक डॉ योगेश्वरी फिरोजिया के साथ देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन कर कलाकार का स्मरण करते हुए, आदरंजलि प्रेषित की।
0 Comments