बिहार के लिए दूसरी बार बंपर घोषणाएं , सरकार बचाने वाला बजट : कांग्रेस

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

देवास / वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट में सर्वाधिक अगर किसी को फायदा हुआ है तो वह है बिहार राज्य जहां विधानसभा के चुनाव होना है मोदी सरकार के द्वारा पेश बजट में दूसरी बार बिहार को सबसे ज्यादा फायदा दिया गया है इसके पहले पिछले वर्ष पेश बजट में भी बिहार को सबसे ज्यादा लाभ दिया गया था । शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बजट में बेरोजगारी दूर करने, महंगाई कम करने को लेकर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए गए हैं , किसानों के लिए सिर्फ क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई गई है जबकि आज देश और प्रदेश का किसान अपनी फसल का उचित मूल्य मिले इसके लिए संघर्ष कर रहा है इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है । वहीं मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छूट दी गई है जबकि अन्य इनकम पर टैक्स स्लैब बना दिया गया है। इसी के साथ बेरोजगारी दूर करने के उपाय को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है सिर्फ भविष्य को देखते हुए कहा गया है कि रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा । भवन पर मिलने वाली सब्सिडी ढाई लाख रुपए तक की सीमा है उसे नहीं बढ़ाई गई है जबकि महंगाई के चलते ढाई लाख रुपए में छोटा मकान बनाना भी मुश्किल है। कुल मिलाकर 12 लाख तक इनकम टैक्स की छूट के अलावा देश के सर्वहारा वर्ग के लिए कोई उपलब्धि भारा बजट नहीं है। 12 लाख तक की छूट का लाभ भी देश के सिर्फ 2 % प्रतिशत लोगो को ही मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments