दिनांक- 26. 02.2025 की देवास जिला पुलिस प्रशासन की विभिन्न अभियानों के तहत प्रभावी एवम सराहनीय कार्यवाहियां

पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स 

दिनांक – 26.02.2025*

*घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने 24 घण्टे में किया गिरफ्तार एवं भेजा जेल*


• *आरोपी द्वारा घर में घुसकर की थी मारपीट*  

• *आरोपी के विरूद्ध दर्ज है पूर्व मे कई अपराध जो थाने का है निगरानी बदमाश* 


*संक्षिप्त विवरण* -   दिनांक 23.02.2025 को फरियादी श्यामू राव निवासी इमली चौक अमोना देवास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पत्नि ने बनेसिह नामक व्यक्ति को राखी बंधी थी जिससे उनका पारिवारिक विवाद था एवं कोई बातचीत नही थी जो घटना के दिन बनेसिंह जबरन घर में घुस आया एवं फरियादी द्वारा आपत्ति जताने पर बनेसिंह ने फरियादी को अश्लील गालिया दी एवं मारपीट की जिससे फरियादी को चोट आई है एवं जान से मारने की धमकी दी । रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 194/25 धारा  296,115(2),351(3),333 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा आरोपी बनेसिंह  पिता रामचंद्र उम्र 36 साल निवासी जयसिंह नगर देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया ।

*सराहनीय कार्य* -   उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, सउनि परवेज खान,प्रआर तेजसिंह,पूनमचंद्र की सराहनीय भूमिका रही  ।


दिनांक 26.02.2025

*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* 


                  *थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा अवैध शराब संबंधी मामले मे 11 माह से फरार आरोपी लक्ष्मण पिता श्याम पटेल निवासी भड़ा पिपलिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* । 


                जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्‍पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत  की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 


                 इसी अनुक्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 277/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का आरोपी लक्ष्मण पिता श्याम पटेल निवासी भड़ा पिपलिया लगभग 11 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी ।   


             दिनांक 25.02.2025 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार आरोपी को ‍देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय देवास के समक्ष पेश किया गया ।

*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 253 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 54,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।


 दिनांक – 26.02.2025*

*हफ्ता वसुली करने वाले 02 आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास ने किया गिरफ्तार*

लोगों को दादागिरी दिखाकर शराब पिलाने की अड़ीबाजी  

औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार 

*संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 01.02.2025 को फरियादी प्रिंस पिता संजय प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.01.2025 को रात्री लगभग 8:15 बजे वह अपने मित्र राहुल के साथ श्री श्याम ढाबा पर खाना खाने गया था । खाना खाने के बाद जब वे बिल चुकाने के लिए काउंटर पर पहुंचे तो फरियादी ने वहां मौजूद व्यक्ति कालू से दो सिगरेट मांगी । जब कालू ने पैसे मांगे तो फरियादी ने कहा कि वह सिगरेट के भी पैसे दे देगा । तभी वहीं टेबल पर बैठा एक व्यक्ति उठकर आया और बोला कि तेरे पास बहुत पैसे हैं आज तू मुझे शराब पिलाएगा। फरियादी ने जब मना किया तो वह व्यक्ति बोला कि “मैं यहां का दादा हूँ, तू मुझे जानता नहीं है ”। जब फरियादी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 296,115(2),119(1),351(3),3(5) बीएनएस काका पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम द्वारा आरोपी 01.कालू उर्फ कुंदन पिता राजेश वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर देवास 02.सुंदरलाल पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 58 वर्ष निवासी नई आबादी चुना खदान देवास को गिरफ्तारी कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*सराहनीय कार्य* -   उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,प्रआर मोहन वसुनिया,आऱ लक्की वर्मा,आकाश की सराहनीय भूमिका रही  ।


                                                                

दिनांक – 26.02.2025*

     *सूदखोरी करने वाले गिरोह का औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया पर्दाफाश*

• *रुपये ब्याज पर चलाकर करते थे मोटे ब्याज की वसूली* ।

• *पीड़ित की संपत्ति पर कब्जा करने व जान से मारने की दे रहे थे धमकी* ।

• *औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार* ।

*संक्षिप्त विवरण*:- दिनांक 18.02.2025 को आवेदिका सुगना शर्मा ने सूदखोरी,धमकी और प्रताड़ना से संबंधित शिकायत दर्ज कराई थी । शिकायत के अनुसार उनके पुत्र आशीष शर्मा ने पंकज पाल निवासी देवास से कुछ साल पुर्व 20 लाख रुपये उधार लिए थे एवं आवेदिका के पति ने अजय खंडेलवाल से 20 लाख रुपये उधार लिए थे । उक्त राशि का समय पर भुगतान करने के बावजूद आरोपियों द्वारा अनावश्यक ब्याज और पेनल्टी जोड़कर अतिरिक्त पैसों की मांग कर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दे रहे है । रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र मे अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 3,4 म.प्र ऋणियो संरक्षण अधिनियम 1937 एवं 296,308(2),351(3),3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा आरोपी 01.पंकज पाल पिता लक्ष्मीनारायण पाल उम्र 47 वर्ष निवासी 18 मुक्ती मार्ग देवास 02.अजय खंडेलवाल पिता रमेश खंडेलवाल उम्र 49 साल निवासी गायत्री विहार जवाहर नगर देवास 03.घनश्याम पिता नारायण चौधरी उम्र 44 साल निवासी शांतिपुरा  देवास को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे में रखी  रजिस्ट्री एवं चैक जप्त किये गये ।

*सराहनीय कार्य*:- उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया,उनि विजय सोनी,प्रआर तेजसिंह,आर नरेंद्र,अरुण की सराहनीय भूमिका रही है ।


                                                                             दिनांक – 26.02.2025*

*"ऑपरेशन त्रिनेत्रम"अभियान मे लगे कैमरों की मदद से देवास पुलिस ने नेमावर घाट पर दर्शन करने आए राजस्थान के तीर्थ यात्री का गुम हुआ बैग खोजकर लौटाया*


*संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 24.02.2025 को फरियादी संजय पिता सालगराम उम्र 25 वर्ष निवासी बड़गांव राजस्थान नेमावर दर्शन करने आए थे । बस स्टैंड से बस पकड़ते समय उनका बैग गुम हो गया जिसमें नकदी,जेवर एवं कपड़े रखे थे । यात्री ने घटना की सूचना थाना कन्नौद पुलिस को दी । सूचना प्राप्त होते ही सउनि गणेश विश्नोई ने *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* अभियान के तहत लगे सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से जांच शुरू की । पूछताछ और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुम हुआ बैग खोज निकाला एवं उसमें रखे नकदी,जेवर और कपड़े तीर्थ यात्री को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया । फरियादी को अपना सामान सुरक्षित वापस मिलने पर कन्नौद पुलिस का आभार व्यक्त किया एवं उनकी तत्परता की सराहना की ।


         

दिनांक: 26.02.2025*

*Dial 100 की तत्काल प्रभावी कार्यवाही*


*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा Dial 100 को घटना की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिस पर से Dial 100 द्वारा निरन्तर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 


इसी क्रम में थाना उदयनगर क्षेत्र अंतर्गत डायल 100 पर दोपहर के समय सूचना प्राप्त हुई कि रामपुरा के पास बाईक फिसलने  से 03 लोग घायल हो गये है । सूचना पर थाना  उदयनगर  क्षेत्र की  एफआरवी 16 को रवाना किया गया । एफआरवी में तैनात पुलिस स्टाफ सैनिक 140 धनसिंह देवडा एवं पायलेट संदिप पटेल ने मौके पर तत्काल पहुंचकर घायल  लोगो  को उदयनगर हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार कराया गया ।


थाना कन्नौद क्षेत्र अंतर्गत डायल 100 पर दोपहर के समय 12:06 पर सूचना मिली कि बावडीखेडा  के पास  पिकअप वाहन  पलटने से 10 से 15 लोग घायल हो गये है । सूचना पर थाना काटाफोड क्षेत्र की एफआरवी 03 को रवाना किया गया । एफआरवी में तैनात पुलिस स्टाफ आर 529 दिलीप बेडवाल ,आर 446 भरत चरपोटा एवं पायलेट विरेन्द्र काकोडिया ने मौके पर तत्काल पहुंचकर घायल लोगो  को कन्नौद हॉस्पिटल पहुंचाकर उपचार कराया गया ।


       *देवास पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिये Dial 100 पर तत्काल सम्पर्क करें* ।


 दिनांक: 26.02.2025*

“पुलिस चौपाल”के माध्‍यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता


            आज जागरूकता 26.02.2025 को जिले के विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कुल 07 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 300 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया।


               पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्‍त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्‍थापित करें, उनकी समस्‍याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। 


           इसी क्रम में आज दिनांक 26.02.2025 को 07 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 300 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्‍वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।


              पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्‍वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।


           *उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.02.2025 तक कुल 1182 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 36,312 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।

Post a Comment

0 Comments