पंडित रघुनंदन समाधियां प्रधान संपादक मां भगवती टाइम्स
दिनांक - 01.02.2025*
*आपराधिक इतिहास रखने वाले 07 अनावेदकगण को देवास पुलिस ने करवाया ₹4,00,000/- रुपये की राशि से बाउण्ड ओवर*
*आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जारी “ऑपरेशन पवित्र” के तहत की गई प्रभावी कार्यवाही,दोबारा अपराध करने पर जमा करना होगी बाउण्ड राशि या जाना होगा जेल*।
पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ज़िले में 360-पुलिसिंग के अंतर्गत "ऑपरेशन पवित्र" की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आसामाजिक तत्वों एवं आदतन अपराधियों को शांति कायम रखने हेतु अधिक से अधिक राशि से बीएनएसएस के प्रावधानों के तहत बाउंड ओवर किया जा रहा है एवं बाउंड ओवर अवधि में पुनःशांति भंग करने पर धारा 141 बीएनएसएस के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाशों से बाउण्ड राशि भरवाई जा रही है अथवा राशि ना भरने पर उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।
इसी तारतम्य मे थाना विजयागंज मण्डी द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.अजय पिता ईश्वर निवासी ग्राम दतोत्तर 02.श्रवण सिंह पिता मेहरबान सिंह निवासी ग्राम अकालीया को 06 माह की अवधि के लिये 25,000-25,000 रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना कन्नौद द्वारा आपराधिक इतिहास रखने वाले अनावेदकगण 01.हारुन खां पिता रसीद खां निवासी खडलीपुरा 02.तोफिक पिता साबीर खां निवासी इन्दौर हाल मुकाम कन्नौद 03.इरफान पिता अब्दुल मेवाती निवासी ग्राम रायपुरा थाना कन्नौद 04.रामनिवास पिता रामप्रसाद निवासी ग्राम बहिरावद थाना कन्नौद 05.महेन्द्र पिता अशोक राव निवासी रानीबाग खातेगांव को 01 वर्ष की अवधि के लिये 3,50,000/- रुपये की राशि से फाइनल बाउण्ड ओवर करवाया गया ।
थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के द्वारा बताया गया कि अनावेदकगणों द्वारा आए दिन आमजन के साथ मारपीट कर लड़ाई-झगड़ा कर अशांति फैलाई जा रही थी जिसके चलते इनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर बीएनएसएस प्रावधानों के तहत फाइनल बाउण्ड ओवर आदेश कार्यपालक मजिस्ट्रेट न्यायालय से प्राप्त किए गए हैं ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि "ऑपरेशन पवित्र" का उद्देश्य जिले में जन सामान्य को आदतन अपराधियों से भय मुक्त रखना है । इसके तहत आपराधिक इतिहास वाले ऐसे बदमाशों को चिन्हित कर शांति क़ायम रखने हेतु बाउण्ड भरवाया जा रहा है जिनके चलते आम जन में भय बना रहता है और जिनके विरुद्ध जनता शिकायत करने से भी परहेज़ करती है । उक्त बदमाशों को चिन्हित कर फाइनल बाउण्ड ओवर करवाते हुवे सीधे राह चलने की सख़्त हिदायत दी जाती है एवं बाउण्ड की शर्तों का उल्लंघन करने पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे उनसे बाउण्ड की बड़ी धनराशि वसूली जाती है या उन्हें जेल भेजा दिया जाता है ।
*पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन पवित्र” के चलते जहां एक तरफ़ आदतन अपराधियों द्वारा घटित अपराधों की संख्या लगातार घटेगी वहीं दूसरी तरफ़ ज़िले में कुल अपराधों में भी कमी आयेगी और ज़िले में शांति व्यवस्था स्थापित होकर आम जनता को आदतन बदमाशों के भय से मुक्ति मिलेगी* ।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से प्रारंभ "ऑपरेशन पवित्र" के तहत आज दिनांक तक कुल 1,351 अनावेदकों के विरुद्ध बीएनएसएस प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर कुल ₹ 10,53,85,000/- की राशि से फायनल बाउण्ड ओवर किया गया है* ।
दिनांक 01.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना हरणगांव पुलिस के द्वारा मारपीट संबंधी मामले में 07 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी सलामउद्दीन पिता बसीर खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम रतनपुर थाना हरणगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालत” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना हरणगांव के द्वारा संबंधी प्रकरण में प्रकरण क्रमांक 556/2018 धारा 26(क),63 वन अधिनियम के उक्त प्रकरण का आरोपी लगभग 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी हरणगांव श्री शुभम परिहार के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 01.02.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार स्थाई वारंटी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय खातेगांव के समक्ष पेश किया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 212 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 42,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांकः- 02.01.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना खातेगांव पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 31.01.2025 को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक एवं थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के अटल चौक एवं बस स्टैंड खातेगांव में कुल 04 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर प्रवीण जाट,सुनील जाट,रितेश जैन एवं विजय सोलंकी को अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना खातेगांव क्षेत्र के अटल चौक एवं बस स्टैंड खातेगांव में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 461 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
दिनांकः- 01.02.2025*
*देवास पुलिस द्वारा जारी “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत थाना विजयागंज मण्डी पुलिस ने संवेदनशील व व्यस्ततम इलाक़ों में जन-अभिप्रेरण उपरांत लगवाए सीसीटीव्ही कैमरा*।
*कैमरा लगवा कर क़ानून-व्यवस्था प्रवर्तन एवं क्राइम प्रिवेंशन में पुलिस के सहभागी बने सजग जन-प्रहरियों को पुलिस ने किया सम्मानित*
माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव की मंशानुरूप एवं पुलिस महानिदेशक महोदय श्री कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय उज्जैन ज़ोन श्री उमेश जोगा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय उज्जैन रेंज श्री नवनीत भसीन द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु सभी जिला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में जिला देवास में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा *“ऑपरेशन त्रिनेत्रम”* प्रारंभ किया गया है,जिसके अंतर्गत जिला पुलिस द्वारा लगातार जिलेवासियों को स्वेच्छापूर्वक अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है । पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी एवं एसडीओपी गली-मोहल्ला-गाँव-क़स्बे में लगातार भ्रमण कर आम जनता,व्यापारी वर्ग,स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण तथा नगरीय निकायों को सीसीटीव्ही कैमरा की महत्ता के बारे में समझाइश देकर ज्यादा से ज्यादा कैमरा स्थापित करने हेतु अभिप्रेरित कर रहे हैं।
इसी अनुक्रम में दिनांक 31.01.2025 को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा एवं थाना प्रभारी विजयागंज मण्डी श्रीमती अनिता सिंह के उल्लेखनीय अभिप्रेरण पर थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तौतर,ग्राम सुनवानी एवं ग्राम खजुरिया परमार के मुख्य मार्ग पर कुल 11 नवीन सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित किए गए है । सीसीटीव्ही कैमरे लगवा कर पुलिस कार्यप्रणाली में अहम सारथी बनने पर श्री पिन्टु मालवीय,संजय शर्मा,सुनील शर्मा,हरदेव सिंह कुमावत को उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) श्री संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
पुलिस कप्तान ने बताया कि “सीसीटीव्ही कैमरा” जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं,वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं। इसी के साथ सीसीटीव्ही फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है । थाना क्षेत्र के ग्राम दत्तौतर,ग्राम सुनवानी एवं ग्राम खजुरिया परमार में क्षेत्रवासियों के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाने का यह प्रयास जिले के नागरिकों को “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” के तहत और अधिक कैमरा लगाने हेतु प्रेरित करेगा ।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” की ख़ास बात यह है कि जिला पुलिस के अभिप्रेरण उपरांत स्वयं जिलेवासियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीव्ही कैमरा लगवाने हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान किया जा रहा है । सीसीटीव्ही कैमरा का स्थान स्थानीय पुलिस द्वारा किए गए “सुरक्षा-ऑडिट” के आधार पर निर्धारित किया जा रहा है,उक्त सुरक्षा ऑडिट में महिलाओं/बच्चियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की जगहों,चोरी नक़बज़नी के संवेदनशील क्षेत्रों,व्यस्ततम इलाक़ों जैसे बस स्टैंड/सराफ़ा बाज़ार आदि को वैज्ञानिक ढंग से चिह्नित किया गया है । साथ ही उक्त समस्त सीसीटीव्ही कैमरा को एक नेटवर्क में जोड़ते हुवे उसका लाइव फीड भी स्थानीय थाना पर दिया जा रहा है जहां से पुलिसकर्मीयों के द्वारा सतत निगाह गाँव/क़स्बों में रखी जा रही है । इस अभियान को अपने शुरुआती दिनों में ही स्थानीय जनता का बेहद सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक देवास के नेतृत्व में जिला देवास में 1 नबम्बर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा जिला की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक जिला में कुल 472 सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु देवास पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा*।
*पुलिस विभाग से सेवानिवृत्तत हुए सहायक उपनिरीक्षक एवं प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक द्वारा दी ससम्मान भावभीनी विदाई*
*दिनांक 31 जनवरी 2025 को देवास जिले से सहायक उपनिरीक्षक श्री नारायण सिंह चौधरी एवं प्रधान आरक्षक श्री दशरथ सिंह बघेल के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त होने पर आज आयोजित विदाई समारोह में देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद सहित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभाग से विदा हुये दोनों पुलिस अधिकारियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई* ।
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुये सहायक उपनिरीक्षक श्री नारायण सिंह चौधरी दिनांक 28 सितम्बर 1982 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर पुलिस लाईन,उदयनगर, खातेगांव,औद्योगिक क्षेत्र एवं वर्तमान में पुलिस नियंत्रण कक्ष देवास में तैनात थे एवं प्रधान आरक्षक श्री दशरथ सिंह बघेल दिनांक 29 अगस्त 1991 को पुलिस विभाग में भर्ती होकर जिला देवास के थाना बागली,भौंरासा,खातेगांव,हाटपीपल्या,पीपलरवां आदि थानो पर तैनात रहकर वर्तमान में थाना सोनकच्छ देवास में तैनात थे ।
दिनांक 31 जनवरी 2025 को दोनों अधिकारियों के सेवानिवृत्ति होने पर आज देवास पुलिस कंट्रोल रूम सभागृह में आयोजित विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह ठाकुर एवं कार्यालयीन स्टॉफ द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया एवं पुलिस विभाग में उनके सराहनीय सेवाकाल के लिये पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा उन्हें शॉल,श्रीफल प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान सेवानिवृत्त हुये दोनों अधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी सेवाकाल के अनुभव कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ साझा किये गये । अंत में पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा दोनों अधिकारियों के पुलिस विभाग में सेवाकाल की सराहना करते हुये उनके जीवन के अगले पड़ाव के लिये शुभकामनाएं देते हुये उन्हें विभाग से ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई ।
दिनांक: 01.02.2025*
*साइबर फ्रॉड और 'डिजिटल अरेस्ट' जैसे मामलों में देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सायबर जागरूकता अभियान का दिखा असर*
*आवेदक की जागरुकता एवं पुलिस की सक्रियता से डिजिटल अरेस्ट संबंधी फ्रॉड होने से बचा*।
*संक्षिप्त विवरणः*- पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा नागरिकों को सायबर फ्रॉड से बचाने एवं फ्रॉड राशि फरियादी को पुनः वापस करवाने हुतु “ऑपरेशन सायबर” चलाया जा रहा है । जिस हेतु गृह मंत्रालय द्वारा सायबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 एवं सायबर सेल देवास द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 7587611376 जारी किया गया है । जिस पर आवेदक फ्रॉड होने या धमकी भरे कॉल आने की स्थिती में तत्काल सहायता प्राप्त कर सकता है जिससे की आम नागरिको को फ्रॉड होने से बचाया जा सके ।
इसी क्रम में थाना बागली में आवेदिका छाया के मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया और बोला कि मै क्राईम ब्रांच से बात कर रहा हुँ । आपके द्वारा गलत वीडियो देखी जाती है जिसके लिये आपको 10,000 रुपये का जुर्माना देना होगा । अगर पैसे नही दिये तो आपको क्राईम ब्रांच द्वारा अरेस्ट कर लिया जायेगा । आवेदिका को इस संदिग्ध गतिविधि पर शंका होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी।
उक्त घटना की सूचना Dial 100 से प्राप्त होने पर देवास पुलिस कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना की जानकारी थाना प्रभारी बागली एवं सायबर सेल देवास की टीम को दी । पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार सायबर सेल टीम एवं थाना प्रभारी बागली ने आवेदिका से संपर्क कर मामले की गंभीरता बताया एवं “डिजिटल अरेस्ट” जैसी किसी प्रक्रिया का कानून में प्रावधान नहीं है,समझाईश देकर किसी भी प्रकार की राशि न देने की सलाह दी गई । देवास पुलिस की सतर्कता और समय पर दी गई समझाईश से आवेदक को सायबर फ्रॉड का शिकार होने से बचाया जा सका ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को सायबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन सायबर" के तहत ज़िला पुलिस सायबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 75 अनावेदकगणों से सम्पर्क कर उनके साथ कुल 62,34,325/- रूपये की राशि का फ्रॉड होने से बचाया गया है* ।
*देवास पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, मैसेज या डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में कॉल आने पर तत्काल सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 या 7587611376 पर सम्पर्क करे एवं सतर्क रहें* ।
दिनांक 01.02.2025*
“*ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही* ।
*थाना कन्नौद द्वारा 07 माह मे नाबालिग बालिका को 5,000 कि.मी. दूर सतारा महाराष्ट्र से सकुशल ढूंढकर परिजनो के चेहरों पर लौटाई मुस्कान* ।
*“ऑपरेशन मुस्कान”* के तहत देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिग बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम में थाना बागली के अपराध क्रमांक 485/2024 धारा 137(2) BNS की नाबालिग बालिका विगत 07 माह से लापता थी । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन मे थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिग बालिका को सतारा महाराष्ट्र में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिग बालिका को दिनांक 01.02.2025 को सतारा महाराष्ट्र से सकुशल ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
प्रकरण मे नाबालिग बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर परिजनों से दूर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
*पुलिस कप्तान देवास श्री पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2025 में देवास पुलिस द्वारा कुल 24 अपहृत नाबालिग बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर कुल 17 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।
दिनांक 01.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा गबन के मामले में 02 माह से फरार ₹ 2000/- रुपये का इनामी आरोपी विनोद कुशवाह पिता नाथुराम उम्र 40 साल निवासी हरिओम नगर देवास को गिरफतार किया* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना सिविल लाईन के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 680/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के उक्त प्रकरण का इनामी आरोपी लगभग 02 माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 31.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार इनामी आरोपी को राधाखेड़ा राजस्थान में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 213 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 44,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 01.02.2025*
*“ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही*
*थाना सिविल लाईन पुलिस के द्वारा गबन के मामले में 07 वर्षों से फरार ₹ 3,000/- रुपये का इनामी आरोपी अर्जुन पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत निवासी चौकी हिदायतपुरा जिला शाजापुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल* ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे *“ऑपरेशन हवालत”* की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
इसी अनुक्रम में थाना सिविल लाईन के द्वारा संबंधी प्रकरण में अपराध क्रमांक 122/2018 धारा 406,409 भादवि के उक्त प्रकरण का इनामी आरोपी लगभग 07 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में *“ऑपरेशन हवालत”* के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयत्नशील थी ।
दिनांक 29.01.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली फरार इनामी आरोपी को जिला शाजापुर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया ।
*उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 214 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 47,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* ।
दिनांक 01.02.2025*
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के मात्र 23 घंटे के भीतर संपूर्ण फ्रॉड राशि 24,980 /- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 30 जनवरी 2025 को आवेदक मंगल वर्मा निवासी कोतवाली ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 24,980 /- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना कोतवाली पर पदस्थ साइबर मित्र आर 426 मनीष देथलिया व आर 140 नेहा ठाकुर द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
कोतवाली थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 24,980/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹16,22,807/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 24,29,390/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 664 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 161 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 24% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक अजय गुर्जर 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.ज्योति कुमावत 6.निशा पाटोरिया 7.आर राहुल बड़ोले
दिनांक 01.02.2025*
*अब लौट रही साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन सायबर” के तहत एक और सफलता*
*फ्रॉड होने के मात्र 15 घंटे के भीतर संपूर्ण फ्रॉड राशि 10,000 /- रुपये होल्ड करवाए गए*।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा 360-पुलिसिंग के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को सायबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन सायबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय सायबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “सायबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें सायबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है एवं ज़िला स्तरीय साइबर तंत्र गठित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को सायबर फ्रॉड से बचने के उपाय और सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है ।
इसी अनुक्रम में 30 जनवरी 2025 को आवेदक अरुण पाटीदार निवासी हाटपीपल्या ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए 10,000 /- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना हाटपीपल्या पर पदस्थ साइबर मित्र आर 84 नीलेश एवं आर 962 यशवंत द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला सायबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई* ।
हाटपीपल्या थाना सायबर मित्र और ज़िला स्तरीय सायबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई संपूर्ण राशि 10,000/- रुपये को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनःलौटाया जाएगा ।
देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ सायबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है ।
पुलिस कप्तान के अनुसार “ऑपरेशन साइबर” की ख़ास बात यह है कि अब साइबर फ्रॉड होने पर आवेदक को दर-दर भटकने के ज़रूरत नहीं रही । जैसे ही फ्रॉड होता है,आवेदक को मात्र डायल 100 या 1930 पर कॉल करना होता है । कॉल प्राप्त होते ही थानों पर पदस्थ साइबर मित्र और ज़िला साइबर सेल ऐक्टिव हो जा ते हैं और आवेदक से संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं । इस प्रकार साइबर फ्रॉड पीड़ितों को घर बैठे एक कॉल पर देवास ज़िला पुलिस राहत प्रदान कर रही है जिसका बेहद सकारात्मक फीडबैक जनता से प्राप्त हो रहा है । ज़िले में सायबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है ।
*उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी "ऑपरेशन साइबर" के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल ₹16,22,807/- रुपये की ठगी गई राशि वापस करवाई है एवं विभिन्न शिकायतों में ₹ 24,45,390/- रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर आवेदकों को लौटाया जाएगा* ।
*पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन सायबर” के तहत अब तक कुल 664 सायबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं,जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 163 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 24% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है* ।
*विशेष भूमिका*:- 1.निरीक्षक अभिनव शुक्ला 2.प्रआर सचिन चौहान 3.मप्रआर गीतिका कानुनगो 4.मआर आरती सिंह 5.ज्योति कुमावत 6.निशा पाटोरिया 7.आर राहुल बड़ोले
दिनांक 01/02/2025*
*पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में ‘‘सेफ क्लिक’’ अभियान का किया शुभारंभ*
*साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस का *‘‘सेफ क्लिक’’**अभियान के तहत जिले भर में किया गया कार्यक्रम आयोजित*
*1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलाया जाएगा विशेष साइबर जागरूकता अभियान*
सामुदायिक जनसंवाद,जागरूकता रैली,चित्रकला प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित
01.02.2025 साइबर अपराधों की रोकथाम व आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) *‘‘सेफ क्लिक’’* अभियान आयोजित किया जा रहा है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में जागरूकता अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग जिला देवास मे महिलाओं को संबोधित कर साइबर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया एवं अभियान हेतु बनाए गए विशेष पैम्पलेट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में सायबर सेल देवास से प्रआर 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं बैंक सखी सहित 400 की संख्या में महिलाएँ एवं पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा।
इसी क्रम मे जिले के थाना बैंक नोट प्रेस अंतर्गत श्री उप निरीक्षक राहुल परमार,सउनि मांगीलाल भगोरा एवं बैंक नोट प्रेस स्टाफ के द्वारा माउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल आवास नगर में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 120 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना विजयागंज मण्डी अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती अनिता भिलाला एवं विजयागंज मण्डी स्टाफ के द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना बरोठा अंतर्गत निरीक्षक श्री प्रदीप राय एवं बरोठा स्टाफ के द्वारा शासकीय हाय सेकेण्डरी स्कूल राघौगढ साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना भौंरासा अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती प्रीति कटारा एवं उनि नरेन्द्र सिंह,प्रआर राजेन्द्र शर्मा एवं भौंरासा स्टाफ के द्वारा ग्राम सवरसी एवं ग्राम कुलाला साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 आमजन मौजूद रहे।
थाना पीपलरवां अंतर्गत उप निरीक्षक श्री कपिल नरवले,सउनि हरिशंकर गोदार एवं पीपलरवां स्टाफ के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरदु साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 80 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना बागली अंतर्गत अअपु बागली सुश्री सृष्टि भार्गव,निरीक्षक श्रीमती मनीषा दांगी एवं बागली स्टाफ के द्वारा सी.एम.राईज विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना हाटपीपल्या अंतर्गत निरीक्षक श्री अभिनव शुक्ला एवं हाटपीपल्या स्टाफ के द्वारा कन्या माध्यमिक विद्यालय हाटपीपल्या में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 200 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना उदयनगर अंतर्गत निरीक्षक श्री के.एस.परस्ते एवं उदयनगर स्टाफ के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डुतालाब में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 150 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना सतवास अंतर्गत निरीक्षक श्री भगवानदास बीरा एवं सतवास स्टाफ के द्वारा ग्राम बाईजगवाड़ा मे साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 60 ग्रामवासी मौजूद रहे।
थाना नेमावर अंतर्गत निरीक्षक श्रीमती दर्शना मुजाल्दे एवं नेमावर स्टाफ के द्वारा उन्नति पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना हरणगांव अंतर्गत उप निरीक्षक श्री शुभम परिहार एवं हरणगांव स्टाफ के द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 70 छात्र-छात्राएँ एवं शिक्षक मौजूद रहे।
थाना खातेगांव अंतर्गत निरीक्षक श्री विक्रांत झांझोट एवं खातेगांव स्टाफ के द्वारा बस स्टैंड में साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे लगभग 100 आमजन मौजूद रहे।
दिनांक 01.02.2025 से प्रारम्भ कर 11.02.2025 तक (सायबर सुरक्षा जागरूकता) *‘‘सेफ क्लिक’’* अभियान में देवास जिले मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम सामुदायिक स्तर पर स्कूल एवं कॉलेज तथा सार्वजनिक स्थानों पर जनसंवाद के माध्यम से नगर/ग्राम रक्षा समितियों व सामुदायिक सहभागिता से व्यापक स्तर पर जिला व थानास्तर तक सामुदायिक पुलिसिंग के सहयोग से आयोजित होंगे। डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी इस अभियान की व्यापकता प्रदान की जाएगी। उक्त अवधि में इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा सायबर संबंधी अपराधों से सुरक्षा हेतु स्कूल,कॉलेज एवं जन सामान्य के साथ जनसंवाद तथा नगर रक्षा समिति,एनजीओ,बैंक,खेल विभाग,जिला पंचायत,व्यापारी संगठन तथा स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं की सहभागिता के माध्यम से जागरूकता कार्यकम किये जायेंगे। इस दौरान पोस्टर,पेम्पलेट वितरण,वीडियो क्लिपिंग,सायबर मेला के माध्यम से अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जावेगा ।
दिनांक: 01.02.2025*
*“पुलिस चौपाल”के माध्यम से देवास पुलिस द्वारा प्रतिदिन जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं अपराधों से बचाव हेतु की जा रही जागरूकता*
*आज दिनांक 01.02.2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 12 “पुलिस चौपाल” आयोजित कर 590 लोगों से प्रभावी जनसंवाद स्थापित किया गया*।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा समस्त थानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में जाकर जनता से प्रभावी संवाद स्थापित करें, उनकी समस्याओं को जानें,और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, साइबर अपराध और महिला संबंधी अपराध जैसे गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना क्षेत्र में प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.02.2025 को 12 थानों द्वारा गांवों में “पुलिस चौपाल” का आयोजन किया गया जिसमें कुल 590 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करायी। “पुलिस चौपाल” के दौरान जनता ने अपनी स्थानीय समस्याओं के बारे में पुलिस को जानकारी दी। साथ ही,जनता ने पुलिस से अपनी अपेक्षाओं पर चर्चा की और पुलिस अधिकारियों ने अपराधों से स्वंय की सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जिलेवासियों द्वारा “पुलिस चौपाल” पहल को अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण से देखा जा रहा है। गली-मोहल्लों और गांवों में पुलिस टीम की उपस्थिति से जनता प्रसन्न है। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है,और पुलिसिंग कार्य प्रणाली भी दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि आगामी दिनों में पुलिस और जनता के बीच समन्वय एवं सहभागिता को सुदृढ़ करने हेतु “पुलिस चौपाल” का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।
*उल्लेखनीय है कि 1 नवम्बर 2024 से आरंभ इस “पुलिस चौपाल” कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01.02.2025 तक कुल 945 “पुलिस चौपाल”आयोजित कर 26,617 जिलेवासियों के साथ संवाद स्थापित किया गया है*।
0 Comments